Punjab Scholarship Portal | पंजाब स्कॉलरशिप पोर्टल | Punjab scholarship login | Website punjabscholarship.gov.in | How to Check Status
पंजाब सरकार अन्य राज्यों की तरह मेधावी छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय बाधाओं को दूर कर मेधावी छात्रों को पंजाब छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इन छात्रवृत्ति का उद्देश्य उज्ज्वल और योग्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है जो बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी पढाई को जारी रख एक मुकाम तक पहुंचना चाहते है। यह आर्टिकल हमने Dr. Ambedkar punjab scholarship पर लिखा है जिसमें SC और OBC वर्ग के student कैसे इस योजना में आवेदन कर सकते है के बारे में बताया गया है और इस योजना में किस तरह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, eligibility क्या है, Login और कौन से डॉक्यूमेंट इस योजना में आपको आवेदन के लिए जरुरी होंगे ये सब इस आर्टिकल में हमने बताने की पूरी कोशिश की है अंत पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े और कमेंट करे।
Dr. Ambedkar punjab scholarship Portal
पंजाब सरकार ने SC और OBC वर्ग के student के लिए Dr. Ambedkar punjab scholarship में आवेदन करने के लिए एक पोर्टल बनाया है जहाँ Eligible स्टूडेंट ऑनलाइन इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। सारि प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है। सेलक्ट हुए विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए fee reimbursement, Books allowance, आदि योजना के तहत प्रदान किया जाता है।
Dr. Ambedkar punjab scholarship के उद्देश्य
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य गरीब और मेधावी छात्रों को उसकी शिक्षा के लिए आर्थिक साहयता प्रदान करना है ताकि वो बिना किसी आर्थिक तंगी के अपनी पढाई की और ध्यान दे सके और उन्हें किसी पर depend न रहना पड़े। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी रखा गया है ताकि कही कोई करप्शन की गुंजाइस न रहे और सही विद्यार्थी को इसका लाभ मिले।
Key Points
Key Points | |
Name of the Portal | Dr. Ambedkar punjab scholarship portal |
Benefitial for | Student Of Punjab |
Managed By | Department of Social Justice, Empowerment & Minorities, Punjab |
Benefits | Financial Assistant to SC and OBC Student |
Official Website | punjabscholarships.gov.in |
Scholarship Amount | As per given on Official Website |
Type of Punjab Scholarship
Dr. ambedkar punjab scholarship जो SC/OBC को प्रदान की जा रही है और निम्नलिखित है।
- Post Matric Scholarship – SC Category student
- Pre-Matric Scholarship – SC Category student Punjab
- Post Matric Scholarship – OBC category student Punjab
- Pre-Matric Scholarship – OBC category student Punjab
Post Matric Scholarship Eligibility for SC Student
- मैट्रिक के बाद के कक्षा 11 से लेकर डॉक्टोरल स्तर तक की पढ़ाई करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को SC वर्ग से होना चाहिए।
Pre Matric Scholarship Eligibility For SC Student
- यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए है।
- उनके परिवार की वार्षिक आय INR 2 लाख से कम होनी चाहिए।
- जो छात्र किसी भी अन्य योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे है वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
- उम्मीदवार को SC वर्ग से होना चाहिए।
Post Matric Scholarship – OBC category student Punjab
- मैट्रिक के बाद के कक्षा 11 से लेकर डॉक्टोरल स्तर तक की पढ़ाई करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे
- योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1. 50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को OBC वर्ग से होना चाहिए।
Pre-Matric Scholarship – OBC category student Punjab
- कक्षा 9 और 10 के में पढ़ने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है
- उनके परिवार की वार्षिक आय 44500 रुपये से कम होनी चाहिए।
- जो छात्र किसी भी अन्य योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे है वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
- उम्मीदवार को OSC वर्ग से होना चाहिए।
Document required apply
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- विद्यालयों से उपस्थिति प्रमाण पत्र
- admit card
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना पंजाब | Chief Minister Scholarship Scheme Punjab
छात्रवृत्ति जो प्रदान की जाएगी – Benefits which will be provided
इस छात्रवृत्ति योजना में पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए निम्नलिखित लाभ दिए जायेगे
- Maintenance allowance
- Reimbursement of compulsory non-refundable fees,
- Study tour charges,
- Thesis typing/printing charges for Research Scholars,
- Book allowance for students pursuing correspondence courses,
- Book bank facility for specified courses, and
- Additional allowance for students with disabilities, for the complete duration of the course.
Dr. Ambedkar punjab scholarship registration process
यदि आप इन योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Punjab scholarship portal (आधिकारिक वेबसाइट) पर विजिट करना होगा।
- होम पेज आपको नीचे दिए गए चित्र के जैसे होगा और आपको वहाँ “student corner” टैब दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको स्टूडेंट registration पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद योजना से जुड़ा फॉर्म आपके सामने Portal पर आ जायेगा।
- इस form में आपसे आधार कार्ड डिटेल्स, नाम, पता, father name, category, ईमेल एड्रेस आदि जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आप भरी गयी सारि जानकारी एक बाद चेक कर ले और कॅप्टचा code भर कर save above the details and register me पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपका registration हो जायेगा और आपको इसके बाद Punjab scholarship login करना होगा। जिसमें आपको Punjab scholarship portal पर जिस योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसका फॉर्म भरना होगा।
- फार्म भरते वक़्त आपको अपने डॉक्यूमेंट की soft copy साथ रखनी होगी जो आपको आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
- Application फॉर्म कम्पलीट होने के बाद आपको इसका प्रिंटआउट लेना होगा और कॉलेज से attest करवाना होगा’
- सत्यापित करवाएं गए फॉर्म को पोर्टल पर अपलोड करना होगा और पंजाब छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए लॉक बटन पर क्लिक करें।
Punjab scholarship login कैसे करे
यदि आप ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपके पास स्कॉलरशिप लॉगिन और पासवर्ड आपके पास है तो आप portal पर विजिट कर लॉगिन कर सकते है।
- Punjab scholarship portal पर login करने के लिए आपको बताई गयी वेबसाइट पर विजिट कर Student corner पर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने निचे दिए गए पेज के जैसा Login page आ जायेगा। यहाँ आपको अपना user name और पासवर्ड भरना होगा और दिया गया कॅप्टचा एंटर करना होगा।
- इसके बाद आपको login बटन प्रेस करना होगा जिसके बाद आपका portal पर लॉगिन हो जायेगा।
- इसके बाद आप अपनी सारि इन्फ्रोमेशन ले पाएंगे और Dr. Ambedkar punjab scholarship में आवेदन कर पाएंगे।
Punjab Scholarship Renewal Process
यह प्रोसेस आपको जब करना होनोटिफिकेशन जारी होने के गा यदि आप ने एक बाद स्कॉलरशिप प्राप्त कर ली है और अगले साल के लिए इसे Renew करना चाहते है। इसके लिए आपको लॉगिन कर Renewal notification date के बारे में पता करना होगा। समय समय पर साइट पर विजिट कर message बोर्ड पर नोटिफिकेशन पर ध्यान देना होगा। Renewal नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप लॉगिन कर अपनी एप्लीकेशन renew कर पाएंगे।
- renew करते समय आपको अपने डॉक्यूमेंट भी साथ रखने होंगे आप अपने कोर्स के डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।
- renew एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको application का प्रिंटआउट लेना होगा और अपनी college या संस्था में जमा करवाना होगा।
When to apply for Scholarship
सभी उम्मीदवार अक्टूबर से नवंबर के बीच इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऐसी तारीखों के लिए कृपया होम पेज में “घोषणा(अनोउसमेंट)” बॉक्स देखते रहे। Department of Social Justice, Empowerment & Minorities, Punjab समय समय पर वेबसाइट पर अपडेट लाता रहता है अंत ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करते रहे।
Helpline Details
यदि आप Punjab Scholarship में कोई सहायता चाहते है या आपको कोई समस्या आ रही है तो आप portal पर दिए गए टेलीफोन ,मोबाइल नंबर या मेल ID पर मेल कर अधिकारी से संपर्क कर सकते है पोर्टल पर हेल्पलाइन डिटेल्स जिले के अनुसार दी गयी है। आप अपनी जरुरत अनुसार अधिकारी को सम्पर्क कर सकते है।
Click here to Get the helpline details
अन्य scholarship related आर्टिकल भी इस वेबसाइट पर दिए गए है आप उन्हें भी पढ़
कर उन स्कॉलरशिप ला लाभ उठा सकते है।
Technical Help can be taken from below Mail
Email – pms.dsjem.punjab@gmail.com
Click here for National Scholarship Portal
Frequently Asked question in Punjab Scholarship
यह योजना पंजाब के SC /OBC छात्रों के लिए चलायी जा रही scholarship योजना है जिसमें मेधावी छात्रों को अपनी पढाई लिखाई जारी रखने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर पंजाब स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और फिर punjab scholarship login ID से पोर्टल पर लॉगिन कर योजना के लिए apply करना होगा।
योजना में एलिजिबिल्टी मापदंड के अनुसार आवेदक की परिवार की आय और नम्बरों के आधार पर किया जाता है।
इसके लिए आपको लॉगिन कर अपने अकाउंट में स्टेटस चेक करना होगा।”Edit -Lock -Print -application ” पर क्लिक करें फिर “ट्रैक स्थिति” विकल्प चुनें। यह आपको अपने छात्रवृत्ति आवेदन की वर्तमान / नवीनतम स्थिति प्रदान करेगा।
View Comments (0)