छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल: CG scholarship Portal, Login & Helpline

cg scholarship portal | cg scholarship portal login | छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल| online apply

केंद्र और राज्य की सरकारें बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए कई तरह की स्कालरशिप स्कीम चला रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार भी राज्य में बच्चों को पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ में छात्रों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल का निर्माण किया है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in है।

अगर आप छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना से संबंधित जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े यहां हम cg scholarship 2021 का उद्देश्य, छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल, ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया, पात्रता, जरुरी दस्तावेज और cg scholarship portal के लाभ विस्तार में बता रहे है।

CG Scholarship 2021 (छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति)

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत राज्य के छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। ये स्कालरशिप ओबीसी, एसटी, एससी और माइनॉरिटी कैटेगरी के छात्रों को दी जाएगी। cg scholarship के तहत 87000 छात्रों को 12.50 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति आवंटित की गई है। छत्तीसगढ़ में विधार्थियों के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही है। ये स्कालरशिप स्कीम बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है। अब आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से छत्तीसगढ़ में किसी छात्र को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल (CG Scholarship Portal)

सरकार ने छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल का निर्माण भी किया है जहा CG cg scholarship portal login कर स्कॉलरशिप के लिए online आवेदन कर सकते है। ये बिल्कुल सरल है और आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से इसमें आवेदन कर सकते है।

CG Scholarship Main Highlights

Scheme Name Chhattisgarh Scholarship
Launched By Chhattisgarh State Government
Objective to Provide Scholarship
Beneficiary Students of CG
official Website schoolscholarship.cg.nic.in (cg scholarship portal)

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देना है ताकि पैसे की तंगी की वजह से किसी बच्चे की पढ़ाई बीच में ना छूटे। छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थी अपनी शिक्षा जारी रख पाएंगे और उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे राज्य में बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी और राज्य का विकास होगा।

Click Here for CG Ration card List

CG Scholarship Portal Benefits

  • छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद से विद्यार्थी अपने शिक्षा बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे।
  • छात्रवृत्ति योजना लागू होने से बेरोजगारी की समस्या में कमी आएगी।
  • छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिले इसके लिए cg scholarship portal बनाया गया है।
  • CG Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
  • जरूरतमंद और होनहार छात्रों तक ये योजना पहुंचाने के लिए कुछ मापदंड और पात्रता भी निर्धारित की गयी है।
  • पोर्टल पर सत्र 2020-21 की छात्रवृति भुगतान, पंजीकरण, नवीनीकरण और अद्यतन बाबत संबंधित लेटेस्ट अपडेट भी देख सकते है।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020-21 के अंतर्गत स्टूडेंट लिस्ट, एप्लीकेशन फॉर्म, लिस्ट चेक और DEOs-Letter की सुविधा भी पोर्टल पर दी गयी है।
  • छात्रवृत्ति सत्र 2019-2020 हेतु प्रपत्र (अ) एवं प्रपत्र (ब) सबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

सीजी स्कॉलरशिप की पात्रता

  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप एससी एसटी और ओबीसी कैटेगरी: विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसके परिवार की वार्षिक आय 200000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एससी एसटी और ओबीसी कैटेगरी: विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 250000 से कम हो। एससी, एसटी कैटेगरी के छात्र के परिवार की सालाना आय 100000 से कम होनी चाहिए।
  • राज्य छात्रवृत्ति एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी: छात्रा तीसरी से आठवीं में पढ़ाई कर रही हो और उसके परिवार के पास 10 एकड़ से अधिक भूमि ना हो। इसके इलावा किसी भी कैटेगरी में स्कॉलरशिप लेने के लिए छात्र का छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना एससी एसटी कैटेगरी: छात्रा पांचवीं कक्षा या फिर इससे ऊपर की कक्षा में पढ़ाई कर रही हो।
  • चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन स्कीम: छात्र दसवीं से बाहरवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा होनी चाहिए। विद्यार्थी छत्तीसगढ़ इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
  • PWD स्कॉलरशिप स्कीम: इस केटेगरी में 40% से ऊपर दिव्यांग छात्र को स्कॉलरशिप दी जाएगी। छात्र के परिवार की सालाना आया 100000 या इससे कम होनी चाहिए।
  • DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप: विद्यार्थी के बाहरवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए। छात्र जिस जगह पढ़ाई कर रहा है उसे ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

CG Scholarship Type

S.No. Name of Scholarship Department Application Period
1. Pre-Matric Scholarship for SC/ST/OBC Students Department of SC/ST Welfare Between October and December
2. Rajya Chatra Vritti Scheme Department of SC/ST Welfare Between October and December
3. Post Matric Scholarship for SC/ST/OBC Students Department of SC/ST Welfare Between October and December
4. Kanya Saksharta Protsahan Yojana Social Welfare Department, Chhattisgarh Between September and December
5. Unclean Business Scholarship Scheme Social Welfare Department, Chhattisgarh Between September and December
6. Chief Minister Gyan Protsahan Initiative Scheme Chhattisgarh Board of Secondary Education Between October and  November
7. Disabled Scholarship Scheme Social Welfare Department, Government of Chhattisgarh Between August and September
8. DTE Chhattisgarh Scholarship Directorate of Technical Education, Chhattisgarh Between September and November

Required Documents

  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली कक्षा की मार्क शीट
  • पासबुक फोटो कॉपी

CG Scholarship Scheme के तहत मिलने वाली राशि

  • प्री मैट्रिक ओबीसी छात्र 450 रुपये, ओबीसी छात्रा 600 रुपये, एससी एसटी छात्र 800 रुपये और एससी एसटी छात्रा 1000 रुपये।
  • पोस्ट मैट्रिक एससी एस टी होस्टलर 3800 रुपये प्रति वर्ष, एससी एस टी नॉन होस्टलर 2250 रुपये प्रति वर्ष, ओबीसी होस्टलर 1000 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 11 ओबीसी होस्टलर 1100 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 12 ओबीसी नॉन होस्टलर 600 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 11 ओबीसी नॉन होस्टलर 700 रुपये प्रति वर्ष।
  • तीसरी से पांचवीं कक्षा की कन्याओं के लिए 500 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 6 से 8 तक एससी एस टी छात्रा को 800 रुपये प्रति वर्ष। कक्षा 6 से 8 तक एससी एस टी छात्र को 600 रुपये प्रति वर्ष, ओबीसी छात्रा 450 रुपये प्रति वर्ष और ओबीसी छात्र 300 रुपये प्रति वर्ष।
  • कन्या साक्षरता प्रोत्साहन स्कीम के तहत छात्राओं को 500 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • अनक्लीन बिजनेस छात्रवृति के अंतर्गत विद्यार्थी को हर वर्ष Rs 1850 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन स्कीम के तहत पात्र छात्र को 15000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप के तहत पात्र छात्र को 2000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

CG Scholarship Portal Login

सीजी स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in पर जाना है।  आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आएगा जो निचे दिख रही फोटो की तरह दिखेगा।

 

  • cg scholarship portal के होमपेज पर आपको लॉगिन करने का एक विकल्प दिखाई देगा। आप को इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • login बटन पर क्लिक करने पर “TEAMS लॉगिन id से आपको लॉगिन करने को कहा जायेगा । जिसमें आप “TEAMS(Total Education Assessment and Management System)” मे पंजीकृत यूसर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसलिए cg scholarship portal login करने के लिए पहले TEAMS पर रजिस्टर होना जरुरी है।

 

 

  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। आपको अब इस फॉर्म में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है।
  • इसके बाद फोटो में दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज काके लॉगिन के बटन पर क्लिक करे। इस प्रकार आपकी आईडीई लॉगिन हो जायेगी।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल कांटेक्ट लिस्ट कैसे देखें

छात्रवृति से संबंधित अपने जिला और खंड के अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी देखने के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

cg scholarship portal के होमपेज पर मेनू बार में आप को “सहायता हेतु संपर्क करे” का एक ऑप्शन दिखेगा। कांटेक्ट लिस्ट देखने के लिए अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक डॉक्यूमेंट आएगा जिस पर आप छत्तीसगढ़ के सभी जिले और खंड के संबंधित अधिकारी का नाम और कांटेक्ट नंबर देख सकते है और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

CG Scholarship Helpline Number

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने cg scholarship online apply और portal login करने के साथ साथ कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। अगर आपको छात्रवृति से संबंधित को समस्या आ रही है या कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप cg scholarship portal पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडीई के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। 

Helpline Number: 0771 – 2511192

Email Id: scholarshiphelp.cg@nic.in

 

View Comments (0)

Related Post