सक्षम योजना हरियाणा, ऑनलाइन आवेदन | Saksham Yojana Haryana: Login, Online Apply & Check Status

सक्षम युवा योजना हरियाणा | Saksham yojana login | सक्षम योजना हरियाणा एप्लीकेशन स्टेटस | सक्षम योजना लोगिन | Saksham yojana check status

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2016 में बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम युवा योजना (Saksham yuva yojana haryana) शुरू की है। यह योजना राज्य में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच रोजगार के अवसरों को बढ़ाना और उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रखना है। हरियाणा प्रदेश में  जनसँख्या वृद्वि के साथ बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है ओर आज एक मुख्य समस्या बनती जा रही है। राज्य सरकारे इसकी भरपाई बेरोजगारी भत्ते के साथ करती हुई दिखाई दे रही है।

इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान की गयी है कैसे इस योजना में login करे, Saksham yojana status चेक कैसे करे और हेल्पलाइन डिटेल्स क्या है आदि। Job opportunity भी आप check कर सकते है पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़े और कमेंट कर के बताये।

सक्षम युवा योजना हरियाणा (Saksham yuva yojna haryana)

हरियाणा सक्षम युवा योजना हरियाणा के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक अवसर है। यह योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को अधिकतम 100 घंटे एक महीने तक काम दिया जाता है जिसके तहत उन्हें  9000 रुपये तक मासिक प्रदान किये जाते है । Saksham yuva yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। इस सरकारी योजना का लाभ 3 वर्ष तक लिया जा सकता है।

इस वर्ष इस योजना के जरिये 2500 बेरोजगार लोगो रोजगार देने का सरकार ने निर्णय लिया। 600 होमगार्ड की भर्ती भी इस योजना के जरिये की जाएगी। जिस से बेरोजगार लोगो को रोज़गार दे कर राजय में बेरोजगारी की समस्या को कुछ हद तक काम किया जा सकेगा। 

सक्षम योजना के उद्देश्य -objective of saksham yojna

इस योजना का उद्देश्य योग्य बेरोजगार युवा को भत्ता और मानदेय प्रदान करना है। सक्षम योजना पात्र शिक्षितों को भत्ता प्रदान करेगी ताकि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल को निखारने का मौका मिले। इस योजना के जरिये युवा सेक्टर का चयन कर ट्रैनिन के जरिये अपना कौशल विकसित कर सकते है। जिस से युवाओं को अपने कौशल को विकसित करके उन्हें आत्म निर्भर या सक्षम बनने में मदत मिलेगी।

Click here for आत्म निर्भर हरियाणा लोन योजना

Haryana Saksham Yojana Benefits

  • Saksham Yojna हरियाणा के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है।
  • सक्षम युवा योजना बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत, आवेदक एक कौशल चुन सकता है। उसके बाद, हरियाणा सरकार उस कौशल के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है।
  • योजना का लाभ मुआवजे की शुरुआत के बाद केवल तीन साल के लिए उपलब्ध रहेगा।
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए चार तरह की श्रेणीया बनायीं गयी है
  1. मैट्रिक उत्तीर्णता को 100 रुपये प्रति माह,
  2. 10 +2  उत्तीर्ण, या डिप्लोमा डिग्री छात्र को प्रति माह 900 रुपये मिलेंगे
  3. स्नातक प्रति माह 1500 रुपये
  4. और पोस्ट ग्रेजुएट्स को प्रति माह 3000 रुपये बेरोज़गारी भत्ते के तोर पर मिलेंगे ।
  • सक्षम योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं आवेदन करने के बाद और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान की  जाती है।
  • नौकरी प्रदान करने व् महीने में 100 घंटे काम करने पर बेरोजगारी भत्ते के साथ मासिक वेतन प्रदान किया जाता है। यदि कोई Graduate महीने में 100 घंटे काम करता है तो उसे 6000 + 1500 =7500 रुपये मिलेंगे

सक्षम योजना हरियाणा के मुख्य बिंदु

Key Points
Name of the Scheme Haryana Saksham Yojana
Start date Nov-16
Category State government
Official website https://www.hreyahs.gov.in/index.php
How to apply online

Saksham yojana Haryana पात्रता मापदंड

  • योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Saksham Yojna में आवेदक को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक को परीक्षा (10 ,12वी आदि )में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • केवल वे आवेदक जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच है, योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • saksham yuva Haryana में आवेदक परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए।
  • Saksham yojana haryana में आवेदन करने के लिए आवेदक ने ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री किसी विश्वविद्यालय ( हरियाणा ,दिल्ली या चंडीगढ़ ) से की हो या बारवीं के बाद ३ साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो।
  • आवेदक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर हो।
  • आवेदन ने कोई सरकारी नौकरी न की हो और न ही सरकारी नौकरी करता हो।
  • saksham yuva yojna में आवेदक सिर्फ एक आवेदन कर सकता है।

सक्षम युवा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • परीक्षा में उत्तीर्ण दस्तावेज
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की प्रति)।
  • पारिवारिक आय सर्टिफिकेट

Click here for Parivar Pehchan patra Status

Status of Saksham yojana Haryana

Status as on 17 September 2023
Application 10+2 Graduate Post Graduate
Received 288150 148290 71915
approved 228343 122089 60077
Assigned honorary work 185531 77159 25652
Currently working 315 1671 1533
Applicants Placed Permanently 2245 5091 3091

सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। – Saksham Yojana Online Application

  • Saksham Yojana Portal पर online apply करने के लिए haryana employment department  वेबसाइट ओपन करे। वेबसाइट का URL नीचे बताया गया है।
  • sakshan yojana आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने पर front पेज पर login button पर क्लिक करने पर saksham yuva पर क्लिक करे। एक नया पेज ओपन होगा जो नीचे दिए गए image जैसा होगा।

  • वहाँ यदि userID और password बना लिया है तो login करे नहीं तो signup /register पर क्लिक करे। अपनी qualification सेट करे और goto registration पर क्लिक करे।

  • मांगी गयी सारी जानकारी सक्षम योजना Portal पर एंटर करे साऱी जानकारी भरने पर फ़ोन पर एक OTP भेजा जायेगा। OTP enter कर submit पर क्लिक करे।
  • Submit करने पर username और password दिया जाएगा। Saksham Yuva Login पर  click करके लॉगिन करे।
  • Saksham yojana login करने पर आपकी एप्लीकेशन  Saksham Yuva Yojna के लिए स्वीकार हो गयी है।

Saksham Yojana Login-  सक्षम योजना लोगिन कैसे करे।

  • सबसे पहले ऑफिसियल Saksham Yojana website पर विजिट करे और login/sign in बटन पर saksham yuva पर क्लिक करे। नया पेज ओपन होने पर आपके सामने एक login फॉर्म आएगा।
  • यदि आप ने बताये गए तरीके से अपने आप को saksham yojana portal पर रजिस्टर कर लिया है तो अब आप लॉगिन कर सकते है नहीं तो पहले आपको अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
  • Saksham yojana login करने के लिए आपको रजिस्टर होने के बाद दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा।
  • इसके बाद अपनी क्वालिफिकेशन (qualification ) एंटर करे और दिया गया कॅप्टचा एंटर कर सक्षम योजना लोगिन का बटन प्रेस करे। फिर आपका Saksham yojana login हो जायेगा।

How to check haryana saksham applicant status

  • saksham yojana check status के लिए बताई गयी Saksham Yojana Website पर विजिट करे और टैब बटन पर एप्लिकेंट डिटेल्स (आवेदक जानकारी ) पर क्लिक करे। फिर अगला पेज ओपन होने पर कुछ जानकारियाँ एंटर करनी होगी।

  • ये जानकारियाँ शहर का नाम शिक्षा ( ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट आदि ) qualification और जेंडर भरना होगा। ये सब सूचना भर कर सर्च का बटन प्रेस करो।
  • फिर आपके सामने एंटर की गयी जानकारी अनुसार सक्षम युवा योजना पोर्टल पर उस शहर की आवेदक स्थिति आ जाएगी।
  • आवेदक स्थिति ( status) आपको हरे और लाल रंग में approved और pending for approval या applicant debarred के साथ दिखाई देगी।

सक्षम युवा योजना Job opportunity कैसे देखे।

  • यदि आप कोई नौकरी तलाश रहे है और आप saksham Yuva yojana पोर्टल पर जॉब भी सर्च कर सकते है। Job Search करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर Job opportunity पर क्लिक करना।
  • अगले पेज पर आपको Type of organization (Select the type of organization) पेज पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Government Job और private job .

  • जॉब आप सर्च करना चाहते हो उस पर क्लिक करे। फिर आपके सामने जॉब की लिस्ट जाएगी।
  • View पर क्लिक करने पर उस जॉब की सारि डिटेल्स आ जाएगी।

Saksham Yojna Mobile App

  • मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए रोजगार विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • होम पेज पर आपको गूगल प्ले का लिंक दिखाई देगा ,आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने सक्षम योजना के मोबाइल ऐप्प का लिंक आ जायेगा
    जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे mobile App डाउनलोड हो जाएगा।

contact us

  • यदि आप saksham yojna पोर्टल पर saksham yuva भत्ता सम्बन्धी कोई सहायता चाहते है तो आप पोर्टल पर contact us पर क्लिक कर अधिकारी के mail address और फ़ोन नंबर तलाश सकते है।
  • कांटेक्ट टैब पर क्लिक करने पर आपके सामने विभाग से जुड़े सभी सभी अधिकारी सदस्य की लिस्ट के साथ mail address और फ़ोन नंबर देख सकते है।

Office Address

Rozgar Bhawan, Plot no:- IP-6, Behind Police Station, Sector-14, Panchkula, Haryana.

आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और वेबसाइट पर युवाओ के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गए योजना स्किल इंडिया मिशन (Skill india Mission) जरूर पढ़े। ये योजना क्या है कैसे काम करती है और योजना का लाभ लेने के लिए सेंटर कैसे खोजे

Click here for more Sarkari Schemes in haryana

Frequently Asked Question in Saksham Yuva yojana Haryana

सक्षम युवा योजना हरियाणा क्या है।

saksham yuva में बेरोजगार युवाओ को अधिकतम 100 घंटे या एक महीने तक काम दिया जाता है जिसके तहत उन्हें  9000 रुपये मासिक (अधिकतम ) प्रदान किये जाते है। ये राशि बेरोजगारी भत्ते को जोड़ कर प्रदान की जाती है। राशि आपकी शैक्षिक योग्यता पर निर्भर करेगी।

Saksham Yojana में आवेदन के लिए कौन सी वेबसाइट पर विजिट करना होगा ?

इसके लिए आपको www.hreyahs.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा। रेजिट्रेशन के बाद आप इसमें योग्यता अनुसार सक्षम योजना login कर आवेदन कर सकते है।

Sakshum Yuva yojana Portal पर क्या जॉब भी उपलब्ध है?

जी हाँ ,इस पोर्टल पर आप जॉब भी सर्च कर सकते है इसके लिए जॉब opportunity में जाकर private या government job का चयन कर जॉब लिस्ट देख सकते है।

Saksham yojna portal पर किसी साहयता के लिए कहाँ संपर्क करे।

इसके लिए बताये गए portal address पर विजिट करे और Contact us पर क्लिक करे। अब आपके सामने सभी अधिकारियों की MAIL ID और फ़ोन नंबर लिस्ट आ जाएगी।

Saksham yojana में haryana saksham applicant status कैसे check करे।

Applicant status check करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर applicant details पर क्लिक करके और मांगी गयी जानकारी एंटर कर स्टेटस चेक कर सकते है इसके लिए आपको सक्षम योजना लोगिन करने के जरुरत नहीं है।

इस योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग आवेदन कैसे करे।

For Skill Training के लिए एक स्कीम “SAKSHAM YUVA-II” भी launched की गयी है। जिसके लिए आपको Concerned/nearest Employment Exchange से संपर्क करना होगा।

View Comments (8)

Related Post