हरियाणा आम बजट 2020-21 की मुख्य बाते ( haryana budget 2020-21 )

आज 28-feb -2020 को हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य में 1,42,343 करोड़ रुपये के हरियाणा आम बजट 2020-21 की घोषणा की। सीएम खट्टर डिजिटल इंडिया के नारे को साकार करते हुए सूटकेस की जगह प्रदेश में पहली बार बजट TAB के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। सदन में सभी को TAB दिए ये एक पेपरलेस बजट की और सरकार का कदम है। हरियाणा सरकार ने इस बजट में कई बड़ी घोषणाये की शिक्षा बजट को 29 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है जिसके तहत अब गरीबो को तकोत्तर स्तर पर फ्री शिक्षा ,सरकारी महाविद्यालयों में 2 हजार सीसीटीवी,छात्रवृति योजना के तहत 5वीं कक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए संचालित परीक्षा के आधार पर 6वीं, 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को 1500 रुपए से 6 हजार रुपए तक छात्रवृति आदि प्रदान की जाएगी खेलो की और भी धयान देते हुए इसे भी 12.83 प्रतिशत बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य का बजट इस बार 6533.75 करोड़ रुपये रखा गया है जो पिछली बार से 23.03 प्रतिशत ज्यादा है। हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को 6,533 करोड़ रुपये आवंटित किए है

हरियाणा आम बजट 2020-21 की मुख्य बाते।

  • 19,343 करोड़ रुपये शिक्षा और खेल और संस्कृति को आवंटित किये जायेगे
  • सरकार ने कृषि को 5,474.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। किसानो का इस बजट में ख़ास ध्याना रखा गया है।
  • वित् मंत्री जी ने किसानो के लिए बिजली की दरों में कटौती की घोषणा की। नई दरें 4.75 रुपये प्रति यूनिट होंगी। अभी किसानों को प्रति यूनिट 7.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है
  • कक्षा 8वीं के लिए बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की जाएगी।
  • सभी राजकीय विद्यालयों में बच्चों के पीने के लिए आरओ से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
  • चरणबद्ध पैनल से सौर पैनल ऊर्जा भी हर विद्यालय में उपलब्ध करवाए जाएंगे और विद्यालयो की छतो पर इसे इनस्टॉल किया जायेगा।
  • 550 नए क्रेच खोले जायगे,3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 4000 प्ले स्कूल खोलने का निर्णय।
  • स्वतंत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की देखरेख के लिए 212 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को 10,000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
  • बच्चों को दूसरे जिले की संस्कृति से परिचय कराने के लिए भ्रमण कराया जाएगा ताकि प्रदेश का आपसी में मेल जोल बढ़े।
  • मध्याह्न भोजन योजना में सप्ताह में एक दिन बेसन लड्डू/ पिन्नी और सप्ताह में 3 दिन के बयान अब बच्चों को प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जिन गांवों में उच्च विद्यालय या वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय नहीं है, वहां के 9वीं या 11वीं कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलें प्रदान की जाएंगी।
  • सभी महाविद्यालयों में 24 घंटे निगरानी करने के लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी इस बजट में कही गयी है।
  • डिजिटल पुस्तकालय मुफ्त होंगे। आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्कूलों में प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाये जायेगे अब उन्हें इसके कार्यालय के चक्र नहीं कटाने होंगे
  • हरियाणा आम बजट में कहा गया की खिलाड़ियों का दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ा कर 250 रुपए कर दिया गया है
  • कैथलैब सेवाएं, एमआरआई, डायलिसिस, वेंटीलेटर की सेवाएं अब सभी जिलों में होंगी शुरू की जाएगी।
  • कीमोथैरेपी का प्रावधान सभी जिला अस्पतालों में किया जाएगा ताकि इलाज के लिए बीमार व्यक्तिओ को आसानी से लाभ मिल सके।
  • अल्ट्रासाउंड की सुविधा हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर विस्तारित की जाएगीऔर साथ ही वैंटीलेटर की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में प्रदान करने की योजना रखी गयी है।
  • प्रदेश के विद्यालय और महाविद्यालय के विज्ञान के विद्यार्थियों को मिट्टी और जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृति योजना के तहत 5वीं कक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए संचालित परीक्षा के आधार पर 6वीं, 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को 1500 रुपए से 6 हजार रुपए तक छात्रवृति प्रदान दी जाएगी।
  • निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम: 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक से कम आय वाले गरीब परिवारों के 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों से फीस नहीं ली जाएगी।
  • 98 खंडों में राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है व अंग्रेजी माध्यम के 1 हजार प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय।
  • विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी
  • नर्सिंग की शिक्षा ले रही बेटियों के मुफ्त पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
  • हरियाणा आम बजट 2020-21 में रोजगार क्षेत्र का बजट 416.02 करोड़ रुपये रखा गया है। रोजगार पोर्टल के साथ-साथ कॉल सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। निजी क्षेत्र में 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने में सरकार इस साल सक्षम होगी
  • 2020-21 में 24 नए आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाने की भी योजना है।

Click here for Schemes in Haryana

Related Post