National handicapped finance and development corporation scholarship (NHFDC), Eligibility, Apply online

National Scholarship for Persons with Disabilities | NHFDC scholarship 2020 | scholarship for physically handicapped 

24 जनवरी 1997 को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा National Handicapped Finance and Development Corporation (NHFDC) की स्थापना की गई है। कंपनी का प्रबंधन भारत सरकार द्वारा नामित निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है। यह संस्था विकलांग जन को प्रोफेशनल और ग्रेजुएट को पढाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। योजना पात्रता, नवीकरण प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन , स्कॉलरशिप  राशि, आदि की जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

NHFDC scholarship

NHFDC छात्रवृत्ति 2020 के तहत, भारत में  संस्थानों से डिग्री और स्नातकोत्तर स्तर के कुशल और विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए विकलांग लोगों के लिए कुल 2500 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिसमे से लड़कियों के लिए 30% स्कालरशिप रिज़र्व रखी जायेग़ी। अगर रिज़र्व रखी गयी छात्रवृति में सभी लड़कियों में नहीं मिल पाती है तो ये छात्रवृत्ति लड़को को उनकी मेरिट के हिसाब से दी जाएगी। 

Objective of NHFDC Scholarship

विकलांग छात्रों को अपने जीवन में  कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है जैसे  शारीरिक, वित्तीय, मनोवैज्ञानिक आदि ऐसे में ये स्कालरशिप योजना उन्हें सम्मान के साथ पढ़ने का मौका देगी। कुछ विकलांग छात्र अपने कौशल का उपयोग करने से वंचित रह जाते हैं और इस तरह अपनी आजीविका कमाने और समाज में अपने लिए एक सम्मानजनक स्थान खोजने का अवसर चूक जाते हैं। यह विकलांग छात्रवर्ती योजना छात्रों को प्रोत्साहित करेंगी और उन्हें आगे पढ़ने की प्रेरणा देगी ताकि वो अपना जीवन एक सम्मान के साथ व्यतीत कर सके

National Handicapped Finance and Development Corporation scholarship benefits

  • इस योजना में आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री और / या स्नातकोत्तर स्तर के तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • सहायक उपकरणों की खरीद के लिए रखरखाव, पुस्तक / स्टेशनरी भत्ता आदि की खरीद के लिए अनुदान छात्र के खाते में सीधे जमा किए जाएंगे।
  • संस्था या कॉलेज की फीस छात्रों द्वारा फी रिसीप्ट दिखाने पर फी शुल्ककी  प्रतिपूर्ति सीधे बैंक खाते में की  जाएगी या आवेदन करने पर राशि सीधे संस्था या कॉलेज को आवेदक के नाम से दी जाएगी

Eligibility of NHFDC Scholarship

  • यह छात्रवृति उन भारतीय छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिसमें विकलांग व्यक्ति अधिनियम 1995 के तहत परिभाषा के अनुसार कम से कम 40% विकलांग हैं।
  • आवेदक को स्कालरशिप एक कोर्स करने के लिए एक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • अगले साल के renewal के लिए आवेदक को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम 45 (चालीस पचास) प्रतिशत अंक और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 40% अंक हासिल करने होंगे।
  • आवेदक  को भारत से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री या मास्टर स्तर के तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम का छात्र होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति पोस्ट-सेकेंडरी टेक्निकल / पोस्ट-मेट्रिक / प्रोफेशनल कोर्स जो  एक वर्ष से कम समय के लिए वो इस योजना में शामिल नहीं है
  • जो आवेदक NHFDC योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके माता-पिता या लाभार्थी के अभिभावको की मासिक आय रु 25,000 / – से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • परिवार की आय में माता-पिता / अभिभावक की आय शामिल है।

Click here for Nation Scholarship Scheme

Document required for NHFDC Scholarship

  • आवेदक के अंक पत्र / संबंधित प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां
  • विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियाँ
  • पासबुक सेविंग अकाउंट की कॉपी
  • वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड /पहचान पत्र

Types of Scholarship in NHFDC

  • स्कॉलरशिप trust fund
  • स्कॉलरशिप national fund

स्कॉलरशिप trust fund

  • इसके अंतर्गत 2020 -21 के लिए 2500 स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया है।
  • जिसमें छात्रों को प्रोफेशनल ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 10 महीने के लिए 2,500 / प्रति माह  प्रदान किया जायेगे और वही प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ये राशि  3000 रुपये महीना रखी गयी है /
  • प्रोफेशनल ग्रेजुएट कोर्सेज करने वाले छात्रों को रु .6,000 / प्रति वर्ष पुस्तकें / स्टेशनरी भत्ता दिया जाएगा और प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज करने वालो को 10000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • विकलांग छात्रों को कंप्यूटर आदि उपकरण खरीदने के एक बार वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है

स्कॉलरशिप national fund

  • हॉस्टलर्स के लिए रु। 1,000 रुपये  प्रति माह की छात्रवृत्ति और अन्य छात्रों के लिए 700 रुपये  प्रति माह की छात्रवृत्ति।
  • वही प्रोफेशन डिप्लोमा करने वालो के लिए ये राशि हॉस्टलर्स के लिए 700 रुपये  प्रति माह की छात्रवृत्ति और अन्य छात्रों के लिए 400 रुपये
  • पाठ्यक्रम शुल्क प्रति वर्ष 10,000 रुपये तक की सीमा तक प्रतिपूर्ति
  • वित्तीय सहायता अन्य कंप्यूटर संबंधी खर्च के लिए

NHFDC छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक प्रोफ़ाइल और छात्रवृत्ति की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। निगम का निर्णय अंतिम होगा और उसी के संबंध में आगे कोई संचार नहीं किया जाएगा।

NHFDC Scholarship Yojana apply online

  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन NHFDC की वेबसाइट के माध्यम से किये जा सकते है।

  • वेबसाइट खुलने पर आपके सामने 2500 स्कॉलरशिप का ऑप्शन दिखयी देगा। उस पर क्लीक करने पर नए और renewal दोनों के ऑप्शन दिखयी देंगे।
  • आप अपनी जरुरत अनुसार चयन कर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
  • NHDFC छात्रवृत्ति ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक विवरण और फार्म आदि भरना होगा
  • अपने दस्तावेज़ (यदि लागू हो) की प्रतियां अपलोड करनी होगी और रजिस्ट्रेशन आईडी जो जनरेट होगी उसे संभाल कर रखे

Nhfdc scholarship address and contact number

National Handicapped Finance and Development Corporation

Ph.D. Chamber of Commerce & Industry

Ph.D. House, 3rd Floor, Siri Institutional Area,

August Kranti Marg, New Delhi-110016

E-mail :nhfdc97@gmail.com

TOLL FREE NO1800 11 4515(9:30am to 5.30pm)

Frequently Asked question in NHFDC Scolarship
NHFDC scholarship क्या है ?

यह National Handicapped Finance and Development Corporation द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कालरशिप योजना है जिसमें आवेदक को किसी डिग्री और / या स्नातकोत्तर स्तर के तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

इस योजना में आवेदन कैसे करे।

योजना में आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर किया जा सकता है योजना की आधिकारिक वेबसाइट /www.nhfdc.nic.in है वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 2500 छात्रवृति देने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना में किसी साहयता के लिए कहाँ संपर्क करे?

किसी साहयता के लिए आप पोर्टल पर दिए गए टोल फ्री कांटेक्ट नंबर 1800 11 4515 पर कॉल कर सकते है।

View Comments (0)

Related Post