मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Meri Fasal Mera Byora Registration & Login

Meri Fasal Mera Byora Registration 2022, Fasal Haryana | मेरी फसल मेरा ब्यौरा लॉगिन | Haryana Meri Fasal Mera Byora online application |  रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों को अपनी जमीन और फसल के विवरण की जानकारी प्रदान करने के लिए एक बहु-स्तरीय पारदर्शी प्रणाली मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा शुरू करने का फैसला किया है जिसमें किसान भाई अपने आप से जमीन और फसल के विवरण की जानकारी, ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना, सरकार को प्रदान कर सकते है इसके लिए राज्य सरकार ने Meri Fasal Mera Byora, Haryana नाम का एक पोर्टल शुरू किया गया है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा | Meri Fasal Mera Byora Haryana (MFMB)

Meri Fasal Mera Byora पोर्टल को यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है कि किसानों को राज्य सरकार द्वारा बीमा कवर, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल क्षति के मुआवजे और विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य वित्तीय सहायता सहित अन्य लाभ आसानी से दिए जा सके। मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण करने वाले को 10 रुपये प्रति एकड़ या उसके हिस्से का वित्तीय प्रोत्साहन, न्यूनतम 20 रुपये और अधिकतम 50 रुपये प्रत्येक किसान को पोर्टल (Portal) पर पंजीकरण के लिए प्रदान किये जाएगा।

Meri Fasal Mera Byora Haryana Portal Objective

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का उद्देश्य हरियाणा प्रदेश के किसानो और किसान कल्याण विभाग को एक मंच पर ला कर सीधे किसानो को लाभ प्रदान करना है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानो को सारी जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाएगी। खाद,बीज ,कृषि उपकरण ,फसल की कटाई बुअवाई और अन्य सरकारी सुविधाएं अब एक मंच पर उपलब्ध होगी। मेरी फसल मेरा ब्यौरा मह्त्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित है। 

  • किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा |
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ किसानों समय पर उपलब्ध करना |
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना |
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना |
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना |

Meri Fasal Mera Byora Key Points

Key Points
Name of the Portal Meri Fasal Mera Byora, Haryana
Beneficial for Farmer of Haryana
Launched By Haryana Government
Website https://fasal.haryana.gov.in/
Managed By Haryana State Agriculture  Board
Objective Registration of Farmers in Haryana

Click here for Haryana Ekharid

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा प्रमुख जानने योग्य बाते।

  • Meri Fasal Mera Byora Registration योजना के जरिये किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक मंच किसानो को प्रदान करना।
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर किसानो को उपलब्ध करना।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान फसलों और जमीन का पंजीकरण वेबसाइट Fasal haryana पर भी दे सकते है।
  • पोर्टल(Portal) – fasal.haryana.gov.in – ने कृषि और किसान कल्याण, राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागों को एक मंच पर ले कर आया है।
  • ऑनलाइन करने का कार्य गांवों में स्थित सामान्य सेवा केंद्रों पर और अटल सेवा केंद्र पर भी किया जा सकता है।
  • आपकी हर एक खरीद और फसल भुगतान की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी इसलिए वही नंबर रजिस्टर करे जो आपके पास हो। इसी नंबर के माध्यम से आप खाता संख्या भी बदल सकेंगे।

Parivar Pehchan patra family Data update

Meri Fasal Mera Byora haryana Benefits for Farmer

  • सरकार का मग्सद मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से किसानो को बीज, उर्वरक और कृषि ऋण के वितरण को अधिक पारदर्शी और आसान बनाना है। योजना के जरिये किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ सरकार आसानी से दे सकेगी।
  • योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराएगी
  • Meri Fasal Mera Byora योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर किसानो को सहायता दिलाना भी है।

Meri Fasal Mera Byora Registration 2022

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है और अपने कृषि उत्पादों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Fasal haryana portal) पर करवा सकते है। रबी फसल के लिए फसल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है । किसान यह पंजीकरण स्वयं मोबाइल से या कॉमन सर्विस सेंटर से करवा सकता है। यदि हरियाणा के किसान भाईओ ने इसमें अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वो आवेदन कर सकते है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 7,80,867 किसानों ने 43,08,444.97 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

इस साल सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदने का लक्ष्य रखा है ये गेहूँ 1975 रुपये की निर्धारित MSP पर खरीदी जाएगी। इसके इलावा 8 लाख मीट्रिक टन सरसो, 11 हज़ार मीट्रिक टन चना और 17 हज़ार मीट्रिक टन सूरजमुखी की भी खरीद की जाएगी। जिसकी MSP 4650 सरसों ,5100 चना और 5885 सूरजमुखी की रखी गयी है। 1 अप्रैल 2021 से रबी मार्केटिंग सीजन 2021–22 भी शुरू हो गया है। रजिस्टर किसानो को सीधे उनके खाते में MSP इस बार प्रदान की जाएगी। 

गेहूँ 1975
चना 5100
सूरजमुखी 5885
सरसों 4650

किसी साहयता के लिए टोल भी नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते है।  मेरी फसल मेरा ब्यौरा login कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इससे पहले ये जानकारी प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खटर जी ने सभी किसानो को दी थी मुख्य मंत्री जी ने इसके लिए ट्विट भी किया था जिस अब नीचे देख सकते है। उन्होंने बतया की रेजिट्रेशन ऑनलाइन या CSC Center से किये जा सकते है। 

Click Here For Twitter Message

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमीन का मुरब्बा नंबर खसरा नंबर देख कर भरें
  • बैंक की पासबुक की कॉपी
  • फसल के नाम
  • किस्में /बुआई का समय

हरियाणा जामबन्दी नक़ल ऑनलाइन कैसे निकाले।

Meri Fasal Mera Byora registration and Online application on portal

चरण 1-सबसे पहले Meri fasal Mera byora registration 2022 के लिए हरियाणा सरकार की इस योजना की वेबसाइट ( Web portal)पर जाएं।

दूसरा चरण -मुखपृष्ठ पर, नीचे दिखाये गए चित्र में दिखाए अनुसार किसान अनुभाग पर क्लीक कर नए पेज पर “किसान पंजीकरण (हरियाणा)” लिंक पर क्लिक करें।

  • इसके बाद मोबाइल नंबर भरे और दिया गया कॅप्टचा कोड भरे।

  • क्या आप अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी जानते हैं ? हाँ या ना पर क्लिक करे और मांगी गयी संख्या भरे (आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र आईडी)
  • फिर आपके सामने एक किसान पंजीकरण फॉर्म – Meri fasal Mera byora haryana registration form खुल जाएगा।

तीसरा चरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा Online रजिस्ट्रेशन के लिए क्रम वार मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें। Portal पर आपसे मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट डिटेल भी मांगी जाएगी। ।

चरण 4सारी सुचना सही से भरने के बाद “पंजीकरण फॉर्म- Registration Form” पर सबमिट के बटन पर क्लिक करे | Online पंजीकरण हो जाने के बाद आप पंजीकरण संख्या व अन्य जानकारी नोट कर ले।

चरण 5– Portal पर पंजीकरण करने के बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड ( User ID and Password)  प्राप्त होगा । जिसकी सहायता से आप इस पोर्टल पर लॉगिन- “मेरी फसल मेरा ब्योरा login” कर सकते है और समय समय पर जानकारी अपडेट कर सकते है । पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स संभाल कर रखे। क्युकी यही id आगे फिर आपके काम आएगी। 

आप हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन (Online Application) ,रजिस्ट्रेशन फॉर्म तथा इस से जुडी जनकारियो के लिए पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं और मेरी फसल मेरा ब्योरा login कर Yojana haryana 2022 के लिए आवेदन कर सकते है । 

How to print registration application on meri fasal mera Byora haryana- मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रिंट

यदि आप ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा login कर रेजिट्रेशन कर लिया है और आप अपने आवेदन को प्रिंट करना`चाहते है तो वो भी आप fasal.haryana.gov.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

  • सबसे पहले fasal byora पोर्टल पर विजिट करे ,होम पेज खुलने पर किसान अनुभाग पर क्लीक के ऑप्शन का चयन करे।
  • अगला पेज खुलने पर वहाँ “print form या पंजीकरण प्रिंट” का ऑप्शन होगा आपको आवेदन प्रिंट करने के लिए इस ऑप्शन का चयन करना होगा।

  • फिर नए पेज पर आपसे print form करने के किये कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जैसे नाम ,मोबाइल नंबर और बैंक खता संख्या
  • सारि जानकारी भरने पर प्रिंट करे का चुनाव करे और आपके आवेदन का प्रिंट निकल आएगा

मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह चुने

अब सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट पर मंडी में फसल लाने का विकल्प भी दे दिया है ऑनलाइन आप फसल मंडी तक लाने का सप्ताह चुन सकते है।

  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • साइट खुलने पर “मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह” पर क्लिक कर।
  • अगले पेज पर अपना रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर भरे और दिया गया कॅप्टचा एंटर करे और अगला पेज खुलने पर अनुमानित सप्ताह चुने।
  • सप्ताह चुनंने के बाद इसका प्रिंट आउट ले।
  • गेट पास की स्तिथि में बदलाव भी आप ऑनलाइन “meri fasal mera byora website” से कर सकते है।

मंडी वार गेटपास सूची

हरियाणा की मंडियों की गेट पास सूचि के लिए आपको पोर्टल पर इस लिंक पर जाकर चेक करना होगा

  • Fasal haryana portal पर मंडियों के गेट पास की List भी अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको गेट वार पास सूचि का चयन करना होगा और अगले पेज पर डिस्ट्रिक्ट, Crop (फसल), मंडी, MM /PC और डेट का चयन करना होगा। जैसे नीचे दिखाया गया है।

अन्य लिंक जो पोर्टल पर उपलब्ध है

Fasal haryana portal पर कुछ अन्य लिंक भी दिए गए है जिन्हे आप खोल कर नीचे दिए गए कार्य कर सकते है।

  • बैंक का विवरण बदले – अपने बैंक डिटेल्स बदलने के लिए पोर्टल पर दिए लिंक पर क्लिक कर अगले पेज पर मोबाइल नंबर और OTP भरना होगा।ध्यान रहे OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ही आएगा इसलिए रजिस्टर्ड फ़ोन बैंक डिटेल बदलने से पहले अपने पास रखे।
  • सीमांत किसान पंजीकरण (धान ) – ये लिंक सिर्फ सीमांत किसानो के लिए ताकि वो धान का पंजीकरण कर सके। पंजीकरण करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा और यही नंबर पर आपके पास फसल हरियाणा पोर्टल के मैसेज आएंगे। अगले पेज पर आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंकिंग विवरण, मंडी विवरण दर्ज़ करना होगा ।
  • ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना – अब आप फसल हरियाणा की वेबसाइट पर जा कर फसल क्षतिपूर्ति सूचना भी दे सकते है ध्यान रहे इसके लिए आपने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पोर्टल पर पंजीकरण कर रखा हो। फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए आपको पोर्टल पर किसान विजिट कर किसान अनुभाग पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना वाले बटन पर क्लिक करना होगा ।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पडोसी राज्य किसान पंजीकरण

अब इस पोर्टल पर पडोसी राज्य जैसे पंजाब ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश के किसान भी अपना registration करा सकते है। जिसके पोर्टल पर होम पर किसान अनुभाग पर क्लीक कर किसान पंजीकरण (पडोसी राज्य) पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Meri Fasal Mera Byora Helpline details

हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-2060 and 1800-180-2117

आप बताये गए नंबर पर कॉल कर पोर्टल सम्बन्धी या फसल सम्बन्धी किसी सहायता के लिए फ़ोन कर सकते है। ये फ़ोन लाइन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध है।फोन अधिकारी द्वारा आपको पूरी सहायता प्रदान की जाएगी चाहे वो Fasal haryana पोर्टल पर login या रजिस्ट्रेशन से जुडी हो या फसल की बुवाई सम्बंधित हो।

ईमेल आईडी – hsamb.helpdesk@gmail.com, mfmb-agri@hry.gov.in

किसी अन्य सहायता के लिए आप अपनी मेल id से बताई गयी id पर e-मेल भी लिख सकते है। जिसका जवाब अधिकारी द्वारा मेल पर दिया जायेगा।

Contact Details

Department of Agriculture and Farmers Welfare, Haryana
Krishi Bhawan, Sector 21, Budanpur, Panchkula-134117 (Haryana)
0172-2571553, 2571544
0172-2563242

Fasal Haryana Portal frequently asked question

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2022 कैसे करे?

जैसा की आर्टिकल में बताया गया है आप fasal.haryana.gov.in पर विजिट कर रेजिट्रेशन कर सकते है।

Fasal haryana क्या है?

यह एक हरियाणा का वेब पोर्टल है जहाँ किसान भाई फसल का बयौरा रजिस्टर कर सरकारी सुविधाओं का फायदा ले सकते है।

क्या कोई fasal haryan पोर्टल का का हेल्पलाइन नंबर है ?

जी हाँ ,आप टोल फ्री 1800 180 2060 and 1800-180-2117 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।

Meri Fasal Mera Byora (MFMB) के लिए हेल्पलाइन Mail-ID क्या है ?

पोर्टल सम्बन्धी किसी सहायता के लिए आप hsamb.helpdesk@gmail.com या mfmb-agri@hry.gov.in पर Mail कर सकते है।

Meri fasal Mera Byora पोर्टल पर फसल सूचना सम्बन्धी Status कैसे चेक करे ?

इसके लिए आप समय समय पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा साइट विजिट करे। क्युकी सरकार खरीफ और रबी की फसल के समय साइट पर सूचना जारी करती है।

फसल ब्यौरा हरियाणा पर आवेदन फार्म प्रिंट कैसे करे ?

इस योजना का आवेदन फार्म प्रिंट आउट fasal haryana वेबसाइट print form का चयन कर Print ले सकते है। meri fasal mera byora registration check भी देख सकते है।

क्या वेबसाइट के जरिये रजिस्टर्ड किसान बैंक का विवरण बदल सकते है?

जी हाँ ,इसके लिए वेबसाइट पर विजिट कर बैंक का विवरण बदले पर क्लीक करे और अपने रजिस्टर मोबाइल पर OTP प्राप्त करने के बाद बैंक विवरण बदले।

View Comments (38)

Related Post