E-Ganna Parchi Calendar @caneup.in, Download UP e ganna parchi App: यूपी गन्ना पर्ची कलैंडर

ganna parchi up | e ganna parchi UP mobile app | Helpline Number | Calendar on enquiry.caneup.in | ई गन्ना ऐप यूपी | गन्ना पर्ची कैसे देखें

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूपी गन्ना पर्ची की जानकारी प्रदान की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना पर्ची की ऑनलाइन प्रकिया आरंभ कर कर दी है जिसके लिए सरकार ने caneup.in वेब पोर्टल भी बनाया है जहाँ से किसान भाई गन्ना पर्ची कैलेंडर( Ganna Parchi calendar) देख सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है। इस caneup.in वेब पोर्टल के जरिये किसानों की बहुत सी समस्याओं को हल लिया गया है अब किसान अपने गन्ने की फसल की बिक्री की जानकारी, गन्ना पर्ची कैसे देखें, प्री कलैंडर, गन्ना कलैंडर आदि आसानी से प्राप्त कर सकता है।

इस आर्टिकल में हम बतायेगे की कैसे आप पोर्टल के माध्यम से अपनी मोबाइल या लैपटॉप से कैसे चीनी मिल संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है और कैसे आप अपने लिए ई गन्ना मोबाइल ऐप या caneup.in वेब पोर्टल के जरिये पर्ची सर्वे रिपोर्ट, पर्ची निर्गमन, गन्ना तौल और ganna parchi calendar देख सकते है। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

UP ganna parchi calendar @caneup.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं का हल निकालने और चीनी  मिल दफ्तरों के चक्रों से छुटकारा दिलाते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल निर्माण किया है जहाँ से किसान भाई गन्ना पर्ची कैलेंडर संबधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ से पारदर्शिता के साथ कार्य को बल मिलेगा और गन्ना किसानों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पोर्टल पर किसान भाई अपनी कोई समस्या भी दर्ज़ करवा सकेंगे या किसी समस्या का हल पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर भी प्राप्त कर सकेंगे।

आप इस पोर्टल का उपयोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल ऐप्प के साथ साथ जन सुविधा केंद्र या CSC सेंटरों पर कर सकते है। जहाँ पर केंद्र संचालको द्वारा आपके लिए गन्ना पर्ची कैलेंडर संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहयोग किया जायेगा।

caneup.in portal Objective (पोर्टल के उद्देश्य)

भारत देश में उत्तर प्रदेश राज्य उन राज्यों में से एक है जहाँ गन्ना की पैदावार और चीनी मिल अधिक संख्या में है और ऐसे में किसानों और चीनी मिल संचालकों  को भी बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसानों को कभी फसल की बुवाई को लेकर ,तो कभी फसल भुगतान समय पर न मिलना तो तभी फसल को बेचने में परेशानी या देरी। इस समस्यों का उत्तर प्रदेश सरकार ने बारीकी से समझते हुए इसका हल caneup.in पोर्टल का निर्माण किया जहा सभी चीनी मिल संचालक और गन्ना किसान एक प्लेटफार्म पर आकर काम करते है और किसान भाई गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन प्राप्त कर बिना किसी दफ्तर का चाकर लगाए समय की बचत भी कर सकते है और अपनी फसलों और खेतों की और अधिक ध्यान दे सकते है।

Name of the Portal Cane UP
Name of Mobile App E ganna app UP (ई गन्ना ऐप यूपी)
Launched By चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, UP
Benefits For Cane Farmer of UP
Official Portal caneup.in
Objective Online Ganna slip calendar (चीनी मिल तथा गन्ने से संबंधित )

गन्ना पर्ची कैलेंडर caneup.in portal पर प्राप्ति के लाभ

  • किसानो को पोर्टल के जरिये चीनी मिलो की जानकारी ,सर्वे डाटा, मूल कोटा आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
  • किसान गन्ना बेचने से संबंधित सभी जानकारी जैसे सर्वेक्षण डेटा, गन्ने से संबंधित सरकार की जानकारी (प्री कैलेंडर), बेसिक कोटा और गन्ना पर्ची ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है जिस से सीधे किसानों को लाभ मिलेगा।
  • गन्ना पर्ची की जानकारी सीधे किसान भाइयों को मोबाइल SMS के जरिये भी भेजी जाएगी, इससे बिचौलियों का काम भी खत्म हो जाएगा।
  • समय पर भुगतान होने से गन्ना उत्पादक और चीनी मिलों की जरूरत के अनुसार गन्ने की उन्नत किस्मों का विकास  ध्यान दे सकेंगे। उन्हें मुनाफा होगा तो किसान भाई गन्ने की खेती के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग की और ध्यान दे सकेंगे।
  • सरकार का कहना है की इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 49. 5 लाख किसानों को फायदा होगा। अभी प्रदेश में लगभग 28.5 लाख हेक्टेयर में गन्ने की फसल की खेती की जाती है।
  • अभी प्रदेश में 119 चीनी मिले है जो प्रदेश के 44 जिलों में गन्ना की फसल या गन्ना उद्योग से किसी न किसी तरह से जुड़े है।

Click here for UP bulekh Article

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे (Ganna parchi calendar kaise dekhe )

यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान है और गन्ने की खेती करते है और आप गन्ना पर्ची कैलेंडर देखना चाहते है। तो आप भी ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल caneup.in पर विजिट कर देखे सकते है। इसे कैसे देख सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर विजिट करना होगा जिसका होम नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा और आपको “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे” के नीचे आकड़े देखे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने enquiry.caneup.in पेज खुलेगा और वह आपको कुछ जानकारी भरनी होगी। ये enquiry.caneup.in पेज का चित्र भी नीचे दिया गया है।

  • यहाँ आपको सबसे पहले दिया गया कॅप्टचा भरना होगा और उसके बाद व्यू पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना होगा, फिर factory सेलेक्ट करे, village का चयन करे और फिर grower का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप सर्वे डेटा, प्री कैलेंडर, गन्ना कैलेंडर, अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर, सप्लाई टिकट, गन्ना तौल, गत वर्ष गन्ना तौल, एस० एम० एस० लॉग आदि की जानकारी उस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

E ganna mobile app download – ई गन्ना मोबाइल ऐप्प कैसे डाउनलोड करे ?

सरकार ने EGanna UP Mobile App भी लांच किया है जहा से आप मोबाइल ऐप्प के माध्यम से भी गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते है। इस ई गन्ना ऐप यूपी से आप बीते वर्ष गन्ना की किये गए सप्लाई की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

यदि आप E ganna ऐप्प मोबाइल में डाउनलोड कर E ganna parchi देखना चाहते है तो आप ये मोबाइल ऐप्प अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल के माध्यम से ही e ganna parchi UP, e ganna calandar (Farmer Calendar and Supply Tickets) डाउनलोड कर सकते है। इस ई गन्ना ऐप यूपी को डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

  • होम पेज पर आपको “अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से डाउनलोड करें” का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने google प्ले स्टोर पर E ganna app का download का बटन दिखाई देगा। आप ये मोबाइल आप इस लिंक पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है।

  • इस ऐप्प को खोलने पर रजिस्टर फार्मर, language चेंज ,view information देख सकते है।
  • आप ये E ganna mobile app नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
Register a Grievance

यदि आप लिखित में ऑनलाइन कोई समस्या दर्ज़ करवाना चाहते है तो भी आप enquiry.caneup.in पर विजिट कर दर्ज़ करवा सकते है इसके लिए आपको साइट पर विजिट कर कैप्चा भरने के बाद डिस्ट्रिक्ट ,village ,Factory ,Grower का चयन कर File complain पर क्लिक करना होगा जिसके बाद  Grievance रजिस्टर करने का एक फार्म खुलेगा।

आपको इस फार्म में Grievance Type ,Village code ,Unique Grower Code,Grievance Description आदि की जानकारी भर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

Ganna parchi helpline number

यदि आप गन्ना पर्ची पोर्टल संबधी कोई सहायता चाहते है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर फ़ोन अधिकारी से बात कर अपनी समस्या का हल पूछ सकते है।

गन्ना किसान भाइयों हेतु टोल फ्री नम्बर

1800-121-3203, 1800-103-5823

Important Link

Cane UP Portal Link

E Ganna Mobile App (ई गन्ना ऐप यूपी)

enquiry cane UP

Sugar Industry & Cane Development Department

गन्ना पर्ची कैलेंडर चीनी मीलो और पोर्टल का विवरण

Distrcit Name Sub Division Portal
सहारनपुर देवबन्द www.kisaan.net/
सरसावा (सहकारी) www.upsugarfed.org
ननौता (सहकारी) www.upsugarfed.org
गागनौली www.bhlcane.com
शेरमऊ www.kisaan.net
मुजफ्फरनगर मन्सूरपुर www.krishakmitra.com
खतौली www.kisaan.net/
रोहाना www.kisaan.net
मोरना (सहकारी) www.upsugarfed.org
तितावी www.kisaan.net
टिकौला www.kisaan.net
बुढाना www.bhlcane.com
खाईखेडी www.kisaan.net
शामली ऊन www.kisaan.net
थानाभवन www.bhlcane.com
शामली www.kisaan.net
मेरठ सकौती www.kisaan.net
दौराला www.kisaan.net
मवाना www.kisaan.net
किनौनी www.bhlcane.com
नगलामल www.kisaan.net
बागपत रमाला (सहकारी) www.upsugarfed.org
मलकपुर www.kisaan.net
गाज़ियाबाद मोदीनगर www.kisaan.net
हापुड़ सिम्भावली www.kisaan.net
ब्रजनाथपुर www.kisaan.net
बुलन्दशहर अनूपशहर (सहकारी) www.upsugarfed.org
अगौता www.kisaan.net
साबितगढ www.kisaan.net
बिजनौर धामपुर www.krishakmitra.com
स्योहारा www.kisaan.net
बिजनौर www.wavesuger.com
चान्दपुर www.pbsfoods.in
स्नेहरोड (सहकारी) www.upsugarfed.org
बहादुरपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
बरकतपुर www.kisaan.net
बुन्दकी www.kisaansoochna.dwarikesh.com
बिलाई www.bhlcane.com
अमरोहा चंदनपुर www.kisaan.net
धनुरा www.wavecane.in
गजरौला (सहकारी) www.upsugarfed.org
मुरादाबाद रानीनागल www.kisaan.net
बिलारी www.shreeajudhiasugar.com/
अगवानपुर www.dewansugarsindia.com
बेलवाडा www.kisaan.net
संभल असमौली www.krishakmitra.com
रजपुरा www.krishakmitra.com
रामपुर बिलासपुर www.upsugarfed.org
मि.नरायनपुर www.kisaan.net
करीमगंज www.kisaan.net
पीलीभीत पीलीभीत www.lhsugar.in
बीसलपुर (सहकारी) www.upsugarfed.org
पूरनपुर (सहकारी) www.upsugarfed.org
बरखेडा www.bhlcane.com
बरेली बहेडी www.kisaan.net
सेमिखेरा (सहकारी) www.upsugarfed.org
मीरगंज www.krishakmitra.com
नवाबगंज www.oswalsugar.com
फ़रीदपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
बदायूँ बिसौली www.kisaan.org
बदायूँ (सहकारी) www.upsugarfed.org
कासगंज न्योली www.kisaan.org
शाहजहाँपुर रोज़ा www.kisaan.net/
तिहार (सहकारी) www.upsugarfed.org
निगोही www.kisaan.net
मकसूदापुर www.bhlcane.com
पुवायां (सहकारी) http://www.upsugarfed.org/
हरदोई रूपापुर www.dsclsugar.com
हरियावा www.dsclsugar.com
लोनी www.dsclsugar.com
लखीमपुर गोला www.bhlcane.com
ऐरा www.kisaan.net
पलिया www.bhlcane.com
बेलराया (सहकारी) www.upsugarfed.org
सम्पूर्नानगर (सहकारी) www.upsugarfed.org
अजबापुर www.dsclsugar.com
खम्भारखेडा www.bhlcane.com
कुम्भी www.bcmlcane.com
गुलरिया www.bcmlcane.com
सीतापुर हरगाँव www.kisaan.net
बिसवाँ www.gannakrishak.in
महमूदाबाद (सहकारी) www.upsugarfed.org
रामगढ www.kisaan.net
जवाहरपुर www.kisaan.net
फर्रुखाबाद करीमगंज www.upsugarfed.org
बाराबंकी हैदरगढ www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
फैज़ाबाद रोजागांव www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
मोतीनगर www.kisaan.net
अम्बेडकरनगर मिझोडा www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
सुल्तानपुर (सहकारी) सुल्तानपुर www.upsugarfed.org
गोण्डा दतौली www.bcmlcane.in
कुन्दरखी www.bhlcane.in
मैजापुर www.bcmlcane.in
बहराइच जरवलरोड www.kisaan.net
नानपारा (सहकारी) www.upsugarfed.org
चिलवरिया www.kisaan.net
परसेंडी www.parlesugar.com
बलरामपुर बलरामपुर ______
तुलसीपुर www.bcml.in
इटईमैदा www.bhlcane.in
बस्ती बभनान www.bcmlcane.in
वाल्टरगंज www.bhlcane.com
रुधौली www.bhlcane.com
महाराजगंज सिसवाबाज़ार www.kisaan.net
गडोरा www.jhvsugar.in/
देवरिया प्रतापपुर www.bhlcane.com
कुशीनगर हाटा www.kisaan.net
कप्तानगंज www.kisaan.net
खड्डा www.kisaan.net
रामकोला (पी.) www.kisaan.net
सेवरही www.kisaan.net
मऊ घोसी www.upsugarfed.org
आजमगढ़ सठिओं (सहकारी)
Frequently asked question in E Ganna parchi calender
e ganna parchi mobile app कैसे डाउनलोड करे ?

ये ई गन्ना एप यूपी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या caneup.com पोर्टल पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

ganna parchi kaise dekhe (गन्ना पर्ची कैसे देखें) ?

यह पर्ची आप बताई गयी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है जिसका तरीका आर्टिकल में बताया गया है। इसके लिए आपको किसान भाई अपने आँकड़े देखे पर क्लिक करने के बाद enquiry caneup in पोर्टल खुलेगा जहा से आप गन्ना पर्ची देख सकते है।

ganna parchi up में किसी साहयता के लिए कहा संपर्क करे।

किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-121-3203, 1800-103-5823 पर कॉल कर सकते है।

गन्ना पर्ची कैलेंडर 2020-21 कैसे देखें?

ये कैलेंडर आप गन्ना विभाग की वैबसाइट upcane.gov.in​​/caneup.in व e-Ganna App पर जाकर देखे सकते है। इसका पूरा तरीका आर्टिकल में बताया गया है। गन्ना पर्ची कैसे देखें का तरीका भी उपलब्ध है।

Related Post