प्रधानमंत्री आवास योजना : आवेदन कैसे करे | Pradhan mantri awas yojana: Eligibility and check List

प्रधानमंत्री आवास योजना | Pradhanmantri awas yojana | Pradhanmantri housing scheme | Pradhan mantri awas yojana eligibility | प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन |

शहरी क्षेत्र के लिए आवास मिशन 7.06.2015 से लागू किया गया है. इस मिशन के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना की पेशकश की जा रही है।जिसमें मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG ) के लिए आवास खरीदने अधिग्रहण / निर्माण के लिए आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह आर्टिकल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) पर लिखा गया है जिस में आप एलिजिबिलिटी और आवेदन के बारे में जान सकते है

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri awas yojana)

मिशन 25 जून 2015 को शुरू कियागया था, जिसका उद्देश्य  वर्ष 2022 तक सभी शहरी क्षेत्रों में नागरिको को आवास प्रदान करना है । आज के समय हर किसी का सपना अपने घर का जरूर होता है लेकिन जयादा दाम होने के कारण लोग इसे खरीदने से वंचित रह जाते है इस योजना का लक्ष्य ऐसे लोगो को लाभ पहुंचना है प्रधानमंत्री जी ने लोगो की जरूरतों को समंजा है और इस सरकारी योजना की शुरवात की है PMAY (U) के दिशा निर्देशों के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के लिए एक घर का आकार 30 वर्ग मीटर तक हो सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आप अपना घर खरीद  है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य

1. निजी डेवलपर्स की भागीदारी के साथ स्लम एरिया का पुनर्वास करना

2 . क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के माध्यम से कमजोर वर्ग के लिए किफायती आवास का प्रचार

3 . सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी में किफायती आवास का का निर्माण करना

प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएं

  • लाभार्थियों को आवास ऋण पर 6.5 प्रतिशतकी ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत विकलांग व्यक्तियों को आवंटन में वरीयता दी जाएगी
  • निर्माण के लिए लिए पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाएगा
  • आवास योजना (PMAY) पूरे शहरी क्षेत्र को कवर करेगी जिसमें 4041 वैधानिक शहर शामिल हैं

Pradhanmantri awas yojana के तहत प्रति आवास 2.67 लाख तक की अधिकतम सब्सिडी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) / निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्य आय समूह (एमआईजी)-1और मध्य आय समूह (एमआईजी) -II के लाभार्थियों को दी जाएगी, जो बैंकों से या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और घरों केनिर्माण लिए ऐसी अन्य संस्थाओ सेऋण की मांग करते हैं.

EWS / LIG / MIG श्रेणियों को निम्नानुसार परिभाषित किया गया है – Pradhan mantri Awas yojana Eligibility

  • EWS परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपए तक है
  • LIG परिवारों के लिए वार्षिक आय 3.00 लाख से 6.00 लाख रूपए के बीच है।
  • MIG-I परिवारों के लिए वार्षिक आय 6 .00 लाख से 12 .00 लाख रूपए के बीच है।
  • MIG-II परिवारों के लिए वार्षिक आय 12 .00 लाख से 18.00 लाख रूपए के बीच है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) मिशन के तहत, एकलाभार्थी केवल एक बार लाभ उठा सकता है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों का कालीन क्षेत्र निम्नानुसार होनाचाहिए।
  • 30 वर्गमीटर तक। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए
  • 60 वर्गमीटर तक। LIG श्रेणी के लिए
  • 160 वर्गमीटर तक MIG-I श्रेणी के लिए
  • 200  वर्ग मीटर तक MIG-II  श्रेणीके लिए

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को तीन चरणों में जोड़ा गया है

  • पहला चरण -इस चरण में 100 सिटी को जोड़ा गया है जो अप्रैल 2015 शुरू और 2017 में खत्म होगी।
  • दूसरा चरण -इस चरण में 200 सिटी को जोड़ा गया है जो 2017 से शुरू और 2019 मे खत्म होगी।
  • तीसरा चरण-इस चरण में 200 सिटी को जोड़ा गया है जो 2019 से शुरू और 2022 मे खत्म होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवेदन करने का तरीका

  • सरकारी योजना (pradhan mantri awas yojana) पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे गए दिए लिंक पर क्लिक करे।
  • https://pmaymis.gov.in/#
  • आपको पेज कुछ निचे दिए गए चित्र जैसा नज़र आएगा
  • फिर आप सिटीजन assessment पर क्लिक कीजिये और ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये
  • सेलेक्ट करने के बाद एक पेज ओपन होगा उस फॉर्म को फील करे और अप्लाई करे
  • आपको एक नंबर allot होगा उसे नोट कर के रखे। स्टेटस चेक करने के लिए उस नंबर का प्रयोग करे

प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana)के लिए आप ऑफलाइन भी अप्लाई सकते है

इस सरकारी योजना (PMAY) को ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक या हाउसिंग लोन फर्म से सम्पर्क करे।

Pradhan mantri Awas Yojana beneficiary List Check

  • PMAY list में यदि आपने अप्लाई किया है और आप अपना नाम देखना चाहते है तो इसके लिए आपको बताई गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • साइट ओपन होने पर search Beneficiary पर क्लिक करे। नया पेज खुलने पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर कर आप अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन डिटेल्स

यदि आप Pradhan mantri awas yojana सम्बंधित कोई जानकारी जैसे eligibility ,status आदि कुछ पता करना चाहते है और इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए है आप 1800-11-3377 या 1800-11-3388 पर कॉल कर कोई सहायता ले सकते है।

PMAY-G List Check

दोस्तों ये आर्टिकल PMAY urban के लिए था। सरकार ने आवास योजना ग्रामीण (Pradhan mantri awas yojana Gramin) क्षेत्र के लिए अलग से चलाई हुई है जिसकी जानकारी आपको pmayg.nic.in वेबसाइट पर मिल जाएगी यदि आपने इसमें आवेदन किया है और pradhan mantri awas yojana list में अपना नाम देखता चाहते है तो वो IAY/PMAYG beneficiary में जा कर खोज सकते है। ये वेबसाइट पर stakeholder टैब में मिलेगा। जहाँ आपको Registration Number Enter कर search करना होगा। 

Click here for Scheme run under Central government.

View Comments (0)

Related Post