Sarathi Parivahan Sewa Slot Booking, Login & Registration | सारथी परिवहन स्लॉट बुकिंग

सारथी परिवहन स्लॉट बुकिंग |  login & registration | check Sarathi Parivaha application status | Sarathi parivahan Sewa

आज के डिजिटल युग में ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो रही है। इसी कर्म में केंद्र और राज्य की सरकारें भी अपनी सेवाएं ऑनलाइन कर रही है। लॉकडाउन के दौरान लोगों की सरकार द्वारा चलाई जा रही इस डिजिटिलीकरण की निति से काफी लाभ हुआ। दुनिया के सभी देशों में सड़क पर बाइक, कार, ट्रक जैसे लाइट और हैवी व्हीकल चलाने के लिए Driving License (DL) होना जरुरी है। भारत देश में केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से ले कर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने जैसी परिवहन से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए सारथी परिवहन नाम से ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in लांच किया है। इस पोर्टल पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने, स्लॉट बुक करने डुप्लीकेट या लाइसेंस रिन्यू  करवाने जैसे कई कार्य किये जा सकते है।

Sarathi Parivahan Sewa Portal

सारथी परिवहन पोर्टल का उद्देश्य लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में सुविधा प्रदान करना और परिवहन संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करना है। 2020 में सरकार ने इन नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए अपने परिवहन से जुड़े जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ा दी है। इस पोर्टल पर लाइसेंस बनवाने के अतरिक्त व्हीकल रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन चालान भरने जैसी कई सेवाओं को जोड़ा गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वेबसाइट www.sarathi.parivahan.gov.in की शुरुआत की है।

सारथी परिवहन पोर्टल

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पहले आरटीओ ऑफिस, तहसील और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे पर अब सारथी परिवहन की वेबसाइट के जरिये ये सभी कार्य आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से कर सकते है। DL Online Apply, Slot Booking Duplicate DL और DL Renewal जैसे काम अब ऑनलाइन किये जा सकते है। इसके इलावा आप अपनी DL Application Track भी कर सकते है।

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी और बहरत के किसी भी राज्य से लग अपना ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है। 18 साल और इससे अधिक उम्र के लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है। इसके लिए पहले एक Learning License बनाया जाता है जिसके कुछ दिनों बाद ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है जिसमें पास होने के बाद ही permanant dl बनाया जाता है।

Name of The Portal Sarathi Parivahan Sewa Portal
Run By Government of India
MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Benefit Online Services of DL and Vehicle registration related work
Objective of the Portal Digitization of the services
Official Website https://parivahan.gov.in/

Click Here for Gramin Seva Kendra

Sarathi Parivahan Sewa Portal Services

  • Learning Driving License Online Apply
  • Online Apply Permanent Driving License
  • Renewal of Driving License
  • Apply Duplicate Driving License
  • Driving Test Slot Booking
  • DL Application Status Check
  • DL Address Change Application
  • Learning License Test Tutorial
  • International Driving Permit
  • Registration of Vehicle (RC)
  • Vehicle Ownership Transfer
  • Registration Cancellation Application
  • Apply Duplicate RC

Click here for CSC Digital Kendra

Eligibility & Required Documents for DL

  • ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पहचान पात्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पैन कार्ड, वोटर आईडीई कार्ड कुछ अहम दस्तावेज है जो एड्रेस प्रूफ और पहचान के लिए चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं की मार्कशीट आयु प्रमाण के लिए जरुरी है।
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।

Learning Driving License Online Apply

  • पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनाया जाता है Learning DL अप्लाई करने के लिए निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करे।
  • लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहल सड़क परिवहन और राजमार्ग सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • पोर्टल के होम पेज पर आपको थोड़ा निचे जाने पर Drivers / Learners License के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने sarathi.parivahan.gov.in का होम पेज खुल जायेगा। अब आपको Select Your State के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सारथी सर्विस लिस्ट आएगी। इस लिस्ट में से आपको Apply for Learner License के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर Application Detail, LL Slot Booking, Fee Payment के ऑप्शन दिखेंगे। अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर New License नाम से एक ऑप्शन आएगा जिसमें 3 अन्य ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और न्यू लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते है तो आपको Applicant Does Not Hold Driving License / Learner License ऑप्शन पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना है।
  • Learner License Application Form अब आपकी स्क्रीन पर होगा। आपको अब Name, Address , RTO Office Name, Mobile Number, Date of Birth, Blood Group, Email id की जानकारी भरनी है। अंत में आपको अपना Vehicle Type सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा। इसके बाद फीस पाय करनी है जो आप दिए हुए किसी भी एक ऑप्शन से ऑनलाइन कर सकते है।
  • लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन रिसीप्ट प्रिंट या डाउनलोड कर ले।

Learning License Test Slot Booking

  • लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने की प्रक्रिया में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद टेस्ट के लिए स्लॉट बूक कर सकते है। इसके इलावा LL Test Slot Booking करने के लिए आप निचे बताये स्टेप्स फॉलो करे।
  • सबसे पहले सारथि परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और होम पेज पर दिख रहे स्टेट ऑप्शन में अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करे।
  • अब आपको Appointment टैब पर जा कर Slot Booking LL Test के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने अब लर्निंग लाइसेंस टेस्ट अपॉइंटमेंट पेज आएगा जहां आपको Slot Booking Application Form को भरना होगा।

  • फॉर्म में आपको आवेदक की जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर की जानकारी देनी होगी। इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपकी ईमेल आईडीई या मोबाइल नंबर पर आये कोड को भर कर पेज सबमिट कर देना है।
  • अब आपके सामने एक पेज आएगा जिस पर कैलेंडर होगा जिसमें आपको स्लॉट बुकिंग करने के लिए उपलब्ध तारीख दिखेंगी। जिस तारीख पर हरा रंग हो वो स्लॉट बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। आप अपनी सुविध के अनुसार अपनी तिथि का चयन कर सकते है।

Permanent DL Apply Online

  • जिन लोगों का लर्निंग लाइसेंस बन चूका है और अब पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है वे निचे बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करे।
  • Permanent DL Apply करने के लिए सबसे पहले सारथी परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और पोर्टल के होम पेज पर अपने स्टेट के नाम का चुनाव करे।
  • आपके सामने अब Sarathi Services का पेज आएगा जहां आपको Apply for Driving License के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक लिस्ट आपकी  आएगी जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के सभी स्टेप्स होंगे। इस लिस्ट में आपको Continue पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Application for Driving License का पेज आ जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अब Holding Learner’s License पर क्लिक करके अपना Learner’s License Number और Date of Birth की जानकारी भरनी है और अंत में OK पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर अब Sarathi Driving License Form आएगा जहां आपको नाम, एड्रेस, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप की जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फीस भरनी है जिसके  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे कई ऑनलाइन विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन करके अपनी फीस जमा कर सकते है।
  • फीस सबमिट करने के बाद DL Application Slip आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और  प्रिंट भी कर सकते है। अगर आप Form A डाउनलोड करना चाहते है तो इसका विकल्प भी इस पेज पर मिल जायेगा।
DL Application Status Check
  • अगर आपने Learning या Permanent DL बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है तो फिर आप अपनी DL Application Status Check कर सकते है। इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करे।
  • डीएल एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक करने के लिए सबसे पहले सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट के सारथी सर्विसेज की पेज पर जाये।
  • अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Application Status का पेज आ जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और बॉक्स में दिख रहे कॅप्टचा कोड को भर कर Submit के टैब पर क्लिक करना होगा।

Frequently Asked question in Sarathi Parivahan Sewa Portal

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Sarathi Parivahan Sewa पर Online Apply कैसे करे ?

इसके लिए आपको sarathi.parivahan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर Drivers / Learners License पर क्लिक कर मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।

Sarathi.parivahan.gov.in पोर्टल पर slot booking कैसे करे ?

यदि आप ने ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है तो आप slot booking वेबसाइट पर जाकर Appointment टैब में Slot Booking LL Test में जा कर Slot Booking Application Form का चयन करना होगा।

Sarathi Parivahan सेवा पर application status कैसे देखे ?

इसके लिए आपको official वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मांगी गयी जानकारी एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कॅप्टचा आदि प्रदान करनी होगी।

View Comments (0)

Related Post