दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा लांच की गई एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं इस योजना का नाम है राजस्थान शुभ शक्ति योजना जिसका शुभारंभ राजस्थान राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2016 को निर्माण श्रमिक परिवारों की बेटियों एवं महिलाओं को आर्थिक तौर पर लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया। योजना के अंतर्गत राजस्थान के निर्माण श्रमिक परिवारों को ही शामिल किया गया है। योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे- योजना के तहत आवेदन हेतु पात्रता, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 Full details in Hindi
राजस्थान शुभ शक्ति योजना राजस्थान राज्य सरकार की ओर से 1 जनवरी 2016 को लॉन्च की गई एक आर्थिक सहायता योजना है। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के हिताधिकारी श्रमिक अविवाहित महिलाओं एवं बेटियों को सरकार द्वारा 55 हजार रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इस धन राशि के माध्यम से राज्य की श्रमिक महिलाओं एवं बेटियों को आगे की शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय शुरू करने एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में मदद मिलेगी। इसके अलावा वे इस प्रोत्साहन धनराशि का इस्तेमाल वे स्वयं के विवाह के लिए भी कर सकती हैं।
अगर आप भी इस योजना के पात्रता सूची में शामिल है और योजना का लाभ लेने के लिए इसके तहत आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान लेबर डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं इसके अलावा आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। परंतु इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
शुभ शक्ति योजना के उद्देश्य
राजस्थान शुभ शक्ति योजना राजस्थान राज्य सरकार की ओर से उठाया गया एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कदम है। “Rajasthan Shubh Shakti Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के निर्माण श्रमिक वर्ग की बेटियों एवं महिलाओं को उच्च शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण, व्यवसाय स्थापना के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाना है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को अक्सर पैसों की तंगी के कारण कई जरूरतमंद सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है खासकर बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में, उनकी शादी-विवाह के लिए पैसों की समस्या आती है इसी बोझ को कम करने के लिए राजस्थान सरकार योजना के लाभार्थियों को 55,000रु। की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है” जिससे कि राज्य की बेटियां अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली 55 हजार रुपए की सहायता राशि का उपयोग लाभार्थी महिलाएं अपने कौशल विकास प्रशिक्षण, व्यवसाय प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा, व्यवसाय स्थापना या फिर अपने विवाह आदि के लिए कर सकती हैं।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 पात्रता एवं योग्यता
- राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल राज्य की अविवाहित बेटियों, महिलाओं एवं स्वयं श्रमिक को दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आवेदक के पास श्रमिक होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार श्रमिक परिवार की अविवाहित महिला या हिताधिकारी की पुत्री की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह अविवाहित होनी चाहिए।
- उम्मीदवार महिला का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि इसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- आवेदन की तिथि से पूर्व के 1 वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा होना चाहिए।
- राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात प्रस्तुत किया जाएगा लेकिन यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान हिताधिकारी का परिचय पत्र होना चाहिए।
- हिताधिकारी का स्वयं का आवास/मकान होने की स्थिति में आवास में शौचालय मौजूद होना चाहिए।
- इस योजना के तहत निर्धारित धन राशि का लाभ लाभार्थी के हिताधिकारी निर्माण श्रमिक होने के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत लड़की के माता-पिता या इनमें से कोई एक काम से कम एक वर्ष से योग्यता मंडल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक होने चाहिए।
- इस योजना का लाभ एक श्रमिक परिवार की अधिकतम दो पुत्री को या फिर महिला हिताधिकारी एवं उसकी एक पुत्री को मिल सकता है।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- भामाशाह परिवार कार्ड या भामाशाह नामांकन की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आठवीं पास मार्कशीट की फोटो कॉपी
- जन आधार कार्ड/मूल निवास प्रमाण
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की फोटो कॉपी
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा;-
- इसके लिए आपको सबसे पहले तो लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट यानी labour.rajasthan.gov in पर विजिट करना होगा।
- साइट के होम पेज पर आपको Online Dashboard Registration/Renewal का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर योजना का पंजीकरण फार्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें और Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें ।
- इस प्रकार आपका राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 ऑफलाइन प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- साइट खुलने पर आपको इसका होम पेज नजर आएगा।
- यहां Application form pdf Download का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
- इस पर क्लिक करने पर राजस्थान शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
- इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकलवा लें। या अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। या आप अपने किसी नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भर देनी है और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को इस फार्म के साथ अटैच कर देना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म को अपने क्षेत्रीय श्रम विभाग या मंडल सचिव या अन्य विभाग के अधिकारी के पास जमा कर दें।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी निर्माण श्रमिक परिवारों की अविवाहित बेटियों एवं महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
- राजस्थान शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार की अविवाहित लड़कियों और महिला हिताधिकारी को 55,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि का उपयोग महिलाएं अपनी उच्च शिक्षा, व्यवसाय प्रशिक्षण, व्यवसाय स्थापना, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि या फिर अपने विवाह के लिए कर सकती हैं।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी महिला/बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना Contact Details
राजस्थान शिव शक्ति योजना संबंधी किसी भी तरह की सहायता हेतु संपर्क के लिए आपको योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
साइट के होम पेज पर आपको Contact us का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा जिसमें योजना से जुड़ी Contact Details आपको मिल जाएगी।