प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020 | गरीब कल्याण योजना | pradhan mantri garib kalyan package | PMGKP

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को वर्ष 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इनकम टैक्स कानून (दूसरा संशोधन) अधिनियम, 2016 के अन्य प्रावधानों के साथ लॉन्च किया गया था और जिसे वित् मंत्रालय द्वारा 17 दिसंबर 2016 से प्रभाव में लाया गया। यह योजना 16 दिसंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 तक वैध थी और इसमें काला धन रखने वाले या अघोषित आय पर 50% का जुर्माना देने के बाद गोपनीय तरीके से बेहिसाब धन और काले धन की घोषणा करने और उसकी सजा से बचने का अवसर प्रदान किया गया। अघोषित आय का अतिरिक्त 25% इस योजना में निवेश किया जाता है जिसे चार साल बाद बिना ब्याज के वापस किया जा सकता है।

पीएम गरीब कल्याण (PM Garib Kalyan Yojana)

देश में फैले करोना वायरस को देखते हुए 26 मार्च, 2020 को भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पीएम गरीब कल्याण योजना के बारे में हाल ही में कुछ अपडेट किये गए है।ये कुछ घोषणाएं तब की गयी है जब पीएम मोदी द्वारा पूरी देश में 21 दिन की तालाबंदी(लोखड़ौन) की घोषणा करने के बाद लोगों को अगले 21 दिनों के लिए अपने घरों के अंदर रहने को कहा गया है।

PMGKY योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
राशन कार्ड अन्न योजना80 करोड़ ग़रीब नागरिको को 5 किलोग्राम फ्री राशन 2021 दिवाली तक प्रदान किया जायेगा।
विकलांग, वरिष्ठ नागरिक और विधवा1000 रुपये अगले तीन महीनो तक
किसान2000  रुपये किसान निधि योजना के तहत
मनरेगा202 रुपये डेली मज़दूरी
महिला जन धन खाता500 रुपये अगले तीन महीनो तक
Corona warriors50 लाख का बीमा
उज्जवला योजनाफ्री गैस सिलिंडर तीन  महीनो तक
EPF कंट्रीब्यूशन अगले तीन महीने के लिए सरकार

PM Garib Kalyan Yojana

प्रेस कॉन्फ्रेनस के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बताई गयी मुख्य बाते।

  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा ( Pradhan mantri garib kalyan package ) गरीबो के कल्याण के लिए की गयी है। ताकि लॉक डाउन के समय गरीब लोगो को अन्न और धन से सहायता की जा सके।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत बैंक ट्रांसफर के जरिये 20 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओ को 28,256 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गयी है।
  • COVID-19 से प्रभावित प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था की गयी है। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अगले तीन महीनों के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो पसंदीदा दालों के मुफ्त संसाधन प्रदान किये जायेगे।
  • Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana में 13.62 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करने के लिए मनरेगा मजदूरी को बढ़ा कर 202 रुपये कर दिया गया है
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था की जाएगी |
  • PM-KISAN योजना के माध्यम से, किसानों को हर साल ₹6000 मिल रहे हैं. अप्रैल 2020 में इसकी पहली किस्त 2000 रूपये सरकार द्वारा खाते में डाल दी जाएगी
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे लगभग आठ करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा।
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में तीन महीने तक एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ होगा
  • 3 माह तक भारत सरकार द्वारा EPF contribution केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। इसका लाभ उन सभी कंपनियों को मिलेगा जिनमें 100 या उससे अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं तथा कर्मचारियों का वेतन कम से कम ₹15000 है।
  • Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत सरकार अप्रैल-जून के दौरान 12 मिलियन मीट्रिक टन खाद्यान्न जारी करने की तैयारी में है।
  • 80 करोड़ व्यक्ति, अर्थात्, भारत की लगभग दो-तिहाई जनसंख्या इस योजना के अंतर्गत शामिल होगी।
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण कोष केंद्र सरकार अधिनियम के तहत बनाया गया है।इस फंड में लगभग 3.5 करोड़ पंजीकृत श्रमिक हैं।राज्य सरकारों को इस कोष का उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश मज़दूरों की सहायता के लिए दिए जायेगे।

Latest Update

सरकार ने PF कंट्रीब्यूशन को 3 महीने और आगे बढ़ाते हुए 15 हजार से कम वेतन वालों का EPF अगस्त तक केंद्र सरकार ने देने का निर्णय लिया है। 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कर्मचारियों का 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा। कंपनियों और कर्मचारियों को EPF में 10-10% पैसा देना होगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ

  • Covid -19 के, पहले lockdown के समय की गयी 2000 रुपये की राशि किसान सम्मान निधि के तहत 8.19 करोड़ किसानों के खातों में पहुंच गई है, जो 16,394 करोड़ रुपये है।
  • 20 करोड़ जन धन खाता रखने वाली महिलाओं को 10, 025 करोड़ रुपये दिए जा चुके है
  • PMGKY के तहत उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 6.81 मुफ्त सिलेंडर लॉक डाउन के दौरान दिए गए।
  • 12 लाख से अधिक ईपीएफओ सदस्यों को अग्रिम राशि की ऑनलाइन निकासी भी दी जा चुकी है।

 

Click here for किसान रथ मोबाइल ऐप ,आरोग्य सेतु ऐप

आप निचे दी गयी वीडियो में योजना का पूरा भाषण भी सुन सकते है।

PMGKY में राशन कार्डधारक को कितना अतिरिक्त राशन दिया जाएगा?

NFSA राशन कार्डधारक को अतिरिक्त 5 किग्रा राशन (गेहूं / चावल) मिलेगा और 2021 दिवाली तक प्रदान किया जायेगा।

क्या राशन कार्डधारक को अतिरिक्त राशन के लिए कुछ भुगतान करने की आवश्यकता है?

नहीं, कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

PMGKY में उज्जवला गैस धारक को कितने महीनों के लिए सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा?

अगले तीन महीने के लिए मुफ्त में गैस सिलें दिए जायेगे

वरिष्ठ नागरिक, विधवा और विकलांग पेंशनर को कितना पैसा दिया जाएगा?

उन्हें अगले तीन महीने तक 1000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

PMGKY में जन धन योजना महिला खाताधारक को कितना पैसा दिया जाएगा?

महिला जन धन योजना खाताधारक को 500 रुपये दिए जाएंगे।

MGNREGA के तहत कितनी मज़दूरी प्रदान की जाएगी?

202 रुपये दैनिक मज़दूरी केंद्र सरकार की और से दी जाएगी।

Related Post