elabharthi bihar | elabharthi भुगतान की स्थिति | elabharthi bhi.nic.in Portal | Payment Status (pension ki jankari) | beneficiary List
इस Elabharthi bihar आर्टिकल में बिहार पेंशन योजनाओं के बारे वर्णन किया है जो एक विशेष समुदाय के लोगों को लाभ देने के लिए शुरू की गई हैं जिनमें मुख्य रूप से वे लोग हैं जिन्हे अपने जीवन में गुजर बसर के लिए आर्थिक सहायता की जरुरत है। इस आर्टिकल आपको बतायेगे की elabharthi bihar पोर्टल क्या है और आप कैसे आप elabharthi payment status या E-लाभार्थी भुगतान की स्थिति कैसे देख सकते है। हम आपके बतायेगे की कैसे आप जीवन प्रमाणपत्र स्थिति, Pension approval status और पेंशन भुगतान स्थिति (pension payment status) चेक कर सकते हैं। हम लाभार्थियों की सूची (beneficiaries list) देखने की प्रक्रिया भी आपको आर्टिकल में बताये।
Elabharthi Bihar Pension @ elabharthi.bih.nic.in
Elabharthi bihar portal को बिहार राज्य में पेंशन भुगतान के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म के रूप में लॉन्च किया गया है। elabharthi.bih.nic.in को बिहार राजय के सभी पेंशन धारको को लाभ देने के नजरिये से बनाया गया है। ई लाभारथी बिहार राज्य में पेंशन भुगतान चेक करने का एक ऑनलाइन माद्यम है। बिहार सरकार प्रदेश के नागरिको के लिए कई तरह की पेंशन योजना चला राखी है जैसे old age pension, vidwa pension, pension for disabled people जिसमें प्रशासन हर महीने इन नागरिको को आर्थिक साहयता प्रदान करता है।
बिहार प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल की साहयता से पेंशन की स्थिति, भुगतान की स्थिति, जिलेवार पेंशन सूची, जीवन प्रमाण पत्र सूची, जीवन प्रमाणपत्र सत्यापन, मोबाइल और आधार फीडिंग जैसी विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकता है। Bihar Government design this portal to deal all benefits of pensioner. ELabharthi Bihar is online platform which can be access anywhere at anytime.
Services available on elabharthi bihar Portal
- Life proof list (Finger / ARIS)
- Digital sign report
- Check beneficiary or not
- Verified base report
- PFMS sent beneficiary report
- Beneficiary List District / Block / Panchayat wise
- Aadhaar Life Proof Certified / Unauthorized Beneficiary List
- Pending Jeevan Praman List
Name of Pension Scheme data available on this elabharthi bihar portal
- Bihar State Disability Pension
- Indira Gandhi Disability Pension
- Indira Gandhi Old Age Pension
- Widow Pension
- Laxmi Bai Social Security Pension
- Mukhymantri Vridhjan Pension
Bihar Pension List (District Wise Disability, Old Age Pension List)
यदि आप बिहार पेंशन लिस्ट में वृद्धा पेंशन लिस्ट और Disability पेंशन लिस्ट देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर चेक कर सकते है। ये लिस्ट district wise पोर्टल पर उपलब्ध है। लिस्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है।
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करे इसके बाद पोर्टल पर entry report में beneficiary List पर क्लिक करना होगा और पोर्टल पर स्कीम name का चयन करे। यहाँ आप 6 scheme के नाम दिए गए होंगे।
- आप जिस योजना में beneficiary list देखना चाहते है उस pension योजना का चयन करे। आपको नीचे दी गयी 6 योजनाओं में किसी एक का नाम चयन करना होगा।
- Mukhymantri Vridhjan Pension
- Lakshmi Bai Social Security Pension
- Indira Gandhi Widow Pension
- Indira Gandhi Old Age Pension
- Disability Pension
- Bihar State Disability Pension
- इसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा और फिर Block par क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने Panchayat के नाम आ जायेगे।
- अब पंचायत के नाम के आगे Total Beneficiary के नंबर दिए जायेगे। आपको इस नंबर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने उस Panchayat की सभी लाभार्थी की लिस्ट आ जाएगी
- ये लिस्ट आप Beneficiary ID, Beneficiary Name, Beneficiary Father Name, PFMS Status के साथ देख सकते है।
Click Here for Bihar Voter List
Pension Payment Status (elabharthi भुगतान की स्थिति की स्तिथि)
यदि आप elabharthi bihar portal पर ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखना या ई-लाभार्थी पेंशन की जानकारी चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक portal elabharthi.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको useful links के अंदर “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।” का लिंक दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर “किसी भी साहयता के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।” section में 5 option दिखाई देंगे आपको “लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।” पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको District, Block और beneficiary ID एंटर करनी होगी। मांगी गयी जानकारी एंटर करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने elabharthi भुगतान की स्थिति की स्तिथि आ जाएगी।
Pension Approval Status (लाभर्थी पेंशन की जानकारी कैसे प्राप्त करे)
इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।” पर क्लिक करे.
- अगला पेज खुलने पर “लाभार्थी अपने पेंशन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।”
- Next पेज पर मांगी गयी जानकारी भर कर सर्च का बटन दबाये जिसके बाद आपके सामने पेंशन से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।
Life Certificate Status on elabharthi bihar portal
यदि आप elabharthi bihar वेबसाइट से लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस प्राप्त करना चाहते है तो वो भी ऑनलाइन इस पोर्टल पर उपलब्ध है। certificate status देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर होम पेज पर दिए गए लिंक “लाभार्थी के जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।”
दूसरा पेज खुलने पर मांगी गयी जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट, block, beneficiary ID एंटर करे और search का बटन दबाये इसके बाद आपके सामने Bihar pensioner life certificate status आ जायेगा।
elabharthi पेंशन चेकलिस्ट डाउनलोड
यदि आप योजना में आवेदन करना चाहते है और योजना की पेंशन चेकलिस्ट आप पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड लिंक के अंतर्गत Entry data format checklist डाउनलोड कर सकते है।
Mobile app of elabharthi bihar
यदि आप योजना की मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करना चाहते है तो वो भी आप पोर्टल की मदत से डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने का लिंक पोर्टल पर दिया गया है।
आपको पोर्टल पर विजिट कर download पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको mobile app का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर एक elabharthi.apk फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
इसे आप अपने android मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर ले और elabharthi payment list, भुगतान की स्थिति, आपके pension ki jankari मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है।
समस्या या किसी शिकायत के लिए beneficiary report कैसे दर्ज़ करे।
इसके लिए आपको पोर्टल विजिट कर useful link के अंतर्गत “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।” करने के बाद “beneficiary click here to report issue ” पर क्लिक करे।
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जहा पर आपको “लाभार्थी आपने समस्या के लिए विवरण डाले।”फार्म भरना होगा और समस्या से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
जिसके बाद सेव पर क्लिक करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपको समस्या दर्ज़ हो जाएगी। जिसके बाद आपको एक समस्या कर्माक दिया जायेगा। इसे नोट कर के रख ले।
हेल्पलाइन elabharthi bih nic in
यदि आप योजना में कोई सहायता चाहते है तो कोई तकनीकी समस्या आप पोर्टल पर फेस कर रहे है तो आप नीचे दी गयी मेल ID पर मेल कर सकते है।
elabharthihelp2@gmail.com
For any query & suggestion mail us on
elabharthihelp2@gmail.com
Important Links of elabharthi bihar Portal
elabharthi payment Status (भुगतान की स्थिति)
Frequently asked question in elabharthi.bih.nic.in
elabharthi payment status आप इसके पोर्टल पर विजिट कर चेक कर सकते है। इसके लिए आपको “लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जाने” लिंक पर जाना होगा।
यह स्तिथि आप पोर्टल पर विजिट कर “लाभार्थी अपने पेंशन की स्थिति जाने” पर क्लिक कर आपको मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।
Beneficiary list आप पोर्टल पर दी गयी 6 पेंशन योजनाओं में से किसी एक का चयन कर देख सकते है आपको district, block और beneficiary id भरनी होगी।
इसके लिए बताये गए पोर्टल पर विजिट कर “लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे” ऑप्शन का चयन करना होगा और मांगी गयी जानकारी प्रदान करनी होगी।
View Comments (0)