Ayushman Bharat Yojana | Corona Virus Treatment | आयुष्मान भारत योजना | कोरोना वायरस इलाज | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा |
सरकार की प्रमुख आयुष्मान भारत योजना में कोरोनावायरस के उपचार के लिए पैकेज को भी शामिल कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के मौजूदा मानदंडों के अनुसार शामिल किया गया है।
इसका मतलब है कि आयुष्मान भारत-लाभार्थियों को आयुष्मान भारतयोजना के विभिन्न पैकेजों के तहत नए कोरोनावायरस (COVID-19) बीमारी के लक्षणों का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत जिन लक्षणों का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध है, उनमें निमोनिया, बुखार, श्वसन विफलता आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) या आयुष्मान भारत गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है। PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी और पूरी तरह से राज्य प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को कवर करना है। यह 23 विशिष्टताओं में फैले 1,400 पूर्व-परिभाषित पैकेजों के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करता है।
भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यह आंकड़ा 500 को पार कर चुका है। एनएचए ने लोगों को कोविड-19 के किसी भी लक्षण के नजर आने पर चुने गए अस्पतालों में जाने की सलाह दी है। अस्पताल में इलाज, टेस्ट और आइसोलेशन की सुविधाओं से पूरी तरह लैस हैं। इसके साथ ही सरकार ने एक टोल-फ्री सपोर्ट नंबर भी जारी किया है 1075 और 1800-112-545। इस नंबर पर कॉल कर के आप सहयोग ले सकते है।
आयुष्मान भारत भारत योजना का आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।
आयुष्मान भारत सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat Yojana) | जानकारी आपके लिए |