Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab : Hospital List, Check Eligibility | सरबत सेहत बीमा योजना

Sarbat sehat bima yojana hospital list | Sarbat sehat bima yojana eligibility | सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब रजिस्ट्रेशन | sarbat sehat Website sha.punjab.gov.in

दोस्तों ये आर्टिकल सरबत सेहत बीमा पर लिखा गया है। Sarbat Sehat Bima Yojana पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए यह योजना बीमारी के समय स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए चलायी गयी है । ये योजना केंद्र सरकार की आयुषमान भारत योजना की तरह है जिस में 5 लाख तक का बीमा राज्य की जनता को दिया जायेगा। Sarbat Sehat Bima Yojana (सरबत सेहत बीमा योजना)  का लाभ कैसे ले सकते है और कौन कौन सी बीमारी का इलाज आप करवा सकते है और कौन से हॉस्पिटल इस योजना में जुड़े है ये सब इस लेख में बताया गया है ,इसके लिए ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

सरबत सेहत बीमा योजना (Sarbat sehat bima yojana)

पंजाब राज्य के लाभार्थियों के लिए एक प्रमुख राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना है। सरबत सेहत बीमा योजना ( Sarbat Sehat Bima Yojana ) की शुरुवात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 1 जुलाई 2019 को की गयी। यह योजना पंजाब राज्य की 75% आबादी को स्वास्थ्य बीमा के तहत वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी ।

इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिल सकेगा। आयुष्मान भारत या PMJAY ने पंजाब में 14.86 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया है और अब सरबत सेवा बीमा योजना ने 31 लाख और परिवारों को कवर करने के लिए इसे बढ़ाया है।

 
Sarbat-Sehat-Bima-Yojana-punjab


सरबत सेहत बीमा योजना के लाभ

  • पंजाब प्रदेश की इस सरकारी योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा।
  • Sarbat sehat bima yojana का लाभ “स्मार्ट राशन कार्ड धारक परिवार, जे-फॉर्म धारक किसान, आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ पंजीकृत छोटे व्यापारी और पंजाब के श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत निर्माण श्रमिक ” ले सकते है।
  • लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • 14.86 लाख SECC लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 अनुपात में वहन की जाएगी और बाकी 31 लाख परिवारों के स्वास्थ्य बीमा का भुगतान पंजाब सरकार द्वारा किया जायेगा।

Click here for Punjab Scholarship

Sarbat Sehat Bima yojana Punjab Important Information

  • पंजाब प्रदेश की इस सरकारी योजना में 1396 उपचार पैकेज शामिल किये गए है और इस उपचार पैकेज में 3 दिन का प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन और 15 दिनों का पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च शामिल होता है।
  • सरबत सेहत बीमा योजना के लिए पंजाब सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी जारी किया है जहा आप योजना के बारे में डिटेल में जान सकते है।
  • पंजाब सरकार ने Sarbat Sehat Bima Yojana में अभी तक 484 प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया है
  • सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीओ को E-card दिए जायेगे।

सेहत बीमा योजना के लिए आवेदन (Sarbat Sehat Bima Yojana how to apply) 

  • पंजाब प्रदेश की इस सरकारी योजना के लिए आप को किसी भी तरह का आवेदन नहीं करना है। E -कार्ड SECC 2011 डेटा के अनुसार लाभार्थीओ को प्रदान किये जाए।
  • Sarbat sehat bima yojana में शामिल लोगो की सूचि सरकार ने वेबसाइट shapunjab.in पर प्रदान की है आप भी अपनी eligibility नीचे दिए लिंक पर विजिट कर चेक कर सकते है। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Sarbat-Sehat-Bima-Yojana-Eligibility-Check 
 
  • sarbat sehat bima yojana Sarbat Sehat Bima Website पर Aadhaar No./ Smart Ration Card No./ PAN No./ Construction Worker ID No./ Journalist ID No. आदि  एंटर  कर के आप eligibility चेक कर सकते है।
  • अगर आपका नाम इस Sehat Bima Yojana में शामिल है और कार्ड नहीं मिला है तो आप नज़दीकी CSC center पर जाकर कार्ड बनवा सकते है। इन सेंटर की लिस्ट भी वेबसाइट पर दी गयी है।

Click here for Smart ration card Punjab

योजना में शामिल परिवार

पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सरबत सेवा बीमा योजना के तहत कई प्रकार के लाभार्थियों को कवर किया जाता है। लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियां है जो की निम्न है

  • NFSA राशन कार्ड- SECC के तहत 14.86 लाख और 20.43 लाख स्मार्ट राशन कार्ड धारको को Sarbat Sehat Bima Yojana में शामिल किया गया
  • निर्माण श्रमिक- निर्माण कल्याण बोर्ड के तहत 2.38 लाख निर्माण श्रमिक है जो योजना में शामिल है
  • लघु व्यापारी- पंजाब सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग के अंतर्गत 0.46 लाख परिवार भी योजना के अंतर्गत लाभ ले सकेगे।
  • जे-फॉर्म किसान- 4.94 लाख जे-फॉर्म धारक किसान भी इसमें शमिल है ।
  • लघु और सीमांत किसान- पंजाब सरकार मंडी बोर्ड के तहत 2.76 लाख लघु और सीमांत किसान
  • पत्रकार- 4700 मान्यता प्राप्त और पीला कार्डधारक पत्रकार PUNMEDIA,

Eligibility for Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab

  • आवेदक पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए
  • नागरिक उपरोक्त श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक को गरीबी रेखा श्रेणी से नीचे होना चाहिए।
  • नागरिक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।

Sarbat Sehat Bima yojana Punjab Hospital List (बीमा योजना में शामिल हस्पतालो की सूचि)

  • योजना में शामिल हॉस्पिटल आप वेबसाइट shapunjab.in  पर जा कर देख सकते है। इस योजना में 484 प्राइवेट और 207  सरकारी अस्पताल शामिल है
  • किसी भी अस्पताल में कार्ड के साथ योजना में शामिल बीमारी का इलाज करवा सकते है। 

प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट

  • यदि आप Sarbat Sehat Bima Yojana में शामिल प्राइवेट हस्पताल देखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक कर हॉस्पिटल की लिस्ट देख सकते है।
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहाँ आपको District और Speciality का चयन करना होगा और search का बटन प्रेस करना होगा।

Government हॉस्पिटल लिस्ट

योजना में शामिल govt हस्पताल देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे और District और Speciality का चयन कर सर्च का बटन प्रेस करे आपके सामने उस शहर के सरकारी हस्पताल की लिस्ट आ जाएगी।

Sarbat Sehat Bima yojana Helpline Details

यदि आप सरबत सेहत बीमा में कोई सहायता लेना चाहते है तो आप मेल या फ़ोन से सहायता प्राप्त कर सकते है।

E -Mail ID 

किसी सहायता के लिए आप info@shapunjab.in पर मेल कर सहायता ले सकते हैअधिकारी द्वारा आपको मेल का जवाब दिया जायेगा।

हेल्पलाइन फ़ोन नंबर – Helpline Number

यदि आप फोन के जरिये Sarbat Sehat Bima Yojana सम्बन्धी कोई मदद चाहते है तो आप 104 or 14555 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की स्पष्टीकरण / सूचना / शिकायत के लिए संपर्क करें

एक रिपोर्ट के अनुसार Dec -2019 तक पंजाब में सरबत सेवा बीमा योजना के तहत 82,000 रोगियों पर 90 करोड़ खर्च किये जा चुके है और इस योजना के लाभों का विस्तार करने के लिए 38.55 लाख ई-कार्ड बन चुके है। 

Emergency  चिकित्सा उपचार के लिए , लाभार्थी सीधे किसी भी अस्पताल मेंजा सकता है और आगे के मार्गदर्शन के लिए आरोग्य मित्र से मिल सकता है।

Click here for other Schemes in Punjab

Frequently asked question 
Sarbat sehat bima yojana पंजाब की कौन सी सरकारी योजना है ?

इस योजना में पंजाब सरकार द्वारा उन लोग को भी स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है जो केंद्र की आयुष्मान बीमा योजना में शमिल नहीं है। ऐसे नागरिको को राज्य सरकार 5 लाख तक का सरबत सेहत बीमा प्रदान करती है।

sarbat sehat bima yojana punjab online registration कैसे करे ?

इसके लिए आवेदन करने की जरुरत नहीं है सरकार E -कार्ड SECC 2011 डेटा के अनुसार नागरिको को कार्ड प्रदान करेगी आप बताई वेबसाइट पर अपनी eligibility check कर सकते है।

इस योजना में शमिल hospital list कैसे देखे ?

sarbat sehat bima yojana punjab hospital listचेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर Empaneled hospitals पर क्लिक करना होगा।

इस योजना में किसी साहयता के लिए कहा संपर्क करे ?

इसके लिए आप वेबसाइट पर contact us में दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है ।

Sarbat sehat bima yojana card कैसे बनवाये ?

इसके लिए नज़दीकी Sewa Kendra Or CSC Center पर Aadhar Card और Family Identification Document के साथ विजिट करे।

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *