प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म : PM fasal bima yojana online registration

PM Fasal Bima Yojana Online registration | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021 | PMFBY | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal bima yojana) को 18 फरवरी 2016 को कृषि संकट को कम करने और किसान कल्याण के तहत लागू किया। जिसका मुख्य उद्देश्य मानसून में उतार-चढ़ाव के जोखिम को बीना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषि उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को प्रभावित किए बीमा किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुँचाना है। हमारे भारत देश में जहाँ अधिकतर खेती बारिश पर निर्भर है वही कभी कम बारिश या सूखा के समय किसानो को बहुत हानि उठानी पड़ती है। इस जोखिम को कम या इसी तरह के अन्य नुकसान किसानो को ना उठाने पढ़े इसके लिए PM Fasal Bima Yojana को अमल में लाया गया है। इस योजना के लिए online registration व् offline दोनों तरीको से आवेदन किया जा सकता है। योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – Pradhan Mantri Fasal Bima yojana

Pradhan Mantri fasal Bima Yojana फसल क्षेत्र पर एक प्रोत्साहन के रूप में शुरू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में स्थानीय जोखिम, कटाई के बाद के नुकसान आदि के तहत बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है। इस योजना के जरिये किसानो को फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाना और कम किसान प्रीमियम दरों के माध्यम से इस योजना का उद्देश्य भारत में फसल बीमा निवेश को बढ़ाना है। इस योजना में  भुगतान किये जाने वाले प्रीमियम की दरें बहुत ही कम हैं और बचे प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा। सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम पर सहायता देने पर किसानो पर कम बोझ पड़ेगा। Pradhan mantri Fasal Bima Yojana को भारत कृषि बीमा कंपनी के द्वारा चलाया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उद्देश्य

  • अप्रत्याशित घटनाओं के कारण फसल क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • किसानों की आय को स्थिर करना
  • किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना
  • कृषि क्षेत्र में ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना

Highlights of Pradhan mantri Fasal Bima Yojana

  • PMFBY में सभी खरीफ फसलों के लिए किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली बीमा राशि के मूल्य का 2 प्रतिशत का एक समान प्रीमियम तय किया गया है। वही वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए बीमा राशि की दर 5 प्रतिशत रखी गयी है।
  • सभी रबी फसलों के लिए बीमा राशि 1.5 प्रतिशत है। किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम दरें बहुत कम हैं और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को फसल क्षति के लिए पूरी बीमा राशि प्रदान करने के लिए शेष राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है।
  • PM Fasal Bima Yojana में सरकारी सब्सिडी पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। अगर बैलेंस प्रीमियम 90% है, तो भी यह सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस साल के लिए फसल बीमा शुरू कर दिया गया है जिसके लिए आप 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

Pradhan mantri Fasal Bima Yojana Claim

  • किसानों के दावा भुगतान में देरी को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है।  फसल के डेटा को इकठा करने और अपलोड करने के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग किया जा सकता है। रिमोट सेंसिंग ड्रोन और जीपीएस तकनीक का उपयोग भी डाटा सग्रह के लिए किया जाता है।
  • PM Fasal Bima Yojana में दो महीने से अधिक निपटान के दावों में देरी के लिए बीमा कंपनी द्वारा किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि पर 12% से  ब्याज दर का भुगतान मिलेगा
  • राज्य सरकार बीमा कंपनियों द्वारा निर्धारित कट ऑफ डेट / अपेक्षित जमा करने के तीन महीने से परे सब्सिडी की राज्य हिस्सेदारी जारी करने में देरी के लिए 12% ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल सभी सेवाओं पर सेवा कर में  से छूट प्रदान की गयी है।

PM Fasal Bima Yojana रिस्क जो योजना में शामिल है।

  • प्राकृतिक आग और बिजली
  • तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात,
  • बाढ़,  भूस्खलन
  • सूखा,
  • कीट / रोग आदि

Click here for PM Kisan Nidhi Yojana

फसल बीमा योजना के लिए पात्रता

  • Pradhan mantri Fasal Bima Yojana में देश के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है
  • योजना में आप अपनी ज़मीन पर पर की गयी खेती के साथ-साथ आप किसी से कॉन्ट्रैक्ट पर पर ली गयी ज़मीन पर की गयी खेती पर  भी बीमा ले सकते है।
  • इस योजना के तहत पात्र वहीमाने  जायेगा जिन्होंने किसी अन्य बीमा योजना का लाभ नहीं लिया है ।

Important dates for Pradhan mantri Fasal Bima Yojana

खरीफ और  रबी फसल के लिए आपको PM Fasal Bima Yojana के लिए आवेदन नीचे दी गयी तारीखों के अनुसार करना होगा

खरीफ रबी
किसानों के लिए स्वीकृत ऋण अप्रैल से जुलाई तक अक्टूबर से दिसम्बर तक
आवेदन के लिए कट ऑफ़ तारीख 31 जुलाई 31 दिसम्बर
उपज डेटा प्राप्त करने के लिये समय सीमा अतिंम फसल के एक महीने के भीतर अतिंम फसल के एक महीने के भीतर

PMFBY के ज़रूरी दस्तावेज़

  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • खेत के मालिक के साथ कॉन्ट्रेटेक्ट की फोटो कॉपी यदि जमीन  किराये पर लेकर खेती की गयी है
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

Pradhan mantri Fasal Bima Online Registration – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे। पेज खुलने पर आपको sign-in रजिस्टर का बटन दिखाई देगा।
  • यदि आप ने login id  नहीं बनायीं है तो पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए register पर क्लिक करे और मांगी गयी सारि जानकरी भरे।  ध्यान रहे आपको रेजिट्रेशन , फार्म कार्नर पर करना है जैसे नीचे दिखाया गया है।

  • रजिस्ट्रेशन पश्चात अपनी user id और password से लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपके सामने pradhan mantri fasal bima yojana form आ जायेगा।
  • सही से Form भर कर सबमिट पर क्लिक करे और आपका pradhan mantri fasal bima yojana online registration आवेदन स्वीकार होने पर मोबाइल पर मैसेज और सबमिशन का मैसेज आ जायेगा।

फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति

  • यदि आपने pradhan mantri fasal bima yojana online registration किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करे।
  • application status पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आप से आवेदन का receipt नंबर माँगा जायेगा।

  • ये नंबर व दिया गया कैप्चा कोड एंटर कर check status पर क्लिक करे।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 ऑफलाइन आवेदन

  • Pradhan mantri Fasal Bima Yojana में ऑफलाइन आवेदन के लिए आप बैंक ,जन सेवा केंद्र, ईमित्र या बीमा एजेंट से संपर्क कर योजना में आवेदन कर सकते है।
  • उसके लिए आपको योजना का फार्म भर साथ में डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी लगानी होगी।
  • CSC सेंटर का पता आप पोर्टल पर दिए गए CSC locator पर जाकर चेक कर सकते है।
  • खरीफ की फसल की अंतिम तारीख इस वर्ष 31 जुलाई रखी गयी है। इस तारीख से पहले योजना में आवेदन करना ना भूले।

PM Fasal Bima Yojana Helpline Number

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी सहायता या शिकायत के लिए आप अधिकारी से बात करना चाहते है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर  भी जारी किये हुए है।आप  01123382012 ,01123381092 पर फ़ोन कर सकते है और अपनी परेशानी का समाधान हासिल कर सकते है
  • सहायता के लिए सरकार ने एक मेल id भी दिया है। इस help.agri-insurance@gov.in id पर मेल कर आप सहायता या शिकायत कर सकते है।
  • किसी फसल के नुकसान की सूचना देने और क्लेम करने के लिए आप PM Fasal Bima Yojana वेबसाइट पर Report Crop loss पर क्लिक कर दिए गए नम्बरो पर फ़ोन करे।

PMFBY latest update

सरकार ने हाल ही में घोषणा की है ऋण बकाया वाले किसानों को योजना से बाहर निकलने के लिए प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना के तहत नामांकन की अंतिम तिथि से सात दिन पहले अपनी बैंक शाखा में एक साधारण घोषणा पत्र देना होगा।

खरीफ सीजन के लिए नामांकन की कट-ऑफ तारीख 31 जुलाई और रबी के लिए 31 दिसंबर है। जो ऋणी किसान Pradhan mantri Fasal Bima Yojana योजना में शमिल नहीं होना चाहते है ये सूचना सिर्फ उनके लिए है बाकि किसान योजना में शामिल होने के लिए पीएम फसल बीमा योजना 31 जुलाई तक आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में शामिल होने के लिए किसानो को बुआई के 10 दिन के अंदर किसान को PMFBY form भरना होगा।

आर्टिकल आपको कैसे लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताये और अपने दोस्तों से शेयर करना न भूले।

अन्य आर्टिकल भी पढ़े

किसान ट्रेक्टर योजना क्या है और कितनी सब्सिडी इसमें दी जाती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना | PM Shram Yogi Maan-dhan yojana

Frequently Asked question in PM fasal Bima yojana

Pradhan mantri Fasal Bima yojana क्या है ?

PM fasal Bima Yojana फसल क्षेत्र पर एक प्रोत्साहन के रूप में शुरू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में स्थानीय जोखिम, कटाई के बाद के नुकसान आदि के तहत बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है।

PM Fasal Bima Yojana में किसी सहायता के लिए कहा संपर्क करे ?

इस योजना में किसी सहायता के लिए आप help.agri-insurance@gov.in पर मेल कर सकते है या 01123382012 और 01123381092 पर फ़ोन कर किसी अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन सी कम्पनियाँ शामिल है ?

इस योजना में निम्न लिखित योजनाएं शामिल है
Agriculture Insurance Company
Cholamandalam MS General Insurance Compan
Reliance General Insurance Co. Ltd.
Bajaj Allianz
Future Generali India Insurance Co. Ltd.
HDFC ERGO General Insurance Co. Ltd.
IFFCO Tokio General Insurance Co. Ltd.
Universal Sompo General Insurance Company
ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd.
Tata AIG General Insurance Co. Ltd.
SBI General Insurance
United India Insurance Co.

PM fasal bima में क्या Online registration भी किये जाते है?

जी हाँ ,आप pmfby.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको pradhan mantri fasal bima yojana form भरना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए आप आर्टिकल पढ़े।

PM fasal bima yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे।

इस योजना में आवेदन के लिए बैंक ,जन सेवा केंद्र, ईमित्र या बीमा एजेंट से संपर्क कर योजना का form भरना होगा।

View Comments (0)

Related Post