Raj Kaushal Yojana Registration: राज कौशल योजना पोर्टल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राज कौशल योजना राजस्थान | Raj Kaushal Yojana online Registration | Apply online | rajkaushal.rajasthan.gov.in website | Raj kaushal portal

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को रोजगार देने के लिए एक अनूठी राज कौशल योजना पहल शुरू की है। कोरोना में जहाँ पलायन के कारण और उद्योग में मंदी के कारण काफी लोग बेरोजगार हुए है ऐसे लोगो को फिर से रोज़गार देने के लिए प्रदेश की सरकार ने Rajasthan Labour Employment Exchange के साथ मिल कर ऐसे सभी लोगो का डेटा बेस तैयार कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज कौशल योजना लागु की है जो उन्हें सीधे व्यावसायिक उद्योगों से जोड़ कर स्किल मैपिंग कर योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी ये सारि प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसके लिए राज कौशल योजना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया है।

Raj Kaushak Yojana क्या है ,इसमें आप भी कैसे शामिल हो सकते है, इसके लाभ क्या है और इसमें आवेदन कैसे करना होगा। इन सब बातों की जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े और आप भी योजना का लाभ उठाये।

राज कौशल योजना – Raj Kaushal Yojana

यह राजस्थान की सरकारी योजना कोरोना के समय दूसरे प्रदेशो से वापस आये शार्मिको को लिए चलायी गयी है ताकि उनका डाटा बेस तैयार कर unorganized sector को organized कर उन्हें राजस्थान प्रदेश में ही रोज़गार के अवसर प्रदान किये जाये। यह Raj Kaushal Yojana बेरोगार हुए लोगो को घर के आस पास ही रोज़गार देने के इरादे से चलायी गयी है। बेरोजगार हो चुके युवक युवतियाँ इस ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर रोजगार के अवसर फिर से तलाश सकती है। यह सारि प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें आवेदन राजस्थान सरकार के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित एक वेबपोर्टल के माध्यम से करना होगा जो की  राजस्थान एम्प्लॉयमेंट exchange के साथ जुड़ा होगा और कुल उपलब्ध श्रमिक और नौकरियों की जानकारी रखेगा।

राज कौशल योजना पोर्टल के उद्देश्य – Objective of Raj Kaushal yojana Portal

इस पोर्टल के जरिये रोज़गार लेने वाले और रोज़गार देने वाले दोनों ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दोनों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा ,उद्यौगिक संस्थान अपनी जरुरत अनुसार शार्मिको को ऑनलाइन डेटा बेस से आवेदकों को चेक कर उन्हें उनके कौशल के अनुसार नौकरी प्रदान कर सकेगी। इस पोर्टल पर शार्मिको का देता उनकी कौशलता के आधार पर पंजीकृत किया जाता है। इसके मुख्य उद्देश्य है

  • Jobseeker और एम्प्लॉयर दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना
  • बेरोजगार हो चुके लोगो को रोजगार प्राप्त करने के लिए घर के नजदीक नौकरी प्रदान करने वाली की जानकारी उपलब्ध करवाना
  • स्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति को उनकी जरुरत अनुसार जन-शक्ति  या श्रमिक उपलब्ध करवाना।
  • प्रदेश में उपलब्ध शार्मिको और रोज़गार देने वाली संस्थाओ का देता बेस तैयार करना ताकि किसी अन्य योजनाओं के
  • उत्थान में साहयता प्राप्त हो सके।

Benefits of Raj Kaushal yojana Rajasthan

  • श्रमिकों के कौशल के अनुसार श्रम विभाग एक डेटाबेस तैयार करेगा जिससे श्रमिकों को उद्योग की आवश्यकता के अनुसार रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा सकेगा ये डाटा कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन हासिल किया जा सकेगा।
  • श्रमिकों की Skill Mapping पूरी होने के बाद उनका कौशल विकास इस ऑनलाइन डाटा बेस के माध्यम माध्यम से किया जाएगा।
  • राज कौशल योजना को मजदूरों के लिए एक ऑनलाइन रोजगार एक्सचेंज के रूप में प्रदान किया गया है कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण बेरोजगार हुए शार्मिको को रोज़गार मिल सकेगा।
  • यह रोजगार एक्सचेंज जनशक्ति( Human resource )आपूर्ति प्रदान करके उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और उन्हें भी skilled or unskilled labour आसानी से उपलब्ध होगी।

Key Points

Key Points
Name of the Scheme Raj Kaushal Yojana
Lauched By CM Ashok Ghelot
Benefitial for Citizens of rajsathan
Run By Rajasthan Labour Employment Exchange
Benefits Employment availability to workers
Official Website rajkaushal.rajasthan.gov.in

राज कौशल योजना राजस्थान के लिए पात्रता

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को राजस्थान का निवासी होना आवयशक है।
  • आवेदन migrant वर्कर हो मतलब ये की वह पहले किसी अन्य राज्य में काम करता हो
  • सिर्फ बेरोजगार लोग ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  • प्रदेश के अन्य बेरोजगार लोग भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

राज कौशल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • पंजीयन
  • प्रोफाइल देखना या अपडेट करना |
  • नई सेवा/स्किल को जोड़ना
  • रोजगार की स्तिथि अपडेट करना |
  • अपनी सेवा की श्रेणी व कार्य के आधार पर रोज़गारों की तलाश करना |
  • किसी उपलब्ध रोजगार में अपनी रूचि दर्शाना
  • अपने आवेदनों की स्तिथि जांचना |
  • प्रशिक्षण की आवकता को दज कराना |

राज कौशल योजना पोर्टल पर आवेदन कैसे करे -How to do Raj kaushal yojana online registration

यदि आप भी राजस्थान में नौकरी तलाश रहे है और इस Raj kaushal portal पर registration करना चाहते है तो आप भी ऑनलाइन बताये गए तरीके का पालन कर इस योजना में आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन का तरीका बिल्कुल सरल और आसान और कभी भी कंप्यूटर या लैपटॉप से किया जा सकता है।

 

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राज कौशल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और होम पर खुलने पर आपको SSO ID बनाये का लिंक दिया रहेगा
  • इस लिंक पर क्लिक कर सबसे पहले आपको अपनी Login ID बनानी होगी (SSO ID बनाने का आर्टिकल इस पोर्टल पर उपलब्ध है सबसे पहले ये ID बना ले)अपनी ID आप ई मित्र कीओस्क पर जाकर भी बनवा सकते है।
  • आप अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर ,आधारकार्ड या राज कौशल रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपना registration तलाश सकते है नहीं तो नया रजिस्ट्रेशन बना ले।

 

  • रजिस्ट्रेशन करते समय आप से मोबाइल नंबर ,ईमेल एड्रेस ,आधार कार्ड नंबर और जान आधार डिटेल मांगी जाएगी अंत सभी जानकारी इकठा कर ले।

पोर्टल के जरिये नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे।

  • यदि आप ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है और आप अब नौकरी के लिए आवदेन करना चाहते है तो इसके लिए आपको बताये गए Portal पर विजिट कर Job seeker टैब के अंतर्गत ” नौकरी के लिए आवेदन करे ” पर क्लिक करना होगा।
  • अगला पेज खुलने पर आपको SSO ID से लॉगिन करना होगा जिस पर क्लिक करते ही आप SSO राजस्थान पर चले जायेगे और वह अपना यूजरनाम और पासवर्ड भरना होगा। मोबाइल नंबर ,आधारकार्ड या राज कौशल रजिस्ट्रेशन नंबर से भी रोज़गार तलाश सकते है (इसके लिए ये सब Register होना जरुरी है )
  • रोज़गार की लिस्ट आने पर आप इसमें आवेदन कर सकते है

अपना डैश बोर्ड कैसे देखे।

यदि आप अपने प्रोफाइल की जानकारी हासिल करना चाहते है और चेक करना चाहते है की आप ने अभी तक कितनी नौकरी में आवेदन किया है और स्टेटस क्या है। इसके लिए आपको पोर्टल पर दिए गए लिंक पर  अपने डेशबोर्ड पर जाएँ पर क्लिक करे और SSO ID से लॉगिन करे। इसके बाद आपकी प्रोफाइल की आवेदन किये गए नौकरीयों की जानकारी आ जाएगी

राज कौशल योजना प्रोफाइल कैसे बदले और अपना बायो डाटा कैसे डाउनलोड करे।

आपकी प्रोफाइल यदि अपलोड हो गयी है और आपने अपनी सारि मांगी गयी इनफार्मेशन भी भर दी और अब आप इसमें कुछ बदलाव करना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट कर कर सकते है। होम पर पर दिए गए लिंक प्रोफाइल बदले / बायोडाटा डाउनलोड पर क्लिक करे अगले पेज पर लॉगिन करे। लॉगिन होने के बाद आप अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव करना चाहते है तो उसका चयन कर उसमें नयी जानकारी भर दे नहीं तो आप अपना बायो डाटा डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते है।

प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें।

यदि आपको किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता है और कोई स्किल हासिल करना चाहते है तो इसके लिए भी पोर्टल पर ही प्रावधान किया गया है।  “प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें” लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा इसके बाद आप जिसमें आप प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना चाहते है उसमें आवेदन करे।

नियोक्ता (Employer) जो पोर्टल पर सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।

  • पंजीयन
  • नौकरी (JOB) दर्ज करे
  • अपने डेशबोर्ड पर जाएँ
  • श्रमिक/(जन-शक्ति) तलाश करे
  • आवेदन करने वाले लोगो का विवरण
  • रोजगार देने की सुचना दर्ज करे

एम्प्लायर को पहले BRN number प्राप्त करना होगा जिसके लिए उनको पहले Business Register Portal पर विजिट कर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।

Raj kaushal Yojana हेल्प लाइन

पोर्टल से सम्बंधित किसी साहयता के लिए आप साइट पर नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते है। जिनकी जानकारी निचे दी गयी है।

Sh. Dharmpal Singh
Joint Labour Commissioner
Email : Lab-djtlc-jaip-rj@nic.in

साइट पर दिए गए डाटा के अनुसार अभी तक 52 लाख से अधिक जन शक्ति डाटा अपलोड हो चूका है और एक लाख से अधिक employer रजिस्टर हो चुके है। पंजीकृत जान शक्ति में बिल्डिंग और निर्माण ,इलेक्ट्रिक ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,शिक्षा ,टूर एंड ट्रेवल्स आदि से सम्बंधित लोगो ने अपना registration करवाया है।

Frequently Asked question on Raj kaushal portal

यह raj kaushal portal योजना क्या है।

इस राज कौशल योजना में राजस्थान के नागरिक जो रोज़गार के अवसर तलाश रहे है उसका ऑनलाइन डेटाबेस तैयार कर उनको रोजगार के अवसर प्रदान करना है। संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी आदि भी अपनी जरुरत के अनुसार जन शक्ति तलाश सकेगी।

Raj kaushal yojana online registration कैसे करे ?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बताये गए पोर्टल पर विजिट कर SSO ID से लॉगिन पासवर्ड बना कर पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद आप नौकरियों में आवेदन कर सकते है।

इस योजना के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप्प कौन सी है।

योजना की जानकारी के लिए वेबसाइट rajkaushal.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते है। जो की Rajasthan Labour Employment Exchange द्वारा बनवाई गयी है। इसकी मोबाइल ऐप्प आप पोर्टल पर दिए गए कोड को स्कैन करके डाउनलोड कर सकते है।

Related Post