RTPS Bihar Online Application, Application Status | बिहार आय जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

rtps bihar gov.in |rtps bihar online application | Application Status | download digital certificate | Mobile App

Right to public services(RTPS)ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा बिहार सरकार दवारा नागरिको के लिए शुरू कर दी गयी गई और जाति प्रमाण पत्र, income certificate, निवास प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। ये ऑनलाइन सर्विसेज कभी भी कही भी rtps.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस पोर्टल का इस्तेमाल कर online services of caste, residence, income certificate की सुविधाएं ले सकते है और कौन से डॉक्युमेंट आपको चाहिए होंगे, rtps bihar online application, application status कैसे चेक करे, rtps bihar app कैसे download करे और आपको आवेदन करने के लिए कौन कौन से चरणों से गुजरना होगा, अंत आखिर तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

RTPS Bihar online portal

बिहार सरकार ने इस पोर्टल का निर्माण प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें Income, Caste and Residence Certificate बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्र न लगाने पड़े और वे घर बैठे इस डिजिटल तकनीक का उपयोग कर अपने लैपटॉप और मोबाइल ऐप्प से इसके लिए आवेदन कर सके। ये सभी डॉक्यूमेंट की जरुरत छात्रों को सरकारी नौकरी में आवेदन करने, किसी स्कॉलरशिप में आवेदन करने या फिर किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए जरुरत पड़ती है। आवेदन और डाउनलोड करने की ऑनलाइन सुविधा मिलने से जहाँ छात्रों को सुविधा मिलेगी वही इसके रखरखाव में आसानी होगी।

ऑनलाइन सुविधाएं जो RTPS bihar online पोर्टल पर उपलब्ध है।

इस पोर्टल पर अभी निम्न सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। Right to public services पोर्टल पर जो लोक सेवाएं या प्रमाण पत्र आप प्राप्त कर सकते है वो है

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण  पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

caste certificate (जाति प्रमाण पत्र)

यह प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए या किसी अन्य सरकारी कार्य में आवयशक होता है। अनुसूचित जाती, पिछड़ा वर्ग, SC/ST  सर्टिफिकेट आदि इसके अंतर्गत आते है। अब ये पत्र आप ऑनलाइन RTPS बिहार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते है। इस सर्टिफिकेट को किसी सरकारी आवेदन के समय साथ में लगाना जरुरी होता है।

आय प्रमाण पत्र

यह सर्टिफिकेट भी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के समय आवेदन को जरुरी होता है।बिहार प्रदेश में इसे भी का सेवाओं की वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते है। इस सर्टिफिकेट पर परिवार की वार्षिक आय या खुद की वार्षिक आय लिखी होती है। इसमें सभी स्रोतों से हासिल की गयी आय का विवरण होता है।

Click Here for Bihar ration card List

निवास प्रमाण पत्र

यह प्रमाण पत्र आपके लिए प्रदेश के निवासी होने का एक सरकारी दस्तावेज है इस दस्तावेज के जरुरत आपको घर में पानी-बिजली के कनेक्शन, किसी सरकारी आवेदन में एड्रेस proof के लिए काम आता है। इस दस्तावेज को भी आप ऑनलाइन  RTPS bihar online portal पर जा कर बनवा सकते है।

आरटीपीएस पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

जाति प्रमाण पत्र के लिए

  • पहचान पत्र  – ,वोटर आईडी।  आधार कार्ड , पासपोर्ट ,पेन कार्ड
  • पते का सबूत – आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,  किराया पर्ची और rent agreement
  • राशन कार्ड

Click Here to Apply in Beorjgari bhatta Bihar

आय प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय विवरण

निवास प्रमाण पत्र के लिए

  • आधार कार्ड,
  • वोटर पहचान पत्र,
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड।

RTPS bihar online application

यदि आप कोई प्रमाण पत्र बनवा चाहते है तो आप भी ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट कर बनवा सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर rtps bihar application form भरना होगा।  rtps bihar online application भरने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते है।

  • सबसे आपको rtps.bihar.gov.in पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा जिसका होम पेज नीचे दिए गए पेज के जैसे होगा। और आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Online Bihar Bhawan (स्थानिक आयुक्त, बिहार, नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे ” पर क्लिक करना होगा।

  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और वहाँ पर आपको आधार कार्ड, नाम ,सर्टिफिकेट जो आपको बनवाना है और मोबाइल नंबर भर कर Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपसे आवेदन सम्बंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी ,जिसे भर कर आपको सब्मिट करना होगा। इस प्रकार आप rtps bihar online application भर सकते है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको एक Application ID नंबर दिया जायेगा इसे आप संभाल के रख ले। ये rtps bihar application status चेक करने के काम आएगा।

Click here for EPDS Bihar Ration Card List 

पोर्टल पर rtps bihar application status कैसे चेक करे

यदि आप ने पोर्टल पर किसी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है और आपके पास इसका आवेदन क्रमांक है और आप इसका status check करना चाहते है तो आप पोर्टल की साहयता से application status देख सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको rtps.bihar.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा और होम पेज पर application status पर क्लिक कर know your application status पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अगले पेज पर  rtps bihar application ID भरनी होगी और फिर स्टेटस बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने  rtps bihar application status आ जायेगा।
  • आप मोबाइल मैसेज के जरिये भी अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज टाइप करा होगा।
  • RTPS SEND TO 56060

Print Receipt

 पोर्टल के माध्यम से आप किये गए आवेदन की रिसिप्ट भी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको होम पेज पर “Print Receipt” लिंक पर क्लिक करना होगा। और next पेज पर अपना एप्लीकेशन ID भरना होगा।

जिसके बाद आपके सामने आपकी रिसिप्ट आ जाएगी आ इस रिसिप्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते है।

Click Here for Bihar Elabharthi

RTPS bihar download digitally signed certificate

इस पोर्टल पर डिजिटल सर्टिफिकेट download करने की सुविधा भी दी गयी है। यदि आप ने कोई certificate बनवाया है और आप digitally signed certificate करना चाहते है तो आपको होम पेज पर विजिट कर Download Digitally Certificates पर क्लिक करना होगा।

  • अगले पेज पर आपको Application ID और application date भरनी होगी और डाउनलोड now पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप digitally signed certificate प्रपात कर सकते है।

verify digitally certificate

आपको digitally certificate वेरीफाई करने की सुविधा भी ऑनलाइन साइट पर दी गयी है जिसका लिंक होम पर पर उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करने पर नए पेज पर आपको Application ID और Certificate No  भरना होगा।

इसके बाद show now पर क्लिक करने पर आपके सामने आपका digitally certificate verify हो जायेगा।

RTPS App

इसका मोबाइल ऐप्प एनरोइड प्ले स्टोर में जाकर RTPS बिहार लिख कर डाउनलोड कर सकते है।

Categories: बिहार

View Comments (0)

Related Post