Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan, Login & Mobile App – राजीव गाँधी करियर पोर्टल, राजस्थान

Rajiv Gandhi Career Portal registration | Login | download Mobile App | राजीव गांधी करियर पोर्टल

राजस्थान सरकार ने राज्य के छात्रों की सुविधा के लिए Rajiv gandhi career portal का निर्माण किया है। इस पोर्टल पर राज्य के माध्यमिक और उच्च स्तर के छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर से संबंधित जरुरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

इस पोर्टल से छात्रों को उनकी योग्यता और रूचि के अनुसार भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय लेने में मदद होगी। राजीव गाँधी करियर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.rajcareerportal.com है। छात्रों को यहां स्कालरशिप, नौकरी और विभिन्न परीक्षाओं के एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित जानकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस आर्टिकल में हम इस पोर्टल पर लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, उपलब्ध, मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे है।

Rajiv gandhi career portal 2021

राजस्थान की सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 6 फरवरी 2019 को इस पोर्टल का निर्माण संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यूनिसेफ के सहयोग से किया है। 9th से 12th की कक्षा के स्टूडेंट्स इस पोर्टल का प्रयोग कर सकते है। इस पोर्टल को राजीव गाँधी करियर पोर्टल राजस्थान  के नाम से भी जाना जाता है। छात्रों का सही दिशा में मार्गदर्शन करना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है।

वेबसाइट, यूट्यूब और मोबाइल एप्प के माध्यम से स्टूडेंट्स को जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। राजस्थान राजीव गाँधी करियर पोर्टल राजस्थान योजना के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर छात्र लाइव वीडियो चाट की सुविधा भी छात्रों को दी गयी है, जिसकी मदद से छात्र किसी एक्सपर्ट से करियर से संबंधित सवाल पूछ सकते है।

Rajiv gandhi career portal Rajasthan की official website पर छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और उसके बाद अपनी आईडीई को लॉगिन करके पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते है। लॉगिन करने के लिए छात्रों को शाला दर्पण आईडीई और स्टूडेंट यूनिक आईडीई की जरुरत पड़ेगी।

Key Points

Name Of The Portal Rajiv Gandhi Career portal Rajasthan
State Rajasthan
Beneficiary Student Of Rajasthan
Objective of the Scheme to provide career guidance to student
Official Website www.rajcareerportal.com
Launch Year 2021
Application Mode Online

राजस्थान राजीव गाँधी करियर योजना का उद्देश्य

अपने जीवन के शिक्षा काल में एक छात्र कड़ी मेहनत करता है पर एक गलत निर्णय उसकी कामयाबी में बाधा बन जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की मेहनत को सही दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस पोर्टल का निर्माण किया गया है।

इसके अतिरिक्त हमरे देश में हर साल बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके कई कारण होते है पर एक मुख्य कारण अपनी शिक्षा के समय अपनी उच्च शिक्षा और करियर से जुड़ी सही मार्गदर्शन ना होना भी है।

इस वेबसाइट का लक्ष्य उच्च शिक्षा के चयन के इलावा रोजगार और करियर संबंधित सही दिशा प्रदान करना भी है। इसके इलावा अक्सर ये देखा गया है की कुछ छात्रों के माता पीता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते और वे अपने बच्चे को सही मार्गदर्शन देने में समर्थ महसूस नहीं करते। स्टूडेंट्स को सही गाइडेंस देना ही इस योजना का मकसद है।

जैसे की हमने पहले भी बताया इस योजना के अंतर्गत छात्रों को वेबसाइट के साथ साथ मोबाइल एप्प और यूट्यूब लाइव वीडियो चैट की सुविधा भी दी जा रही है जिसकी सहायता से 9th से लेकर 12th क्लास के छात्र 200 से अधिक vocational study और 235 से ज्यादा professional carrer की जानकारी ले सकते है। 

इसके साथ साथ राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर 960 स्कॉलरशिप्स, 955 एंट्रेंस एग्जाम, 450 से अधिक रोजगार के क्षेत्र और देश के दस हजार कॉलेज की जानकारी उपलब्ध है।

स्टूडेंट यूनिक आईडीई और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

स्टूडेंट यूनिक आईडीई और पासवर्ड की मदद से राजस्थान के छात्र Rajiv gandhi career portal login कर सकते है। अगर आपके पास ये आईडीई नहीं है तो निचे बताई गयी प्रक्रिया को अपना कर अपनी आईडीई प्राप्त कर सकते है।

  • ज्यादातर आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूजर आईडीई और पासवर्ड की जरुरत होती है जो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलते है। पर इस पोर्टल पर लोइन करने का तर्क अलग है। आइये जानते है आप को अपना स्टूडेंट यूनिक आईडीई और पासवर्ड कैसे मिलेगा।
  • स्टूडेंट यूनिक आईडीई छात्र के स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर और शाला दर्पण आईडीई को मिला कर बनाते है।
  • मान लिजिये छात्र की शाला दर्पण आईडीई 224687 है और उसकी स्कूल रजिस्ट्रेशन आईडीई 345 है तो छात्र की स्टूडेंट यूनिक आईडीई 224687345 होगी।
  • हर छात्र के लिए शुरुआत में पासवर्ड एक ही है जो है 123456. एक बार अपनी आईडीई को लॉगिन करने के बाद आप अपना पासवर्ड बदल भी सकते है।
  • आर किसी स्टूडेंट के पास अपना स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर या शाला दर्पण आईडीई नहीं है तो वो छात्र  कक्षा के अध्यापक या स्कूल के प्रिंसिपल की मदद ले सकते है।

Rajiv gandhi career portal login 2021 – राजीव गांधी करियर पोर्टल लॉगिन

राजीव गाँधी करियर पोर्टल लॉगिन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की official website  पर जाना होगा। आप सीधे यहां क्लिक करके भी वेबसाइट का होमपेज खोल सकते है।

  • पोर्टल के होम पेज पर आपको लॉगिन नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके ठीक निचे लॉगिन फॉर्म होगा।
  • अब आप अपनी स्टूडेंट यूनिक आईडीई और पासवर्ड की जानकारी भर कर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। नोट: स्टूडेंट आईडीई और पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया ऊपर विस्तार में पढ़े।

  • आईडीई लॉगिन होने के बाद अब आपके सामने एक डैशबोर्ड आएगा जिसपर निचे लिखे विकल्प उपलब्ध होंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने ऑप्शन का चयन करे।
  • करियर संबंधी जानकारी
  • कॉलेज संबंधी जानकारी
  • प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी
  • छात्रवृति, फेलोशिप और प्रतियोगिता संबंधी जानकारी

Rajiv gandhi career portal app download

आज के दौर में ज्यादातर लोग मोबाइल पर इंटरनेट चलाते है। इसी कर्म में छात्र भी मोबाइल का प्रयोग ऑनलाइन स्टडी के लिए करने लगे है। जिस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पोर्टल की एप्प भी लांच की है। छात्र अपने मोबाइल पर Rajiv gandhi career app डाउनलोड और इनस्टॉल करके अपनी लॉगिन आईडीई से एप्प को ऑपरेट कर सकते है।

  • Raj career app को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके लिए सबसे पहले गूगल प्लाई स्टोर को ओपन करें।
  • अब आप सर्च बार में Rajiv gandhi career portal सर्च करें। इसके बाद लिस्ट में से राजस्थान करियर एप्प पर जाएं और install पर क्लिक करे।
  • एप्प को मोबाइल पर डाउनलोड और इनस्टॉल होने में कुछ मिनट लग सकते है। मोबाइल एप्प लॉगिन करने की प्रक्रिया पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया के समान ही है।
Services available on Rajiv Gandhi career Portal
  • करियर से संबंधित जानकारी के लिए एप्प पर करियर डायरेक्टरी का ऑप्शन दिया गया है। इसमें Mass Communication, Computer Science, Engineering and Technology के साथ साथ अन्य कई फील्ड में करियर बनाने से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। एग्रीकल्चर, फाइनेंस, बैंकिंग, मार्केटिंग आदि करियर से जुड़ी जानकारी ले सकते है।
  • स्कूल के बाद उच्च शिक्षा की जानकारी जैसे टॉप कॉलेजेस और कोर्सेज के लिए कॉलेज डायरेक्टरी का ऑप्शन दिया गया है। भारत के इलावा जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी पर्याप्त जरुरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, सऊदी अरब आदि विभिन्न देशों में कॉलेज से जुड़ी जानकारी ले सकते है।
  • डैशबोर्ड में एंट्रेंस एग्जाम डायरेक्टरी का ऑप्शन भी दिया गया है जहां आप GATE UPSC, NEET, JEE जैसे एग्जाम की तारीख, योग्यता आदि की जानकारी मिलेगी।
  • छात्र इस एप्प के माध्यम से स्कालरशिप संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों हम उम्मीद करते ही आप को इस आर्टिकल में राजस्थान राजीव गाँधी करियर पोर्टल लॉगिन और एप्प से संबंधित सभी जानकारी मिली हो। अगर आपको इस जानकारी से लाभ मिला तो क्लास के अपने अन्य साथियों के साथ भी शेयर करे और इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये। हम अपनी समझ और जानकारी के अनुसार आप को जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Frequently asked question
राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान रजिस्ट्रेशन लॉगिन कैसे करे ?

इसके लिए आपको आधिकरिक पोर्टल rajcareerportal.com पर विजिट करना होगा।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan क्या है ?

राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल का निर्माण राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य छात्रों का करियर से संबंधित सही दिशा में मार्गदर्शन करना है।

इस पोर्टल पर registration कैसे करे ?

इसके लिए आपको सबसे पहले राजीव गाँधी करियर एजुकेशन पोर्टल पर जा कर स्टूडेंट ID और पासवर्ड लेना होगा जिक्से बाद आप उस id से इस पर लॉगिन कर सकते है।

Rajiv Gandhi Career Portal App डाउनलोड कैसे करे।

ये ऐप्प आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एनरोइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

View Comments (0)

Related Post