eMitra.Rajasthan.gov.in: Login & registration | ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, लॉगिन

ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन | emitra rajasthan Login | ई मित्र पोर्टल सेवाएं | emitra.rajasthan.gov.in portal | Rajasthan emitra registration | emitra Near Me

मित्र राजस्थान सरकार (GoR) की एक महत्वाकांक्षी ई-गवर्नेंस पहल है, जिसे सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल का उपयोग करते हुए राज्य के सभी 33 जिलों में लागू किया जा रहा है। eMitra Portal Rajasthan योजना का उद्देश्य सरकारी और निजी क्षेत्रों की सेवाएं एक ही ई-प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है।

emitra rajasthan आर्टिकल में योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है ये योजना क्या है और कैसे काम करती है और ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, emitra rajasthan  Login कर आप इसका लाभ कैसे ले सकते है, emitra Near Me कैसे देखे। और इस योजना में सरकार के साथ मिल कर कैसे लोगो को इसकी सेवाएं प्रदान कर सकते है। 

ई मित्र पोर्टल राजस्थान – eMitra Rajasthan

ई मित्र पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा वहाँ के नागरिको को ऑनलाइन सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लांच किया है इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन घर पर ही विभिन्न सेवाएं जैसे बिजली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षा फीस, विवाह प्रमाण पत्र ,पानी, मोबाइल बिल, रोज़गार आवेदन आदि सुविधाओं का लाभ emitra rajasthan Portal से ऑनलाइन ले सकते है। ये सुविधाएं राज्य के सभी 33 जिलों में प्रदान की जा रही है। राजस्थान के नागरिक जो सरकार के भागीदार बनना चाहते है और ई मित्र केंद्र खोलना चाहते है वो इसके लिए आवेदन कर अपना ई-मित्र केंद्र खोल कर राजस्थान के किसी गांव या शहर में सेवाएं प्रदान कर सकते है।

Objectives of eMitra Rajasthan

प्रदेश में पहले किसी सरकारी सुविधा के लिए लोगो को इधर उधर भागना पड़ता था लेकिन अब ये सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) और शहरी क्षेत्रों में ई-मित्रा कियोस्क या ऑनलाइन तरीके से प्रदान की जा रही है अब सरकारी कार्यालयों में इधर-उधर भागने की आवश्यकता के बिना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को एकीकृत और आसानी से सुलभ तरीके से विभिन्न विभागों से संबंधित सेवाएं मिल रही है। ई मित्र पोर्टल पर अब सभी विभाग एक ही माध्यम से नागरिक सेवाएं प्रदान कर रहे है जिससे नागरिको के समय की बचत के साथ साथ सरकारी दफ्तरों का चक्र लगाना भी कम हुआ है।

Key Points
Name of the Portal eMitra Portal
Beneficial for Citizen of Rajasthan
Managed By Government of Rajasthan
Benefits e-Mitra platform of e-Governance
Official Website emitra.rajasthan.gov.in
Objective of Portal Promote Digitization

Benefits of eMitra portal and Center

  • वर्तमान में राज्य के 33 जिलों में सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 300 से अधिक G2C और B2C सेवाएं इस मंच के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।
  • इन सेवाओं में उपयोगिता बिल भुगतान, एप्लिकेशन और डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र सेवाएं, बैंकिंग, टेली-मेडिसिन, ई-कॉमर्स सेवाएं, आदि शामिल हैं और नई सेवाओं को नियमित रूप से इसके तहत जोड़ा जा रहा है।
  • emitra Rajasthan portal and Service Center के जरिये एक छत के नीचे एक नागरिक अनुकूल तरीके से सरकारी और निजी संगठनों की सभी सेवाएं  अब एक साथ मिल सकेगी और  नागरिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • सरकारी रिकॉर्ड ऑनलाइन रखने में आसान होगी और सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी मिलेगी
  • सभी सेवाएं बेहतर दृश्यता के साथ कभी भी-कहीं भी अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से जैसे वेब, मोबाइल या कीओस्क पर मिलेगी जिस से यात्रा की लागत भी  कम होगी और समय भी बचेगा

ई-मित्र सेवाएं जो केंद्र पर उपलब्ध है।

राजस्थान में लगभग 79000 से कीओस्क उपलब्ध है जहा पर 300 से अधिक अधिक G2C और B2C सेवाएं उपलब्ध है। ये सेवाएं केन्द्रो पर उनके संचालन के हिसाब से उपलब्ध है। eMitra Center पर उपलब्ध प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित है।

B2C- Business to Customer
  • बिल भुगतान शुल्क जमा करने का आवेदन
  • भर्तियों के लिए सेवाएं
  • शिक्षा संस्थानों में प्रवेश
  • शिकयतों सम्बन्धी
  • बीमा
  • प्रीमियम भुगतान
  • टिकट बुकिंग
  • रिचार्ज सम्बन्धी
G2C- Government to Citizen
  • कृषि विभाग:
  • वन मंडल:
  • गृह विभाग:
  • उद्योग विभाग:
  • नगर निगम
  • राजस्व विभाग:
  • परिवहन विभाग
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग
  • मामलों:
  • राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
  • रजिस्ट्रेशन और स्टम्प विभाग

राजस्थान ई मित्र खोलने के लाभ

जैसे की आर्टिकल में बताया गया है की ई मित्र ऑनलाइन पोर्टल या केंद्र से कभी सारी सरकारी सुविधाएं ली जा सकती है। यदि आप भी ये सुविधाएं नागरिको को प्रदान करना चाहते है और खुद का कारोबार करना चाहते है तो आप भी eMitra Service Center खोल कर नागरिको को बिजली, मोबाइल ,पानी ,बैंकिंग ,सरकारी दस्तावेज बनाने सम्बन्धी जैसी सुविधाएं लोगो को प्रदान कर 20000 से 50000 रुपये महीने तक का कमा सकते है। eMitra rajasthan केंद्र खोलने के साथ साथ आप स्टेशनरी से सम्बंधित अन्य काम भी कर के भी अपनी आय में वर्दी कर सकते है। मतलब ये की ये केंद्र खोलना आपके लिए भी फायदे का सौदा हो सकता है

eMitra Infrastructure

  • कंप्यूटर/लैपटॉप
  • कंप्यूटर  टेबल
  • प्रिंटर
  • बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
  • इंटरनेट
  • वेब कैमरा

Documents for eMitra Rajasthan

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • 10वी परीक्षा पास प्रमाण पत्र

ई मित्र राजस्थान खोलने के लिए पात्रता

  • इस केंद्र को खोलने के लिए राजस्थान का निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • आवेदन करने वाला कम से कम 10वी परीक्षा पास की हो
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
  • कंप्यूटर का ज्ञान व टाइपिंग आती हो
  • सेंटर खोलने के लिए जगह व् उपकरण खुद के हो

ई मित्र रजिस्ट्रेशन व लॉगिन – emitra Rajasthan Registration and Login

  • SSO वेबसाइट ओपन होने पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और अगला पेज ओपन होने पर सिटीजन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना login और password बनाना होगा।
  • ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए चार ऑप्शन फेसबुक ,जन आधार ,जीमेल id या माशाह कार्ड में से एक ऑप्शन चुन सकते है।
  • किसी एक ऑप्शन  को चुनने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आजाएगा।
  • जिसमें पूछी गयी जानकारी भर दे और सबमिट कर से। फिर आपका पंजीकरण हो जाएगा।
  • पंजीकरण करने के बाद वापिस होम पेज पर विजिट करे क्योकि अब आपका ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन हो गया है। और eMitra login पर क्लिक कर यूजर name व् पासवर्ड से लॉगिन करे।
  • फिर ई मित्र पोर्टल राजस्थान पर आपका लॉगिन हो जायेगा

emitra.rajasthan.gov.in Online Verification section (Track Transaction)

  • इसके लिए Rajasthan eMitra Portal पर विजिट करे और होम पेज पर दिए गए ” Online Verification section” पर क्लिक करे।

  • अगला पेज ओपन होने पर आपको Transaction ID या Receipt Number एंटर करने को कहा जायेगा।
  • दोनों में से कोई भी नंबर एंटर करने पर सर्च का बटन दबाये। आपके सामने ई मित्र पोर्टल पर स्टेटस आ जायेगा।

How to check Transaction history on emitra Rajasthan

यदि आप ई मित्र पोर्टल पर की गयी ट्रांसक्शन की हिस्ट्री देखना चाहते है तो निम्लिखित स्टेप का पालन करे।

  • सबसे पहले emitra rajasthan gov in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर Transaction history पर क्लिक करे।
  • अगला पेज ओपन होने पर दिए गए फॉर्म को भरे जैसे डिपार्टमेंट ,Consumer key,डेट या तारीख जहाँ से आप हिस्ट्री देखना चाहते है।
  • डिटेल एंटर करने के बाद सर्च बटन दबाये। फिर आपके सामने डिटेल आ जाएगी ।

ई मित्र सर्विस रेट लिस्ट

ई मित्र केंद्र से कोई सेवा लेने पर आप से पहले से निर्धारित खर्च लिया जायेगा। हर एक विभाग और सेवा का रेट पहले ही फिक्स किया गया है और उसी के अनुसार आपको पेमेंट करना होगा। ये रेट लिस्ट तीन भागो में बाटी गयी है।

  • Fixed commission
  • Slab commission
  • Percentage commission

यदि आप पूरी रेट लिस्ट देखना चाहते है तो आपको पोर्टल पर emitra service rate list पर क्लिक करना होगा अगले पेज पर आपके सामंने रेट लिस्ट खुल जाएगी ।

Emitra Rajasthan Helpline Details

दि आप ई मित्र सम्बन्धी कोई सहायता लेना चाहते है तो नीचे दिए गए नम्बरो पर या मेल एड्रेस पर से कोई सहायता प्राप्त कर सकते है।

  • 0141-2221424
  • 0141-2221425
  • helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in
  • helpdesk1.emitra@rajasthan.gov.in

emitra download

ईमित्र डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्लेस्टोरे पर विजिट करना और ईमित्र लिख कर इस योजना की अप्प डाउनलोड करनी होगी। emitra download आप एनरोइड फ़ोन में कर सकते है।

emitra Near Me कैसे देखे

नज़दीकी ई मित्र केंद्र देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर Kisok Locator-Near Me पर क्लिक करे और जिले का चयन करे फिर आपके पास मैप पर ई-मित्र लिस्ट( emitra List) आ जाएगी

राजस्थान प्रदेश की अन्य योजनाए भी पढ़े

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना राजस्थान ( Rajasthan Scholarship Scheme ) क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करे।

जनसूचना पोर्टल पर कौन सी सूचनाएं उपलब्ध है और आप इनका लाभ कैसे उठा सकते है।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है

Frequently Asked question about emitra Rajasthan

emitra rajasthan क्या है ?

emitra.rajasthan.gov.in राजस्थान प्रदेश का एक वेब पोर्टल है जहा से प्रदेश के नागरिक बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन या ई मित्र केंद्र से ले सकते है ,ये सेवाएं जैसे बिल भुगतान ,पैन कार्ड बनवाना ,मोबाइल रिचार्ज ,बैंकिंग सेवाएं आदि है।

emitra login rajasthan कैसे करे?

इसके लिए पहले आपको emitra login ID बनानी होगी ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन तरीका आर्टिकल में बताया गया है। emitra rajasthan Registration आपको SSO rajasthan पर करना होगा।

ई मित्र राजस्थान केंद्र कौन खोल सकता है।

कोई भी राजस्थान का नागरिक जो 10वी पास है और टाइपिंग जानता है और emitra login ID के लिए उम्र 18 से अधिक है वो ई मित्र राजस्थान के लिए आवेदन कर सकता है

emitra Near Me कैसे देखे।

नज़दीकी ई मित्र राजस्थान केंद्र आप पोर्टल पर kiosk locator near me पर क्लिक करके सर्च कर सकते है। जिसके बाद आपके सम्मन ई-मित्र लिस्ट आ जाएगी।

क्या ई मित्र राजस्थान की कोई मोबाइल अप्प भी है ?

जी हाँ ,आप गूगल प्ले स्टोर पर e mitra टाइप कर emitra download कर सकते है। E mitra mobile app anroid,Iphone और windows सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

emitra rajasthan gov in portal पर online verification कैसे करे?

इसके लिए home page पर Online Verification section पर क्लिक करे।

View Comments (0)

Related Post