Haryana ration card list | Haryana ration card form | हरियाणा राशन कार्ड | Online apply
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा राशन कार्ड के बारे में बतायेगे। राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में रहने वाले नागरिको को जारी किया जाता है और यह भारतीय नागरिकों के लिए एक बहुत ही आवश्यक सरकारी दस्तावेज है। एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय परिवारों के लिए अलग-अलग तरह के राशन कार्ड बनाये गए हैं ये राशन कार्ड उनकी आर्थिक स्थित के अनुसार प्रदान किये जाते है। ये कार्ड आम तौर पर उन नागरिको को प्रदान किया जाता है जो बुनियादी वस्तुओं का लाभ नहीं उठा सकता है।
Haryana Ration card के माध्यम से नागरिक सरकारी योजनाओं से सस्ता अनाज ,चीनी केरोसिन तेल आदि सस्ते दामों पर प्राप्त कर सकते है । हरियाणा प्रदेश में कितने तरह के राशन कार्ड है और इनके क्या क्या लाभ है, इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है। haryana ration card form और haryana ration card list में अपना नाम कैसे चेक करे। ये सब जानने के लिए लेख के अंत तक बने रहे।
हरियाणा राशन कार्ड – Haryana Ration card
सरकार ने हरियाणा प्रदेश के गरीब नागरिको को सस्ते दामों पर राशन प्रदान करने के लिए प्रदेश के नागरिको के राशन कार्ड जारी किये हुए है। वैसे ये सरकारी दस्तावेज हर कोई बनवा सकता है क्यूकी ये एक सरकारी पहचान पत्र के रूप में काम करता है। हरियाणा राशन कार्ड नागरिक की आर्थिक स्तिथि के अनुसार अलग अलग हो सकते है। अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी APL और BPL ration जारी किये हुए है। जिन्हे आगे गुलाबी ,हरा ,भूरा और पीला राशन कार्ड में विभाजित किया गया है। APL राशन कार्ड उनके लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर है और BPL राशन कार्ड उनके लिए जो गरीबी रेखा से नीचे है और खाद्य सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत चावल ,केरोसिन, गेहू , चीनी , दाल आदि सरकारी राशन की दुकानों से सस्ते दामों पर प्राप्त कर सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार – Type of Ration card in Haryana
हरा (Green) राशन कार्ड
ये राशन कार्ड गरीबी रेखा से उप्पर जीवन यापन करने वालो को जारी किया जाता है। इन राशन कार्ड धारको को 5 किलो अनाज सब्सिडी रेट पर प्रदान किया जाता है।
खाकी राशन कार्ड
ये राशन कार्ड उनको जारी किये जाते है जो राज्य सरकार द्वारा जारी निर्धारित किये गए एलिजिबिलिटी के अंदर आते है। इन राशन कार्ड धारको को भी 5 किलो अनाज सब्सिडी रेट पर दिया जाता है।
पीला (Yellow) राशन कार्ड
ये राशन कार्ड उनको जारी किये जाते है जो गरीब है ये गरीबी रेखा राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है इन्हे 2 kg चीनी ,2 . 5 दाल और केरोसिन तेल भी ब्सिडी रेट पर प्रदान किया जाता है।
गुलाबी (Pink) राशन कार्ड
ये राशन अन्तोदय अन्ना योजना के तहत प्रदान किये जाते है जिसमें 35 किलो अनाज, 2 kg चीनी , 2.5 दाल और केरोसिन तेल खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत प्रदान किया जाता है
Objective of Ration card in Haryana
हर प्रदेश की सरकार अपने राज्य के नागरिको को राशन कार्ड जारी करती है इस सरकारी डॉक्यूमेंट का मग्सद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को सस्ता राशन सरकारी राशन की दुकान के जरिये प्रदान करना है ताकि परिवार का मुखिया अपने और परिवार को भर पेट खाना ख़िला सके। भारत में अभी भी काफी जनसँख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मज़बूर है और बेरोजगार है। ऐसे में सरकार उनका ध्यान रखती है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की है ताकि नागरिको को सरकारी दफ्तर या अधिकारी के चक्र न लगाने पड़े और आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर समय की बचत भी हो सके
Benefits of online applying of Haryana ration card
- राशन कार्ड से बहुत ही कम दरों पर गरीब नागरिक राशन प्राप्त कर सकते है।
- अनाज, चावल, गेहू चीनी, केरोसिन, दाल आदि वस्तुए सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर हर महीने प्रदान की जाती है।
- Haryana Ration card के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गयी है। ऑनलाइन आवेदन कर आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
- राशन कार्ड का उपयोग आप अन्य सरकारी दस्तावेज़ बनवाने के लिए भी कर सकते हो।
हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- जन्म तिथि का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- आधार कार्ड
Haryana Ration Card Online Apply
- राशन में ऑनलाइन आवेदन (New haryana Ration card) करने के लिए आपको नज़दीकी इ दिशा केंद्र या CSC सेंटर या Atal Seva Kendra पर विजिट करना होगा।
- बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ केंद्र पर विजिट करे ,आवेदन के लिए आप से 5 रुपये से 30 रुपये तक फीस ली जाएगी।
- कार्ड जारी करने की अधिकतम अवधि 22 दिन होगी। haryana ration card online आवेदन करने के बाद आपको एक आवेदन क्रमांक दिया जायेगा।
हरियाणा राशन कार्ड में कोई बदलाव कैसे करे ?
यदि आप ने haryana Ration card बनवा लिया है और आप इसमें कोई बदलाव करना चाहते है तो आप सरल हरियाणा वेबसाइट पर विजिट करे।
यदि आपके पास id नहीं है तो पोर्टल पर id बनाये। Id कैसे बनानी है उसके लिए यहाँ क्लिक कर सरल पोर्टल हरियाणा आर्टिकल पढ़े।
लॉगिन करने के बाद सर्विसेज का चयन करे और उसका फॉर्म भर कर सबमिट करे। आप नीचे दिए लिंक से हेल्प ले सकते है
- राशन कार्ड सदस्य जोड़ना
- राशन कार्ड से सदस्य हटाना
- परिवार के मुखिया में बदलाव
- डुप्लीकेट कार्ड
- पता बदलने हेतु
- राशन कार्ड सरेंडर
- राशन कार्ड ट्रांफर
अन्य महतवपूर्ण लिंक
राशन कार्ड फार्म ( Ration card form AAY, CBPL, SBPL, and OPH)
हरियाणा राशन कार्ड ( Haryana Ration card Form)
हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक
- यदि आप ने Haryana Ration card में किसी बदलाव के लिए आवेदन किया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है और सरल पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
- साइट ओपन होने पर track application status पर क्लिक करे।
- अगला पेज ओपन होने पर service department or service type का चयन करे और application reference नंबर एंटर कर सबमिट करे।
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
आवेदक का स्टेटस आप मोबाइल मैसेज के माध्यम से भी जांच सकते है।
- SARAL टाइप करें और पंजीकरण के समय आपके द्वारा दिए गए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए इसे 7738299899 पर भेजें
- SARAL <space> <एप्लीकेशन आईडी / टिकट नंबर> टाइप करें और किसी भी मोबाइल नंबर से अपने आवेदन / टिकट को ट्रैक करने के लिए इसे 7738299899 पर भेजें।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ? – Haryana Ration card List
- यदि आप ने राशन कार्ड बनवाया हुआ है और आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (Haryana Ration card list ) में अपना नाम देखना चाहते है तो इसके लिए हरियाणा की EPDS आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- पेज खुलने पर आपको राशन कार्ड लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। उस पर क्लिक करने पर आपके सामने district wise report आ जाएगी।
- जिस district के लिए आप ने राशन कार्ड बनवाया हुआ है उस पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने Ration Card Report (AFSO Wise) रिपोर्ट आ जाएगी।
- अपने AFSO का चयन करे और इसके बाद FPS ID और FPS Owner का चयन करे जो आपका FPS shop ओनर है।
- फिर आपके सामने उस FPS shop के सभी ration card list की जानकारी आ जाएगी। अपने नाम का चयन कर view पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके Haryana Ration card List की जानकारी आ जाएगी। आप card list का प्रिंट भी ले सकते है।
Haryana Ration Card Download
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए /epds.haryanafood.gov.in पर विजिट करे और citizen corner par क्लिक करे और Search Ration Card option पर जाये। आप आपको PPP family ID भरनी होगी और captcha एंटर कर get member details par क्लिक करना होगा और आपके सामने राशन कार्ड आ जायेगा।
Helpline Number
हरियाणा राशन कार्ड से संभंधित किसी सहायता के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है
- Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 और 1800-180-2087
- Consumer Help Line Number:- 1800-180-2087
इम्पोर्टेन्ट नोट
हरियाणा राज्य one nation one ration card योजना में शामिल है। AAY में शामिल परिवार कही भी राशन कार्ड से अपने हिस्से का राशन कार्ड ले सकते है इसके लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना है बस आपका आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ जुड़ा होना चाहिए।
Frequently asked question in Haryana Ration Card
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट आप हरयाणा EPDS की वेबसाइट hr.epds.nic.in पर देख सकते है। list देखने का तरीका आर्टिकल में बताया गया है।
यदि आप हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको नज़दीकी CSC डिजिटल सेवा सेंटर पर या edisha केंद्र पर विजिट करना होगा।
यदि आप राशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप हरयाणा सरकार की वेबसाइट haryanafood.gov.in पर विजिट कर सकते है।
View Comments (0)