CG bhuiya naksha khasra : छत्तीसगढ़ भुइयां, खेत का नक्शा

cg bhuiya naksha khasra | छत्तीसगढ़ भुइयां | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ 

यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के भूमि से संबंधित रिकॉर्ड पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम से लोगों के बहुत सारे काम आसान हो गए हैं। पहले लोगों को अपनी जमीन का विवरण देखने के लिए पटवारखानों के चक्कर काटने पड़ते थे, किंतु अब वे अपनी जमीन का पूरा विवरण जैसे कि B-। खसरा, P-।। खतौनी, जमीन का नक्शा इत्यादि इसी पोर्टल के द्वारा सरल तरीके से देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल – bhuiyan.cg.nic.in

CG bhuiya वेब पोर्टल का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। इस वेब पोर्टल द्वारा आप अपनी जमीन से संबंधित जाकारियां ले सकते हैं। आप नजदीकी कंप्यूटर सेंटर जाकर अपनी भूमि का डिजिटल हस्ताक्षरित भू नक्शा देख सकते हैं। दिनांकवार  खसरा की अपडेट और नजूल संधारण खसरा की जानकारी भी पा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल सेवाओं का विवरण – CG bhuiya Portal Services

CG bhuiya Portal पर जाकर आप नीचे दी गई सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल द्वारा आप खसरा विवरण डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा भूस्वामी दिनांकवार खसरा विवरण देखा जा सकता है।
  • इस पोर्टल द्वारा आप अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल की सहायता से नजूल संधारण खसरा विवरण ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके द्वारा आप B-। खसरा और P-।। खतौनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप इन दस्तावेजों के क्रम से पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here for CG Ration card List

Benefits of CG Bhuiya

  • जमीन का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से आप नजदीकी कंप्यूटर सेंटर जाकर अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आपको पटवारखानों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस पोर्टल की सहायता से सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी कम होगी एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने में यह अहम कदम साबित होगा।
  • इसके द्वारा लोगों के आपसी जमीनी मतभेदों को भी कम समय में सुलझाया जा सकेगा और उनके भूमि संबंधित मतभेदों में भी कमी आएगी।
  • ये सब जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने भूईयां नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप की सहायता से लोग अपने मोबाइल के द्वारा ही इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ B-। खसरा पी-।। खतौनी नकल रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड

CG-Bhuiya

  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। वहां पर नागरिक सुविधा के नीचे “डिजिटल हस्ताक्षरित B-।/P-।।” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंग
  • ग्राम चुनें
  • ग्राम क्रमांक दें
  •  इसमें आप गांव चुने पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला, तहसील और गांव भरने के बाद खसरा वार या नाम वार चुनना पड़ेगा। सारी संबंधित जानकारियां भरने के बाद आपके सामने रिपोर्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपका नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रिपोर्ट आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने डाउनलोड लिंक आ जाएगा। इस पर क्लिक करके आप रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here for CG scholarship

डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन कैसे करें?

  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। वहां पर नागरिक सुविधा के नीचे “डिजिटल हस्ताक्षरित B-।/P-।।” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे:

1.ग्राम चुनें 

2. ग्राम क्रमांक दें

  • इसमें आप गांव चुने पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला, तहसील और गांव भरने के बाद आपके सामने डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा और खतौनी खुल जाएगी।

छत्तीसगढ़ खसरा विवरण ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज खुलने के बाद नागरिक सुविधा के नीचे खसरा विवरण ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको अपना जिला, तहसील और गांव चुनना है।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे खसरा वार और नाम वार। इनमें से एक पर क्लिक करने के बाद और संबंधित जानकारी भरने के बाद आपके सामने cg bhuiya Portal पर खसरे का विवरण खुल जाएगा।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें? – cg bhuiya naksha khasra

  • छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा (खेत का नक्शा छत्तीसगढ़) ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • होम पेज पर नागरिक सुविधा के नीचे नक्शा देखें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज के ऊपरी बाएं कोने में होम पर क्लिक करें और वहां अपना जिला, तहसील, RI और गांव चुनें।

CG-Bhuiya-naksha-khasra

  • अब आपके सामने एक नक्शा खुल जाएगा। इस नक्शे में से आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना है।
  • अपनी जमीन के खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी दिखाई देगी।
  • खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें। मैप रिपोर्ट पर डाउनलोड करते ही आपकी जमीन की cg bhuiya naksha khasra रिपोर्ट डाउनलोड हो जाएगी।

नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण कैसे देखें?

  • नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक सुविधा के नीचे नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर दो ऑप्शन दिए होंगे (भूस्वामी के नाम से और भूखंड प्लॉट कर्म से) इनमें से एक ऑप्शन चुनें और उसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव चुनें। इसके बाद खोजें पर क्लिक करें। इसके बाद विवरण आपके समक्ष खुल जाएगा।

परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण कैसे देखें?

  • परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक सुविधा के नीचे परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण पर  क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर दो ऑप्शन दिए होंगे (भूस्वामी के नाम से और भूखंड प्लॉट कर्म से) इनमें से एक ऑप्शन चुनें और उसके बाद अपना जिला तहसील एवं गांव चुनें। इसके बाद खोजें पर क्लिक करें। इसके बाद अब का परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित विवरण आपके सामने खुल जाएगा।

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट खोल लें।
  • होम पेज पर नागरिक सुविधा के नीचे अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको नामांतरण का आधार और नामांतरण का कारण चुनना है। इसके बाद विलेख में अंकित ई- पंजीयन आईडी नंबर डालें और नामांतरण से संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें। अब अपना खसरा नंबर, जिला, तहसील और गांव चुनें और सबमिट कर दें।
  • इस तरह से ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति कैसे जानें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • होम पेज पर नागरिक सुविधा के नीचे अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको अपना जिला, तहसील और गांव चुनते ही आपके खसरा नंबर के सामने अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति दिख जाएगी।

 दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर दस्तावेज़ क्रमांक पीडीएफ डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुल जाएगा और उस पर अपना दस्तावेज क्रमांक डालें और डाउनलोड के ऊपर क्लिक करें।
  •  इस प्रकार आपकी पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।

CG bhuiya app download – भुइयां मोबाइल ऐप डाउलोड कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर खोलकर सर्च बार में Bhuiyan लिखकर सर्च करें।
  • सबसे पहले लिस्ट में जो ऐप है, उसे खोलकर इंस्टॉल पर टैप करें।
  • इस प्रकार आपके मोबाईल में भुइयां ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *