प्रधानमंत्री वय वंदना योजना जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा प्रबंधित और संचालित वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। यह योजना 10 वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करती है। PradhanMantri Vaya Vandana Yojana में ग्राहक पेंशन के लिए मासिक / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान का विकल्प चुन सकता है। COVID -19 के कारण वर्ष 2020-21 के लिए प्रति वर्ष 7.40% की एक सुनिश्चित दर निर्धारित की गयी है जिसे बाद में हर साल रीसेट किया जायेगा। पहले यह दर प्रति वर्ष 8% थी और योजना 2020 तक थी लेकिन हाल ही में ही इसे 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घोषित पेंशन योजना है, जो 4 मई, 2017 से 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध है। इस योजना को हाल हीं में ही 31 मार्च, 2023 तक नए सुनिश्चित दर 7.40% के साथ extend किया गया है। PMVVY बुढ़ापे की आय सुरक्षा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण में सक्षम साबित होगी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा दी जाने वाली यह योजना 10 वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर पेंशन का गारंटीकृत भुगतान करती है। यह नामांकित व्यक्ति को खरीद मूल्य की वापसी के रूप में मृत्यु लाभ भी प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के उद्देश्य
PMVVY योजना भारत देश के सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को सेविंग पर उच्च ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य सीनियर सिटीजन को उसकी रिटायरमेंट के बाद भी जमा पैसो पर अधिक ब्याज प्रदान करना है और इस ब्याज की राशि को मासिक / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक और वार्षिक पेंशन के रूप में प्रदान करना है ताकि उन्हें बुढ़ापे में आर्धिक तंगी ना हो और वो अपना जीवन सही से वय्तित कर सके।
Key Points
Key Points | |
Scheme Name | PradhanMantri Vaya Vandana Yojana |
Launch date | 04-May-17 |
End Date | 31-03-2023 |
Run By | Life corporation of India |
Beneficial For | Senior Citizen of India |
Policy Duration | 10 years |
Pension Mode | Monthy/Quatrly/Half year/yearly |
PMVVY योजना के लाभ
- यह योजना शुरू में वर्ष 2107 में शुरू की गयी थी और मार्च 2020 तक इस योजना में 8% ब्याज इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में प्रदान की गयी। वर्ष 2020 -21 के लिए ये ब्याज दर 7.40% प्रति वर्ष रखी गयी है और जिसे अगले साल फिर से रिसेट किया जायेगा।
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में पेंशन का चुनाव मासिक / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक / वार्षिक के अनुसार किया जा सकता है ।
- यह योजना 10 वर्ष तक पेंशन लेने का लाभ प्रदान करती है और योजना को जीएसटी में छूट भी प्रदान की गयी है।
- 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनर के जीवित रहने पर, अंतिम पेंशन किस्त के साथ खरीद मूल्य भी इस योजना में देय है।
- आपातकाल के मामले में मूलधन का 75% तक का ऋण पॉलिसी में 3 साल के बाद लिया जा सकता है।
- PMMVY योजना स्वयं या पति या पत्नी के किसी भी गंभीर / टर्मिनल बीमारी के इलाज के लिए समय से पहले निकलने की अनुमति देती है। इस तरह के समय में पैसा निकलने पर खरीद मूल्य का 98% वापस किया जाएगा।
- योजना में यदि पेंशनर की दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो खरीद मूल्य का नामांकित व्यक्ति को भुगतान किया जाता है।
PradhanMantri Vaya Vandana Yojana के तहत ऋण
- PMVVY योजना के तहत पंजीकृत पेंशनभोगी को ऋण प्राप्त करने की अनुमति भी प्रदान की गयी है यदि कुछ चिकित्सीय या आपात स्थिति जैसे कि स्वयं या पति या पत्नी की गंभीर बीमारी पर
- अधिकतम ऋण खरीद मूल्य का 75% लिया जा सकता है।
- पॉलिसी में 3 साल पूरे होने के बाद ही लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- ऋण के विरुद्ध ब्याज पॉलिसी के अनुसार देय पेंशन राशि से वसूला जाता है और बकाया ऋण दावे की आय से वसूल किया जायेगा
वय वंदना योजना के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आवेदन करने की कुछ पात्रता शर्तें हैं जो की नीचे लिखी है
- योजना में प्रवेश करते समय आवेदक की आयु कम से कम 60 वर्ष (पूरी) होनी चाहिए।
- पॉलिसी में प्रवेश करने की कोई अधिकतम आयु नहीं है।
- योजना में प्रवेश करने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
- न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष की होगी।
PMVVY में शामिल होने के लिए दस्तावेज
- उम्र का प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण
- आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की सेवानिवृत्त स्थिति दिखाने के लिए प्रासंगिक दस्तावेज / घोषणा
PM vaya vandana yojana में अधिकतम निवेश सीमा
PMVVY नवीनतम सरकारी अधिसूचना के अनुसार ग्राहक स्कीम में 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यह निवेश सीमा केवल निवेश करने वाले व्यक्ति पर ही लागू होती है। इसलिए यदि पति और पत्नी 60 वर्ष से अधिक उम्र का है तो वह दोनों इस योजना में 15 लाख रुपये तक का अलग अलग निवेश कर सकते है।
योजना का लाभ उठाने के लिए योजना में न्यूनतम निवेश 1. 5 लाख रुपये रखी गयी है।
Click Here for more Scheme run by Central Government
PM Vaya Vandana Yojana 2020 में आवदेन- Apply online
इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करे।
- LIC की वेबसाइट पर जाएँ
- “उत्पाद” पर क्लिक करें
- पेंशन योजना का नाम देखे और योजना के लिए online apply करे
- योजना में शामिल होने के लिए योजना के तहत उपलब्ध आवेदन पत्र भरें
- आगे की प्रक्रिया के लिए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
PradhanMantri Vaya Vandana Yojana ऑफलाइन आवेदन
- आवेदन पत्र LIC की सभी शाखाओं में उपलब्ध हैं
- PradhanMantri Vaya Vandana Yojana-2020 का आवेदक को फॉर्म भरना होगा
- सेल्फ अटेस्ट करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
- किसी भी एलआईसी शाखा को दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें
PradhanMantri Vaya Vandana Yojan Frequently Asked Question
PMVVY 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है जो जमा राशि पर 10 वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर पेंशन का गारंटीकृत भुगतान करती है।
इस योजना में आवेदन भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के दफ्तर या वेबसाइट से आवेदन फार्म भर कर किया जा सकता है।
PradhanMantri Vaya Vandana Yojana में योजना में निवेश की अधिकतम और न्यूक्तम दोनों निवेश सीमाएं रखी गयी है। न्यूक्तम राशि 1. 5 लाख और अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये रखी गयी है।
वय वंदना योजना में वर्ष 2020 -21 के लिए ब्याज दर 7.4 % रखी गयी है। पिछले साल ये दर 8 % थी।
View Comments (0)