What is Make in India and Its initiative | मेक इन इंडिया : अर्थ और उद्देश्य

Make in India Objectives | Make in India Official Site and logo | मेक इन इंडिया अभियान |

दोस्तों मोदी जी 1. 0 कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी द्वारा बहुत सी योजनओ की नींव रखी।उनकी सोच उनके चुनावी अजेंडे में साफ़ दिखती थी। उनके चुनावी अजेंडे में जो कुछ था उसे पूरा करने में नौजवान की तरह उन्होंने और उनकी सरकार ने पूरी ऊर्जा के साथ काम किया। स्मार्ट सिटी योजना ,पेंशन योजनाए ,स्वच्छ भारत मिशन आदि वो योजनाए है जिस में आम आदमी ने भी सरकार का साथ दिया। मेक इन इंडिया (Make in India) भी  मोदी जी गवर्मेन्ट द्वारा शुरू की गयी देश के लिए एक महत्वपूर्व योजना है।

मेक इन इंडिया – Make in India

प्रधानमंत्री मोदी ने Make in India की शुरुआत 25 सिंतबर 2014 को दिल्ली के विज्ञान भवन में की जिसका उद्देश्य विदेश व देश भर की बड़ी कंपनियों को भारत देश में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिस से रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान पैदा हो और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बन सके

मेक इन इंडिया का एक और मकसद ये भी है की पूरे विश्व के प्रमुख निवेशकों के लिये इस अभियान के तहत उन्हें ये विश्वास दिलाना है की  भारत आओ और यहाँ उत्पादों के निर्माण के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाओ।एक रिपोर्ट के अनुसार योजना के लागु होते ही अमेरिका व चीन से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और  FDI (foreign direct investment) द्वारा 2015 में 63 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट के तौर पर मिले भारत  को मिले

Make In India Meaning – मेक इन इंडिया का अर्थ

मेक इन इंडिया का अर्थ है रोजमर्रा की वस्तुये भारत में ही बनायीं जाये जिस से देश में रोज़गार के अवसर पैदा हो। इस योजना का मतलब है “मेड इन इंडिया” जिसका हिंदी में अर्थ है  जिन वस्तुओं का निर्माण हमारे देश में ही किया गया हो। वस्तुये जब भारत में ही बनने लगेगी तो इनका आयत कम होगा और टैक्स कम लगेगा जिस से उपभोग्ताओ को सामान सस्ते रेट पर उपलब्ध होगा और अगर वस्तुओं का निर्माण हमारे देश में होगा तो अन्य देशों में वस्तुओं के निर्यात करने की संभावना बढ़़ेगी जिस से देश की विदेशी आय बढ़ेगी और देश प्रगति की और अग्रसर होगा।

Make in India Logo

Make in India Objectives

  • मेक इन इंडिया के उद्देश्य के तहत विदेशी कंपनियों का ध्यान अपनी तरफ खींचना है ताकि विदेशी निवेश को बढ़ावा मिल सके।
  • इसके तहत सरकार ने कुछ क्षेत्रों में विदेशी निवेश सीमा में भी बढ़ोतरी की है। जैसे की रक्षा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में FDI सीमा को बढ़ाना ताकि विदेशी कम्पनीया भारत में आ कर और निवेश करे ,उत्पाद भारत में ही बने।
  • Make in objective में ज्यादा से ज्यादा समान भारत में बने, जिससे समा की कीमत कम हो और बाहर निर्यात होने पर देश कीअर्थव्यवस्था को फायदा हो।
  • इस योजना objective के तहत भारत में Ease of doing business को भी बढ़ावा देना है ,जिसका मकसद पुरानी फाइलो वाले approval को बदल कर नए आईटी-संचालित एप्लिकेशन को बढ़ावा देना है।

Key Points

Make in India Key Points
Name of the Scheme Make in India
Objective Boost the domestic manufacturing industry
Start Date 25-Sep-15
Website www.makeinindia.com
Launched By PM Narender Modi
Number of Sector Involved 25

मेक इन इंडिया के लाभ – Make in India benefits

  • मुख्य उद्योग जिनको के तहत शामिल किया है वो है ऑटोमोबाईल, रसायन, आईटी तथा बीपीएम, विमानन उद्योग, औषधीय, निर्माण, बिजली से संबंधित मशीन, खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, विनिर्माण, अंतरिक्ष, टेक्सटाईल्स, कपड़ा उद्योग, बंदरगाह, चमड़ा, मीडिया और मनोरंजन, स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन और मेहमानदारी, रेलवे, ऑटोमोबाईल घटक, नवीकरणीय ऊर्जा, बायोटेक्नोलॉजी, सड़क और हाईवे, इलेक्ट्रानिक निकाय और थर्मल ऊर्जा आदि इस योजना में product के रूप में शामिल हैं।
  • Make in India objective के तहत आधुनिक और सुविधाजनक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता उद्योग की वृद्धि के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस योजना के अंतर्गत देशके अंदर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ,रेल लोजिस्टिक्स कनेक्टिविटी व बिजली नेटवर्क फैलाने जैसी अन्य योजनाए भी चलायी जा रही है ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
  • सरकार ने माना है की 14 प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं जिन्हें 1$ ट्रिलियन में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी जिसमें धातु और खनन, पर्यटन, पूंजीगत सामान और नवीकरणीय ऊर्जा शामिल हैं।
  • राज्य सरकार के स्तर पर लाइसेंसिंग नियमों को सुव्यवस्थित और तर्कसंगत बनाना श्रम कानून में संशोधन से लेकर ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने तक जैसे कई बदलाव इस योजना के तहत किये गए है।

मेक इन इंडिया योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानने योग्य तथ्य।

  • मेक इन इंडिया निवेश के द्वार खोल रहा है। कई उद्यम इसके मंत्र की तारीफ कर रहे है । दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनने की और अडिंग है ।
  • भारत सरकार को ढेरों इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन कंपनी ने भारत में आदि इस योजना के तहत काम करने के प्रस्ताव भेजे है, जो भारत में अपना उद्योग लगाना चाहते है । Huawei, vivo, Lenovo, Samsung, Spice, Kia Motors, MG hector आदि (Make in india example) कुछ ऐसी कम्पनियाँ है जिन्होंने भारत में अपना उद्योग स्थापित किया है और हज़ारो लोगो को रोज़गार दिया है।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार 1.20 लाख करोड़ रूपए भारत सरकार को FDI के तहत बाहरी कंपनियों के द्वारा मिले है।  इस योजना में प्रोजेक्ट के लिए जापान ने भी भारत में रूचि दिखाई है और 12 लाख करोड़ का फण्ड दिया है।.जापान बुलेट रेल में भी भारत की सहायता कर रहा है।
  • इसके साथ ही जब नरेन्द्र मोदी दिसम्बर में रूस गए थे , तब उन्होंने मेक इन इंडिया कैम्पेन के तहत अब तक कि सबसे बड़ी डील साइन की अब मल्टी रोल हेलीकॉप्टर भारत में बनते है, जिसे रूस ने खरीदने का फैसला किया है ।

Make in India initiative 2016

13 फ़रवरी 2016 को  ‘मेड इन इंडिया वीक इवेंटमनाया गया था. जिसका आयोजन मुंबई में किया गया था  जहां  2500 अन्तराष्ट्रीय व् 8000 राष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया व  देशों के बिजनेस टीम, व् देश के 17 प्रदेशों से भी लोग आये थे इस अभियान को एक सफल अभियान बनाने के लिये अलग-अलग 500 कंपनियों के 40 सीईओ से भारत के पीएम ने मुलाकात की और प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी योजना के बारे में बताया और उनके द्वारा भी  मेक इन इंडिया के तहत हर सहायता देने का वादा किया। 

किसी सहायता के लिए आप भारत सरकार की official Website पर भी विजिट कर सकते है।

Click here for List of Union Govt Schemes 

Related Post