Rajasthan Ration card List, Online Status | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट, चेक स्टेटस ऑनलाइन

 Rajasthan ration card apply | Rajasthan ration card status | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट | Rajasthan Ration card list | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

ह लेख हमने राजस्थान राशन कार्ड पर लिखा है। राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो सभी के पास होता है और जिसका उपयोग एक पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। राजस्थान राज्य सरकार राज्य के सभी पात्र नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान करती है। राशन कार्ड के आधार पर पीडीएस प्रणाली के माध्यम से राशन कार्डधारकों को आवश्यक भोजन और अन्य आपूर्ति वितरित की जाती है। राजस्थान राशन कार्ड सूची को खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आप Rajasthan Ration Card के प्रकार , राशन कार्ड के लिए आवेदन, rajasthan Ration card list, अपना राजस्थान राशन कार्ड कैसे खोजें, राशन कार्ड संशोधन और NFSA में राशन कार्ड नाम कैसे चेक करे के बारे में बताया गया है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

भारत देश में हर राज्य ने अपने अपने प्रदेश में नागरिको को राशन कार्ड जारी किये हुए है। ये राशन कार्ड उनको सरकारी राशन की दुकान से सस्ता राशन जैसे दाल ,चावल ,गेहू आदि देने के लिए बनाये जाते है। राशन कार्ड के प्रकार अलग अलग हो सकते है। ये राशन कार्ड नागरिको को उनकी आर्थिक स्तिथि के अनुसार दिए जाते है। राज्य में रहने वाला कोई भी नागरिक दस्तावेज के साथ Rajasthan Ration card के लिए आवेदन कर सकता है। BPL और APL कार्ड धारको को प्रदेश सरकार खाद्य सुरक्षा एक्ट के अनुसार सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराती है। राशन कार्ड लिस्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Key Points of Rajasthan Ration Card List

Key Points
Name of the Article Rajasthan Ration Card
Beneficial for Citizen of Rajasthan
Benefits Subsidies ration for Poor People
Website https://food.raj.nic.in/
Managed By Department of Food and Civil Supplies Department (Rajasthan)

Type of Ration Card in Rajasthan

राजस्थान राज्य में सभी परिवारों को उनकी वार्षिक आय के आधार पर राशन कार्ड को चार प्रकार में विभाजित किया हैं। सभी राजस्थान राशन कार्ड के बारे में विवरण निम्नानुसार दिया गया है-

APL Ration card

इस श्रेणी में आने वाले नागरिकों को दो अलग-अलग रंगों के एपीएल कार्ड जारी किए गए है । डबल गैस कनेक्शन रखने वाले नागरिकों को ब्लू एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है और एक  गैस कनेक्शन रखने वाले नागरिकों को ग्रीन एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

Click here for Jan Suchana Portal

BPL Ration card

बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं। इन परिवारों की स्थिर आय नहीं है और नगरपालिका और ग्राम सभा द्वारा बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाने जाते हैं। BPL राशन कार्ड गुलाबी रंग के होते हैं।

AAY ration Card

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड गरीब परिवारों में  सबसे गरीबों को जारी किए जाते हैं और उनकी पहचान नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम सभा द्वारा की जाती है। इसको NFSA के तहत सबसे सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाता है ये  AAY कार्ड पीले रंग का होता है।

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration, Hospital List

State BPL CARD

यह  बीपीएल राशन कार्ड नगर पालिका या ग्राम सभा या नगर निगम द्वारा राज्य के  बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाने जाने वाले परिवारों को जारी किए जाते हैं। State BPL  राशन कार्ड गहरे हरे रंग का होता है।

राजस्थान राशन कार्ड के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास पहले कोई राजस्थान राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • अस्थायी राशन कार्ड रखने वाले नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
  • राज्य में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे
  • नागरिकों को जारी किए गए राशन का प्रकार उनकी आय पर निर्भर करेगा

Document required for Rajasthan ration card

  • वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • मोबाइल नंबर / ई-मेल आईडी
  • पिछला बिजली बिल
  • बैंक पासबुक
  • गैस कनेक्शन का विवरण
  • वार्ड पार्षद / प्रधान द्वारा जारी स्व-घोषणा और प्रमाण पत्र

Click here for Jan aadhar card

राजस्थान राशन कार्ड में आवेदन

  • राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। हालांकि, नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।

खादय नागरिक आपूर्ति विभाग वेबसाइट

  • प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको नज़दीकी इ मित्र पर बताये गए दस्तावेज के साथ विजिट करना होगा।
  • वहाँ आपको आवेदन फार्म दिया जायेगा जो आपको सही से भर कर सेंटर पर जमा करना होगा। फॉर्म को अपनी योग्यता अनुसार ध्यान से भरे। समान्य श्रेणी और गरीब या अति गरीब परिवारों के लिए फार्म अलग अलग हो सकते है।
  • फार्म भर कर और उस पर फोटो लगा कर। दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ ही जमा करवाए।
  • आवेदन स्वीकार होने के बाद ईमित्र अधिकारी से रसीद नंबर या acknowledgment number लेना न भूले।
  • ये नंबर संभाल कर रखे इससे आप अपने राजस्थान राशन कार्ड की स्तिथि चेक कर सकते है।
NFSA Rate Card
Gehu 2 Rs. KG
Chawal 3 Rs . KG
Chini 13.50 Rs. LG

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे | How to check Rajasthan Ration Card Status

आप ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप ऑनलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करे।

  • अपने Rajasthan Ration card के आवेदन की स्तिथि जानने के लिए आपको राजस्थान प्रदेश की खादय नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा ,साइट ओपन होने पर वेब पेज नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा।

  • साइट ओपन होने पर आपको राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक कर ration card application status पर क्लिक करना होगा।
  • अगला पेज खुलने पर फॉर्म नंबर पर क्लिक करके application number भरे और चेक स्टेटस पर क्लिक करे।

  • फिर आपके सामने आपकी application का  online Rajasthan Ration card status आ जायेगा।

How to check Rajasthan Ration card details online?

  • यदि आप अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है और पता करना चाहते है की आप कौन सी PDS या राशन की दुकान से सामान ले सकते है। उसके लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर ration card report par क्लिक कर “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें” पर क्लिक करना होगा।

  • अगला पेज खुलने पर मांगी गयी जानकारी जैसे नाम ,  पता ,जिला ,गांव ,पंचायत आदि एंटर करे और खोजे पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने राशन वितरण का विवरण या rajasthan ration card details Online आ जायेगा ।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे खोजें

यदि आप राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो वो भी आप वेबसाइट से चेक कर सकते है।

  • उसके लिए आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना होगा। नया पेज आपने होने पर जिले वार राशन कार्ड की जानकारी आ जाएगी।
  • आगे आप क्लिक कर अपने शहर या गांव में जारी किये राशन कार्ड की लिस्ट आ जायेगी।
  • ये लिस्ट ग्राम पंचायत FPS (fair prize shop ) के अधीन जारी राशन की होगी ।
  • इस तरीके से आप online Rajasthan ration card list देख सकते है ।

राजस्थान राशन कार्ड से पॉस मशीन से राशन कैसे ले।

पॉस मशीन से राशन लेने के लिए आपको अपने हाथ का अंगूठा या उंगली पॉस मशीन पर लगनी होगी ताकि बायोमेट्रिक पहचान से आपको राशन जारी किया जा सके।

  • सबसे पहले पॉस मशीन पर अपनी पहचान दर्ज़ करे इसके लिए आपको अंगूठा या उंगली कुछ सेकंड तक मशीन पर लगाना होगा।
  • यदि आपकी पहचान नहीं होती है तो परिवार का दूसरा सदस्य अपने हाथ का अंगूठा या उंगली पॉस मशीन पर लगा कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन प्राप्त कर सकता है।
  • तीन में 3 बार में से किसी की भी पहचान पॉस मशीन से नहीं होती है और आप भमणशाह में रजिस्टर मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड के जरिये राशन ले सकते है। इसके लिए आपके पास OTP आएगा ।

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान | Ration card Correction

  • आप ने राजस्थान राशन कार्ड बनवा रखा है और उसमें कुछ बदलाव करना चाहते है या किसी गलती में सुधार करना है तो उसके लिए आप नज़दीकी Emitra केंद्र या CSC Center पर विजिट करना होगा।
  • पुराने कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आपको संशोधन फार्म (Correction Form) भरना होगा। फार्म आपको सेंटर पर मिल जायेगा।
  • फार्म भर कर केंद्र पर जमा करना दे और अपने काम की रिसीप्ट ले।

ग्रीवेंस या कोई शिकायत कैसे दर्ज़ करे।

  • यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड में कोई शिकायत दर्ज़ करनी है तो वो भी आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपनी शिकायत कर सकते है।
  • इसके लिए आपको संपर्क पोर्टल पर विजिट करना होगा और वह lodge your complain पर क्लीक करना होगा।
  • आपको अगले पेज पर आपको register grievance पर क्लिक कर अगले पेज पर शिकायत पंजीकरण पेज भरना होगा।
  • जहाँ आपको फ़ोन नंबर ,शिकायत विवरण ,सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक आवेदन कर्माक दिया जायेगा जिस से आप इसे ट्रैक या स्थिति जान सकते है।

Grievance status in Rajasthan ration card

  • इसके लिए वेबसाइट पर विजिट कर view Grievance status पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर grievance ID या मोबाइल नंबर भरे और कॅप्टचा भरे
  • इसके बाद view पर क्लीक करे जिसके बाद स्टेटस आ जायेगा।

Ration Card Helpline Number Rajasthan

राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सहायता के लिए आप दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है। ये नंबर वर्किंग हॉर्स में आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।

यदि आप राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सहायता चाहते है तो आप सहायता के लिए दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है। ये नंबर वर्किंग हॉर्स में आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।

Phone Number-0141-2227352

राजस्थान सरकार ने एक EMail ID भी सहायता के लिए दिया है जहाँ आप मेल करके भी सहायता ले सकते है।

Email id- secy-food-rj@nic.in

किसी शिकायत के लिए पोर्टल पर लिंक भी दिया गया है आप lodge your Grievance पर क्लिक कर complain कर सकते है और track status पर क्लिक कर की गयी शिकायत को ट्रैक कर सकते है।

दोस्तों यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक करे और शेयर करे। यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान (Rajasthan ration card list), Rajasthan ration card status पर कोई साहयता चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम आपकी जरूर साहयता करेंगे।

sarkarkiyojana वेबसाइट पर राजस्थान के ये आर्टिकल भी जरूर पढ़े

Emitra Rajasthan के फायदे क्या है और राजस्थान के नागरिक इसका लाभ कैसे ले। Emitra Rajasthan के लिए Login ID कैसे बनाये।

Frequently Asked question in Rajasthan Ration Card

Rajasthan ration card कितने प्रकार के है?

राजस्थान राशन कार्ड को चार भागो में बांटा गया है ये है APL ,BPL AAY and state BPL card ये कार्ड पीले ,गुलाबी ,ग्रीन और गहरे हरे रंग के है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे खोजें ?

राशन कार्ड लिस्ट आप आधिकारिक वेब साइट food.raj.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते है। इसका तरीका आर्टिकल में भी बताया गया है।

राजस्थान राशन कार्ड क्या one nation one ration में शामिल है?

जी हाँ ,राजस्थान के राशन कार्ड उपभोगता वन नेशन, वन राशन कार्ड में शामिल है।

How to do Correction in ration card rajasthan?

यदि आपने Rajasthan Ration card बनवा रखा है और राशन कार्ड संशोधन करना चाहते है तो इसके लिए Emitra केंद्र या CSC Seva Center या जिला/तहसील कार्यालय में संपर्क करे।

राजस्थान राशन कार्ड से सम्बन्धी कोई शिकायत कहा करे ?

यदि आपको इस से संबंधित कोई grievance lodge करनी है तो आप पोर्टल पर सूचनाएं और शिकायत टैब पर राजस्थान संपर्क पर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज करे।

View Comments (0)

Related Post