Manav Sampada Portal UP: Login, Apply Leave | मानव सम्पदा पोर्टल यूपी

Manav Sampada UP | Manav sampada up basic education department apply Leave | ehrms up employee login | ehrms.upsdc.gov.in Portal

मानव सम्पदा पोर्टल यूपी  यह ऑनलाइन पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है जिसकी साहयता से यूपी सरकार अपने सभी सरकारी कर्मचारी का रिकॉर्ड जैसे भर्ती, पोस्टिंग, पदोन्नति, स्थानांतरण, सेवा इतिहास के रखरखाव का डाटा  ऑनलाइन प्राप्त कर पाएगी और सूबे के सभी कर्मचारी भी इस पोर्टल का इस्तेमाल eHRMS service book, leave apply, history report आदि के लिए कर सकते है। Manav Samapada UP भी उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटलीकरण युग की ओर एक योगदान है।

इस आर्टिकल में हमने हमने बताया है की कैसे आप इस डिजिटल प्लेटफॉर्म या मानव सम्पदा पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है और इसके उद्देश्य,विशेषताएं और लाभ क्या क्या है और कौन कौन सी सुविधाएं उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी (जैसे डॉक्टर ,अध्यापक, basic education department, पब्लिक हेल्थ आदि) इस पोर्टल का उपयोग कर उठा सकते है। ehrms.upsdc.gov.in Manav Sampada UP को कभी भी कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करे, leave application status ,मोबाइल app download आदि की जानकारी के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े। 

मानव सम्पदा पोर्टल | Manav Sampada Portal UP

इस पोर्टल का निर्माण प्रदेश के सभी 20 लाख कर्मचारियों को HR संबंधी सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए किया गया है। सभी government  employee इस पोर्टल पर login कर personal details, recruitment, posting, promotion, transfer, maintenance of service history, Leave apply आदि जैसी सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। हर सरकारी कर्मचारी को इस पोर्टल का access दिया जायेगा जिसे वे अपने mobile app या कंप्यूटर से कभी भी इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें किसी कार्य के लिए HR डिपार्टमेंट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।   

Apply Online Leave eHRMS Portal UP

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी basic education department के कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी किया है की अब प्रदेश के सभी School या education से जुड़े employee जैसे  primary teacher, School Lecturer, head master, Shiksha Mitra and School  nonteaching staff को leave apply करने के लिए ऑनलाइन आवेदन human resource management system  यानि की Manav Sampada Portal UP का उपयोग करना होगा। इसके लिए उन्हें अब कोई offline application या अपने विभाग से संपर्क नहीं करना होगा ये सारि सुविधाएं ऑनलाइन ehrms.upsdc.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इस पोर्टल आप चाइल्ड केयर लीव, मिसकैरेज अली, मेटरनिटी लीव, मेडिकल लीव, कैजुअल लीव आदि apply कर सकते है। आधिकारिक पोर्टल पर इन सब तरह की leave apply के साथ सर्विस बुक, status track, Service History Information आदि की जानकारी भी देख पाएंगे।

Manav Sampada Portal objectives

इस पोर्टल का उद्देश्य Human resource से सम्बंधित कागजकी कार्य को खत्म कर आधुनिक कंप्यूटर युग में अपने सभी यूपी के सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के साथ साथ अपने सभी कर्मचारियों का डेटा प्रभावशाली तरीके से सुरक्षित और अपडेटेड रखना है। मानव संपदा पोर्टल के जरिये न सिर्फ ऑनलाइन डाटा रखना और सुविधाएं प्रदान करना है बल्कि अन्य ई-गवर्नेंस के साथ इसका जुड़ाव भी है। इस पोर्टल पर अभी तक प्रदेश के 80 विभाग के 180 department administrators अपने कर्मचारियों को HRMS की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर रहे है।

Key Points

Name of the Portal Manav Sampada Portal (eHRMS UP)
Beneficial for Employees of Uttar Pradesh
Managed By State government departments of UP
Benefits To provide Online Services to Employees of UP
Official Website ehrms.upsdc.gov.in
Objective of Portal Online Service Book, Leave Apply Etc.
Development By National Informatics Center

Benefits of Manav sampada ehrms.upsdc.gov.in portal

  • इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी 20 लाख कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा और सभी अपनी Login ID और password से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • सभी कर्मचारी और अफसर इसके जरिये leave apply ,track और leave balance ऑनलाइन देख पायेगे।
  • Manav sampada UP पर UP basic education department के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ के लिए ऑफिसियल नोटिस भी जारी कर उन्हें इसका उपयोग करने को कहा है जिस से उनके लिए अब छुट्टी के लिए आवेदन आसान हो गया है।
  • इसके माध्यम से सभी अपनी सर्विस बुक भी ऑनलाइन देख पाएंगे और इसका रिकॉर्ड रखना भी आसान होगा और HR से सम्बंधित सभी कार्यो में पारदर्शिता आएगी।
  • कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में RTI नियम के तहत डाटा में पारदर्शिता लाने का उद्देश्य भी प्राप्त होगा।
  • ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होने के कारण स्टाफ की करंट और future requirement का analysis करना भी आसान होगा।
  • HR डिपार्टमेंट को अपने सभी मानव संसाधन के skills, demographic information, compensation, personal details and other detailed relevant information की जानकारी ऑनलाइन स्टोर करने से manual work कम होगा।
Click Here for More Scheme In Uttar Pradesh

Manav sampada UP Apply leave

यदि आप UP basic education department से है और नोटिस अनुसरा मानव सम्पदा पोर्टल के जरिये छुट्टी अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। पोर्टल खुलने पर होम पेज नीचे दिए गए चित्र की तरह होगा।

  • इसके बाद आपको पोर्टल पर Right corner में eHRMS login दिखाई देगा, जहां पर पर आपको क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म आ जायेगा और जो नीचे दिए गए पेज के जैसे होगा।  यहाँ आपको basic education या all other except basic education का चयन User department टैब में करना होगा।

  • इसके बाद आपको विभाग द्वारा दी गयी Login और पासवर्ड को एंटर करना होगा और फिर कैप्चा भर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा और आपको ये OTP Box में एंटर करना होगा। धयान रहे OTP आपके रजिस्टर मोबाइल पर आएगा अंत आपका रजिस्टर मोबाइल अपने पास रखे।
  • इसके आपका लॉगिन हो जायेगा और आपके सामने आपके अकाउंट के संबंधी सारि eHRMS Service book आ जाएगी।

Next Step

  • Login होने के बाद आप यदि Leave apply करना चाहते है तो आपको online  Leave apply टैब पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपकी Reporting Details आ जाएगी आपको आपके reporting officer का चयन कर। Leave सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपका डिपार्टमेंट Education सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको date सेलेक्ट करनी होगी। जिस duration के लिए आप leave लेना चाहते है। Duration सेलेक्ट करने के बाद total Leave calculation आ जायेगा।

  • अब आपको Reason for Leave भरना होगा और address During Leave भी भरना होगा। ये सारा फार्म आप सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से चेक करे और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • आपकी ये basic education department leave application का message आपके फ़ोन पर भी जायेगा। इस तरह आप लीव के लिए अप्लाई कर सकते है।

UP BC Sakhi Yojana

Manav sampada portal UP से Transfer Request कैसे भेजे।

यदि आप ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए request send करना चाहते है तो वो भी आप ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट कर इसके लिए आवेदन कर सकते है।  Employees can send online request for General/Mutual Transfer to their immediate Reporting Officer.

  • इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट कर Login करना होगा। जिसके बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी। इसके बाद आपको ehrms.upsdc.gov.in पोर्टल पर Transfer module का चयन करना होगा।
  • Transfer module पर क्लिक करने के बाद आपको transfer request पर क्लिक करना होगा और आपके सामने इसका फॉर्म खुलने पर reporting officer, Request type, court case Reason for transfer का चयन कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

  • आप  preferred District/Office for transfer भी चुन सकते है। इसके लिए आपको सबमिट करने से पहले Department, office state, Level, District का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप Transfer Requests track भी आप ऑनलाइन current status में जाकर चेक कर सकते है।

Fact Sheet कैसे देखे।

  • Fact Sheet देखने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर fact sheet (P2) पर क्लिक करना होगा।
  • अगला पेज पर आपको फिर Parent Department, Directorate/Head Office और E-Hrms Code भरना होगा।
  • ये सब भरने के बाद आपको view report पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद  Fact Sheet report आ जाएगी।

Form and Notice Downloads

eHRMS manav sampada UP मोबाइल ऐप डाउनलोड

आप इस EHRMS UP का मोबाइल ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते है यह Mobile App m-STHAPNA App for Online Leave Module के नाम से उपलब्ध है और leave apply इसके जरिये भी कर सकते है। इस मोबाइल app का लिंक आधिकारिक पोर्टल पर दिया है।

  • अभी यह mobile app android मोबाइल फ़ोन वालो के लिए उपलब्ध है और गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
  • M-STHAPNA developer basic education ऐप्प को डाउनलोड कर मोबाइल में install करना है।
  • फिर आपको  eHRMS user id और password से  login करना है। जिसके बाद आप  Apply for Leave, Check Status और View Leave Request देख सकते है।
Manav sampada Portal UP helpline

यदि आप पोर्टल से सम्बंधित कोई तकनीकी सहायता चाहते है तो आप नीचे दी गयी Technical Support टीम से मेल कर सहायता प्राप्त कर सकते है। ये सिर्फ किसी तकनीकी समस्या के लिए ही है किसी अन्य सहायता के लिए आपको Establishment office Manav Sampada Nodal Office से संपर्क करना होगा।

Technical Support:-(Software Problems)

NIC, Manav Sampada Technical Support Team Email ID- ehrms-up@gov.in

Other Support:-(Data Entry / Modification)

Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.

Frequently Asked Question In Manav Samada Portal UP
मानव सम्पदा पोर्टल यूपी क्या है ?

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को HR सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ehrms.upsdc.gov.in नाम का एक पोर्टल है।

Manav Sampada Portal UP पर कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है ?

इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी और अफसर अपनी personal details, , transfer, maintenance of service history, recruitment, posting, promotion, Leave apply, Service book आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

इस पोर्टल पर Leave अप्लाई कैसे करे ?

जैसा की यूपी सरकार ने नोटिस जारी कर UP basic education department को ऑनलाइन लीव अप्लाई करने के लिए कहाँ है वो पोर्टल पर लॉगिन कर Leave Section में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Manav sampada UP app download कैसे करे ?

इस पोर्टल की Leave management mobile app M-STHAPNA के नाम से है आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मोबाइल ऐप्प डाउनलोड कर सकते है।

View Comments (0)

Related Post