PM Kisan Tractor Yojana, Online Registration | प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना, आवेदन

PM tractor yojana registration in Hindi | प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना | किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए योग्यता |  PM Kisan tractor yojana registration online apply 

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के अंतर्गत देश के किसानो को ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ताकि किसान भाई बड़ी आसनी से खेती में ट्रैक्टर का उपयोग खेती बाड़ी और खेती से जुड़े अन्य कार्यो के लिए कर सके और किसानो की जिंदगी में सुधार हो। दोस्तों खेती बाड़ी में ट्रैक्टर एक ऐसी मशीनरी है जो फसल की उत्पादकता, उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि और संचालन के खतरे को कम करता है। तो आइये जानते है क्या है PM  Kisan Tractor Yojana और इसमें online/offline कैसे आवेदन कर सकते है और कैसे आप भी 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार से प्राप्त कर सकते है और इसके साथ कौन-कौन से दस्तावेज की आपको जरुरत पड़ेगी । 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना  | PM Kisan Tractor Yojana

भारत में किसानों की प्रति हेक्टेयर पैदावार बहुत कम है । कृषि उत्पादन बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन इसे मशीनीकृत करना है और सबसे अच्छा संसाधन ट्रैक्टर का उपयोग माना गया है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने ट्रेक्टर पर सब्सिडी देने का फैसला किया है कोई भी किसान भाई  Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकता है। ये सब्सिडी भी बाकि किसान योजनाओ की तरह सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना लिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है।

Key Points
Name of the Scheme PM Kisan tractor Yojana
Launched By Central Govt.
Benefits Subsidy benefits on Purchase of Tractor
beneficial for Farmers in India
Applying Method Online and Offline ( Depends Upon State)

PM Kisan Tractor Yojana objectives | प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य

इस प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना  का उद्देश्य किसानो की आर्थिक हालत में सुधार करना है ताकि वो मशीनरी का उपयोग कर खेती बाड़ी के कामो को सरलता से कर अधिक से अधिक लाभ कमा सके और उनकी रूचि भी कृषि में बनी रही अगर किसान भाई खुशहाल और आर्थिक मज़बूत रहेंगे तो देश की कृषि विकास दर में लाभ होगा। कृषि विकास दर को ऊपर रखने के लिए सेंट्रल की  रकार तथा राज्य की सरकार कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार 20 से 50 प्रतिशत सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्रदान करती है।

Click Here for PM Kisan Nidhi yojna List

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना महत्वपूर्ण बिंदु।

  • प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना में यदि कोई किसान ट्रेक्टर खरीदना चाहता है तो वह सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकता है हालांकि उसे आवेदन सम्बन्धी सभी शर्तो को पूरा करना होगा
  • ट्रैक्टर ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष तक हो सकती है।
  • आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय भी रखी गयी है जो अलग अलग राज्य द्वारा निर्धारित की गयी है।
  • फार्म मैकेनाइजेशन स्कीम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) का एक हिस्सा है और इसे मिशन मोड में लागू किया गया है।

  • Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana के तहत, लागत का 20 से  50 प्रतिशत ट्रेक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है। ये  सब्सिडी ट्रेक्टर की कीमत पर निर्भर करती है।
  • PM tractor yojana में आवेदन करने के लिए या तो CSC सेंटर से संपर्क करना होगा या आवेदन ऑनलाइन भी किये जा सकते है। कुछ राज्यों में tractor yojana online form भी स्वीकार किये जाते है जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है।

Click here for Sarthi Parivhan Sewa Portal

PM Kissan Tractor Yojana के लाभ

  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना  में सीधे लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है और वो इन मशीनो का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते है।
  • Kisan Tractor Yojana में आवेदन करने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में आवेदक को प्रदान की जाएगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की बैंक खाता आधार कार्ड से जरूर जुड़ा हो।
  • महिला आवेदक करता होने पर लाभ अधिक दिया जायेगा। किसान आवेदन पास होने के तुरंत बाद ट्रेक्टर ले सकते है।
  • PM Kisan Tractor Yojana आवेदन की स्वीकृति के बाद आप उसके साथ के औजारों के लिए भी आवेदन कर सकते है उन औजारों पर भी सब्सिडी देने का प्रावधान कुछ राज्यों ने किया है।
  • योजना में किसानो को ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। बाकि पैसा किसान लोन के जरिये चुकता कर सकते है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए योग्यता।

  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में आवेदन करने के लिए जमीन के कागजात आवेदनकर्ता के नाम पर होने जरुरी है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता  को इस बात का ध्यान रखना होगा की कही उसने पिछले 7 सालों में किसी सरकारी योजना का लाभ तो नहीं लिया है।
  • इस योजन PM Kisan Tractor Yojana में आवेदक के पास बैंक अकाउंट (Bank Account)  व् आधार कार्ड(Adhar Card) जरुरी है।

Click here for Solar Pump Yojana

PM Kisan Tractor Yojana Registration के लिए जरुरी दस्तावेज।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागज़ात/भूमि का दस्तावेजी प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण – /पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Tractor Yojana Registration

यदि आप भी ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप भी PM tractor yojana registration  के लिए आवदेन जन संपर्क केंद्र या ऑनलाइन तरीको से कर सकते है योजना के तहत 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। ये ट्रैक्टर योजना आपको खेती में आत्म निर्भर बनायगी और आपकी आय में वृद्वि करेगी।

PM Kisan Tractor Yojana Online Apply

Kisan Tractor Yojana में आवेदन या तो CSC डिजिटल सेवा सेंटर या जन सेवा केंद्र  से या ऑनलाइन किये जा सकते है इसके लिए आपको ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते है। कुछ राज्य जो ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) स्वीकार करते है उसकी सूचि व् लिंक नीचे दिए गए है।

बिहार Online Link
गोवा Online Link
हरियाणा Online Link
मध्य प्रदेश Online Link
महाराष्ट्र Online Link
राजस्थान Emitra Kendra

जहाँ इस प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन है उन राज्यों की लिस्ट नीचे दी गयी है। इन राजयो में PM tractor yojana registration के लिए आप जन सेवा केंद्र पर संपर्क कर tractor yojana online form के लिए पूछ सकते है ,इस फार्म में आपको सारी जानकारी भर कर दस्तावेज के साथ आवेदन फार्म (Offline Registration) जमा करवाना होगा। फार्म में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम ,पता आदि भर कर जन सेवा केंद्र पर ही जमा करना होगा। नज़दीकी जन सेवा केंद्र की जानकारी के लिए CSC जन सेवा केंद्र आर्टिकल पढ़े

  1. अंडमान – निकोबार
  2. आंध्र प्रदेश
  3. अरुणाचल प्रदेश
  4. असम
  5. चंडीगड़
  6. छत्तीसगढ़
  7. दादरा – नगर हवेली
  8. दमन – दीउ
  9. दिल्ली
  10. गुजरात
  11. हिमाचल प्रदेश
  12. जम्मू & कश्मीर
  13. झारखंड
  14. कर्नाटक
  15. केरला
  16. मणिपुर
  17. मेघालय
  18. मिज़ोरम
  19. नागालैंड
  20. उड़ीसा
  21. पांडेचरी
  22. पंजाब
  23. राजस्थान
  24. सिक्किम
  25. तमिलनाडू
  26. तेलंगाना
  27. त्रिपुरा
  28. उत्तरांचल
  29. उत्तर प्रदेश
  30. पश्चिम बंगाल

आशा करता हू आपको PM Kisan Tractor Yojana आर्टिकल अच्छा लगा होगा। किसी सहायता के लिए आप कमेंट कर अपना कोई प्रश्न पुछ सकते है। इस वेबसाइट पर किसानो के लिए और भी आर्टिकल लिखे गए है जो राज्य व् केंद्र सरकार द्वारा योजनाये चलायी जा रही है वो आप पढ़ सकते है और लाभ ले सकते है।

Frequently asked question in PM Kisan Tractor Yojana

PM Kisan Tractor Yojana के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है। आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने वाले राज्य कि लिस्ट दी गयी है बाकि राज्यों में आवेदन ऑफलाइन कसस केंद्रों के माध्यम से कर सकते है।

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में कौन सा लाभ किसानो को दिया जाता है?

इस योजना में किसानो को ट्रेक्टर खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ये सब्सिडी ट्रेक्टर की राशि की 50 प्रतिशत तक हो सकती है?

PM Kisan Tractor Yojana Registration के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी।

आवेदक का आधार कार्ड
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
ज़मीन के कागज़ात/भूमि का दस्तावेजी प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण – /पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan Tractor yojana के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है ?

इस योजना में आवेदन राज्य सरकारों के जरिये किया जाता है जो समय समय पर इसे चालू बंद करते रहते है अतः आप राज्य सरकारों के सम्बंधित विभाग से या समय समय पर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

View Comments (13)

Related Post