राज्य की जरूरतमंद महिलाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उन्हें आज के डिजिटल जमाने से जोड़ने के उद्देश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री जी यानी श्री अशोक गहलोत द्वारा ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023’ नामक एक नई योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जो कि कई महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। आपको बता दें इस योजना की घोषणा सीएम ने वर्ष 2022-23 के बजट भाषण के दौरान ही कर दी थी।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश की सरकार अपने राज्य की महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। यहां तक कि इस स्मार्टफोन में 3 साल तक के लिए इंटरनेट सेवा व फ्री कॉलिंग सेवा भी मौजूद होगी यानी लाभार्थी महिलाएं पूरे 3 साल तक इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल एकदम निशुल्क कर सकेंगी उन्हें रिचार्ज करने का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। अगर आप भी राजस्थान की मूल निवासी महिला है तो आपको इस योजना के बारे में जानना चाहिए इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल की है जैसे आवेदन के लिए पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया इत्यादि इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना क्या है
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना फ्री स्मार्टफोन योजना पर आधारित राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई एक नई महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को शुरू करने की घोषणा सीएम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट भाषण के दौरान किया था। घोषणा के दौरान उन्होंने यह बताया कि राजकीय चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिया जाएंगे। हालांकि अभी यह योजना लागू नहीं की गई है सीएम ने केवल इसकी घोषणा की है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश सरकार जल्द ही योजना लागू करेगी।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना योजना का उद्देश्य
डिजिटल सेवा योजना को लाने का में मकसद प्रदेश की सभी महिलाओं को डिजिटल सेवा से अवगत कराना है और उन्हें डिजिटल सेवा उपयोग करने का अवसर प्रदान करना है इससे डिजिटल सेवा प्रदेश की महिलाओं के लिए सुलभ बनेगी इसके अलावा महिलाओं की सभी सरकारी योजनाओं तक पहुंच आसान हो ।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को यह फ्री स्माटफोन (Free smart phone) दिया जाएगा। योजना का लाभ चिरंजीव परिवार की महिला मुखियाओं व जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को दिया जाना है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं को जागरूक, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कारगर साबित हो सकती है और इसके चलते महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट
आ रही खबरों के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के जन आधार कार्ड धारक महिलाओं को भी इस योजना की पात्रता सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है जबकि अभी तक केवल राज्य की चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को ही इस योजना में शामिल किया जाना था। योजना के अंतर्गत प्रदेश की कुल 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को ये स्मार्टफोन देने की योजना बनाई गई है जिसके लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
पात्रता (Eligibility)
- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 के अंतर्गत राज्य की उन्हीं महिलाओं को आवेदन करने व योजना का लाभ प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा जो राजस्थान की स्थाई निवासी हैं।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला के परिवार के पास एक जन आधार कार्ड होना बेहद अनिवार्य है।
- योजना का लाभ केवल परिवार की महिला मुखिया को प्रदान किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ उठा रहे परिवार की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- महिला का आधार कार्ड (पहचान पत्र)
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पारिवारिक वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
• राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन (Free Smart Phone) बांटने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 का शुभारंभ किया।
• योजना की सभी लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
• इस निशुल्क स्मार्टफोन में 3 वर्ष तक के लिए मुफ्त इंटरनेट व कॉलिंग सेवा भी उपलब्ध होगी।
• चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया एवं जन आधार कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
• सरकार प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देगी।
• इस योजना के चलते प्रदेश की महिलाएं डिजिटल सेवाओं से जुड़ सकेंगी और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकेंगी, इससे उन्हें काफी सहायता मिलने वाली है।
• इन मुफ्त स्मार्टफोन्स का वितरण कार्य जिला और ब्लॉक स्तर पर ई-मित्र के माध्यम से किया जाएगा इसलिए सभी उम्मीदवार महिलाओं को यह स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए अपना ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है
• पंजीकरण के बाद लाभार्थी महिलाओं को योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
योजना के तहत मिलने वाले फ्री स्मार्टफोन की विशेषताएं
इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले फोन एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे। फोन सम्बन्धी सभी विवरण नीचे दिए जा रहे हैं।
मोबाइल का प्रकार – एंड्रॉयड स्मार्टफोन
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड
बैटरी क्षमता – 5000 MAh
सिम सुविधा – ड्यूल
सिम साइज – नैनो
डिस्प्ले आकर – 5।5 इंच
प्राइमरी कैमरा (Back) – 13 MP
सेकेंडरी कैमरा (Front Camera) – 5 MP
ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी – 2GB/3GB/ 4GB
RAM – 3 GB
ROM (Internal Storage) -32GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज – 128 GB
इंटरनेट कनेक्टिविटी – 3G, 4G, EDGE
प्रोसेसर स्पीड – 1।82 GHz
फोन की कीमत – ₹9000-₹9500
इसके अलावा टच स्क्रीन, OTG कंपैटिबल, ब्लूटूथ सपोर्ट, Wi-Fi, USB Connectivity आदि फीचर्स इसमें शामिल होंगे।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
जैसा कि हमने आपको बताया, राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की केवल घोषणा ही की गई है योजना के तहत आवेदन सम्बन्धी कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है इसलिए फिलहाल में हम आपको योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने में असमर्थ है।
सम्भवतः जल्दी योजना को लागू किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जैसे ही आवेदन संबंधी कोई ऑफिशियल अपडेट आती है हम आपको सूचित कर देंगे। मिली जानकारी अनुसार, इसके लिए SSO पोर्टल पर Self Registration के लिए ऑनलाइन सुविधा जल्दी शुरू की जा सकती है। केंद्र में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा भी महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लाभार्थी सूची ऐसे देखें (Beneficiary List)
• मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• साइट में पहुंचने पर आपके स्क्रीन पर होम पेज नजर आएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन जांचने का विकल्प मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
• इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा जिसमें आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है।
• जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए Search बटन पर क्लिक कर देना है।
• ऐसा करते ही आपके सामने आपके पिता का नाम, आपका नाम और आपका एलिजिबिलिटी स्टेटस दिखाई पड़ेगा।
• अगर आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के अंतर्गत ‘Yes’ लिखा होगा तो इसका मतलब है आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।